हैदराबाद: 'जाट' की सफलता के बाद बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट के लिए तैयार हैं. रणदीप ने 'ऑपरेशन खुकरी' के आधिकारिक फिल्म अधिकार हासिल कर लिए हैं. वह वास्तविक घटनाओं पर आधारित वॉर ड्रामा में मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.
रणदीप हुड्डा 'ऑपरेशन खुकरी' नाम के एक मिलिट्री ड्रामा में नजर आएंगे. मीडिय रिपोर्ट के अनुसार, रणदीप हुड्डा ने मेजर जनरल राजपाल पुनिया और दामिनी पुनिया की 'ऑपरेशन खुकरी: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ द इंडियन आर्मीज ब्रेवेस्ट पीसकीपिंग मिशन अब्रॉड' का आधिकारिक फिल्म अधिकार हासिल कर लिया है. यह एक वॉर ड्रामा है, जिसमें विदेशी धरती पर भारतीय सेना के सबसे साहसिक अभियानों में से एक की कहानी बताई गई है.
साल 2000 में सेट की गई 'ऑपरेशन खुकरी' 233 भारतीय सैनिकों की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिन्हें पश्चिमी अफ्रीका के सिएरा लियोन में विद्रोहियों ने बंधक बना लिया था. 75 दिनों तक बिना भोजन, पानी या बैकअप के भारतीय जवान दुश्मन के इलाके में फंसे रहे.
रणदीप हुड्डा मेजर जनरल राज पाल पुनिया की भूमिका निभाएंगे, जो उस समय एक युवा कंपनी कमांडर थे और घेराबंदी से अपने लोगों को बचाने के लिए बहादुर जवाबी हमले का नेतृत्व करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
एक मीडिया से बातचीत करते हुए रणदीप ने 'ऑपरेशन खुकरी: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ द इंडियन आर्मीज ब्रेवेस्ट पीसकीपिंग मिशन अब्रॉड'के बारे बताया है. रणदीप ने कहा, 'ऑपरेशन खुकरी एक ऐसी कहानी है जिसने मुझे अंदर से प्रभावित किया है. न केवल बंदूकों और गौरव को लेकर ही नहीं, बल्कि बलिदान, भाईचारे और साहस ने भी मुझे प्रभावित किया है.मेजर जनरल पुनिया का किरदार निभाना सम्मान और बड़ी जिम्मेदारी दोनों है.'
रणदीप हुड्डा ने 2001 में 'मानसून वेडिंग' से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था. इस फिल्म के उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. गैंगस्टर फिल्म 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' (2010) से उनका करियर बदल गया. उन्होंने 'साहेब, बीवी और गैंगस्टर' (2011), 'जन्नत 2' (2012), 'जिस्म 2' (2012), 'कॉकटेल' (2012), 'हीरोइन' (2012) और 'जाट' (2025) जैसी हिट फिल्मों में अहम भूमिकाओं से लोगों का दिल जाता है.