हैदराबाद : शाहरुख खान और करण जौहर लंबे अरसे बाद फिल्म आईफा अवार्ड को होस्ट करने जा रहे हैं. शाहरुख और करण इस बार आईफा अवार्ड्स 14वें एडिशन को होस्ट करेंगे. आईफा अवार्ड्स 2024 मौजूदा महीने में शुरू होने जा रहा है. इससे पहले बीती रात मुंबई में आईफा अवार्ड्स को लेकर एक इवेंट हुआ. आईफा अवार्ड्स इवेंट में शाहरुख खान, करण जौहर और कई स्टार्स वह स्पॉन्सर्स पहुंचे थे. इस दौरान शाहरुख खान और करण जौहर ने कई सारें बाती कीं. वहीं, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर राणा दग्गुबती ने स्टेज पर शाहरुख और करण जौहर के पैर छूकर उन्हें बड़ा सम्मान दिया. अब राणा के इस जेस्चर पर उनके फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.
राणा दग्गुबती ने छुए शाहरुख-करण के पैर
आईफा अवार्ड्स इवेंट की तैयारी वाले इवेंट में जब शाहरुख और करण जौहर ने राणा को स्टेज पर बुलाया तो सबसे पहले उन्होंने शाहरुख और करण के झुककर पैर छुए. इस पर शाहरुख और करण ने राणा को बड़े भाईयों की तरह आशीर्वाद दिया है. वहीं, राणा ने भी कहा है वह फुली साउथ पर्सन हैं. बता दें, साउथ सिनेमा में एक-दूसरे के आदर-भाव का बहुत ख्याल रखा जाता है.
उम्र से बडे़ संस्कार- फैंस
सोशल मीडिया पर आईफा अवार्ड्स के इवेंट से आए इस वीडियो ने धूम मचा दी है. शाहरुख और करण जैसे फिल्म इंडस्ट्री के सीनियर कलाकारों के पैर छूने पर राणा के फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक ने लिखा है, इनके उम्र से बड़े संस्कार हैं'. एक फैन लिखा है, साउथ स्टार किसी के सम्मान में कमी नहीं छोड़ते हैं'. एक यूजर ने लिखा है, बॉलीवुड वालों को साउथ स्टार्स से संस्कार सीखने की जरुरत है.
कब होगा आईफा का आयोजन?
14वें आईफा अवार्ड्स 2024 का आयोजन तीन दिन (27 से 29 सितंबर) तक चलेगा. पहले दिन आईफा 2024 उत्सवम का आयोजन होगा, जिसमें चार साउथ फिल्म इंडस्ड्री का जश्न चलेगा. दूसरे दिन आईफा अवार्ड्स 2024 का नाइट अवार्ड्स समारोह होगा. वहीं, तीसरे और आखिरी दिन 29 सितंबर को म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए आईफा अवार्ड्स 2024 रॉक्स का आयोजन होगा. आईफा अवार्ड्स 2024 अबू धाबी में होगा.
ये भी पढे़ं : |