ETV Bharat / entertainment

'रामायण' बनेगी इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म?, 800 करोड़ से पार जा रहा मेकिंग बजट - Ramayana Budget

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 13, 2024, 6:16 PM IST

Updated : May 14, 2024, 9:16 AM IST

Ramayana Making Budget : रणबीर कपूर और साई पल्लवी स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म रामायण इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म बनने जा रही है. जानिए कैसे?

Ranbir Kapoor
रणबीर कपूर (IANS- IMAGE)

हैदराबाद : रणबीर कपूर और साई पल्लवी स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म रामायण पर चर्चा तेज है. रणबीर और साई के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. दंगल और छिछोरे जैसी शानदार फिल्में डायरेक्ट कर चुके नितेश तिवारी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है. फिल्म पर लंबे समय से काम चल रहा है. हाल ही में फिल्म से रणबीर कपूर, साई पल्लवी, अरुण गोविल और लारा दत्ता का लुक लीक हुआ था. इसके बाद से फिल्म को लेकर कंफर्म हो गया है कि फिल्म शुरू हो चुकी है. अब फिल्म रामायण के मेकिंग बजट को लेकर बड़ा अपडेट आया है.

800 करोड़ से ज्यादा होगा बजट ?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रामायण तीन पार्ट में बनने जा रही है. वहीं, कहा जा रहा है कि रामायण के पहले पार्ट का ही मेकिंग बजट 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का है. अगर ऐसा हुआ तो रामायण इंडियन सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़े बजट की फिल्म बन जाएगी. साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष इंडियन सिनेमा की सबसे बड़े बजट की फिल्म है, जिसने बनाने में 700 करोड़ (88 मिलियन डॉलर) का खर्च आया था. वहीं, रामायण का कथित बजट 100 मिलियन डॉलर यानि 835 करोड़ का बजट बताया जा रहा है.

रिपोर्ट्स की मानें तो रामायण के मेकर्स इसे बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. मेकर्स का कहना है कि ना सिर्फ एक फिल्म है, बल्कि लोगों की भावनाओं से जुड़ा आस्था का विषय है. इसलिए वो फिल्म 'रामायण' के लिए दिन रात एक करने में लगे हैं.

600 दिनों में पूरा होगा पोस्ट प्रोड्क्शन काम

बता दें, रामायण के जरिए दर्शकों के शानदार विजुअल्स और वीएफएक्स का अनुभव कराने के लिए पानी की तरह पैसा बहाया जाएगा. वहीं, फिल्म को इतना तसल्ली में बनाया जा रहा है कि इसका पोस्ट प्रोड्क्शन का काम 600 दिनों में पूरा होगा.

प्रोड्यूसर में हैं ठन चुका है कलेश?

हाल ही में, फिल्म रामायण के राइट्स को लेकर फिल्म के मेकर्स के बीच ठन गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्राइमरी प्रोडक्शन हाउस अल्लू मंटेना मीडिया वेंचर्स एलएलपी प्राइम फोकस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के साथ कानूनी विवाद है. वहीं, फिल्म रामायण के को-प्रोड्यूसर केजीएफ स्टार यश भी हैं.

ये भी पढ़ें : अनाउंस से पहले ही कानूनी पचड़े में फंसी रणबीर कपूर की 'रामायण', KGF एक्टर यश करेंगे मदद? - Ramayana Lands In Legal Trouble

हैदराबाद : रणबीर कपूर और साई पल्लवी स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म रामायण पर चर्चा तेज है. रणबीर और साई के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. दंगल और छिछोरे जैसी शानदार फिल्में डायरेक्ट कर चुके नितेश तिवारी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है. फिल्म पर लंबे समय से काम चल रहा है. हाल ही में फिल्म से रणबीर कपूर, साई पल्लवी, अरुण गोविल और लारा दत्ता का लुक लीक हुआ था. इसके बाद से फिल्म को लेकर कंफर्म हो गया है कि फिल्म शुरू हो चुकी है. अब फिल्म रामायण के मेकिंग बजट को लेकर बड़ा अपडेट आया है.

800 करोड़ से ज्यादा होगा बजट ?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रामायण तीन पार्ट में बनने जा रही है. वहीं, कहा जा रहा है कि रामायण के पहले पार्ट का ही मेकिंग बजट 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का है. अगर ऐसा हुआ तो रामायण इंडियन सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़े बजट की फिल्म बन जाएगी. साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष इंडियन सिनेमा की सबसे बड़े बजट की फिल्म है, जिसने बनाने में 700 करोड़ (88 मिलियन डॉलर) का खर्च आया था. वहीं, रामायण का कथित बजट 100 मिलियन डॉलर यानि 835 करोड़ का बजट बताया जा रहा है.

रिपोर्ट्स की मानें तो रामायण के मेकर्स इसे बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. मेकर्स का कहना है कि ना सिर्फ एक फिल्म है, बल्कि लोगों की भावनाओं से जुड़ा आस्था का विषय है. इसलिए वो फिल्म 'रामायण' के लिए दिन रात एक करने में लगे हैं.

600 दिनों में पूरा होगा पोस्ट प्रोड्क्शन काम

बता दें, रामायण के जरिए दर्शकों के शानदार विजुअल्स और वीएफएक्स का अनुभव कराने के लिए पानी की तरह पैसा बहाया जाएगा. वहीं, फिल्म को इतना तसल्ली में बनाया जा रहा है कि इसका पोस्ट प्रोड्क्शन का काम 600 दिनों में पूरा होगा.

प्रोड्यूसर में हैं ठन चुका है कलेश?

हाल ही में, फिल्म रामायण के राइट्स को लेकर फिल्म के मेकर्स के बीच ठन गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्राइमरी प्रोडक्शन हाउस अल्लू मंटेना मीडिया वेंचर्स एलएलपी प्राइम फोकस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के साथ कानूनी विवाद है. वहीं, फिल्म रामायण के को-प्रोड्यूसर केजीएफ स्टार यश भी हैं.

ये भी पढ़ें : अनाउंस से पहले ही कानूनी पचड़े में फंसी रणबीर कपूर की 'रामायण', KGF एक्टर यश करेंगे मदद? - Ramayana Lands In Legal Trouble
Last Updated : May 14, 2024, 9:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.