ETV Bharat / entertainment

अमिताभ बच्चन की फिल्म के रीमेक से किया बॉलीवुड डेब्यू, फ्लॉप होते ही साउथ सिनेमा में की वापसी, फिर जीता इसकी मूवी ने ऑस्कर - SOUTH ACTOR BIRTHDAY

यह साउथ फिल्म एक्टर कल अपना 40वां बर्थडे मनाने जा रहा है. इसकी फिल्म ऑस्कर भी जीत चुकी है.

SOUTH ACTOR BIRTHDAY
साउथ एक्टर बर्थडे (Screen Grab)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : March 26, 2025 at 3:28 PM IST

Updated : March 26, 2025 at 4:01 PM IST

3 Min Read

हैदराबाद: कई साउथ सुपरस्टार्स हैं, जो बॉलीवुड में नहीं चल सके, लेकिन साउथ सिनेमा में काम कर आज लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. कमल हासन, रजनीकांत, मोहनलाल, ममूटी, विजय थलापति, अजित कुमार, सूर्या, महेश बाबू, अल्लू अर्जुन और राम चरण साउथ सिनेमा के स्टार्स हैं, जो अपनी-अपनी भाषा की फिल्मों से गदर मचा रहे हैं. अब इन स्टार्स की लगभग सभी फिल्में हिदी में भी डब हो रही हैं. इन सबके बीच एक ऐसा स्टार भी है, जिसने बॉलीवुड की एकमात्र फिल्म की और फ्लॉप होकर वापस टॉलीवुड में आ गया. इस साउथ सुपरस्टार ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की उस फिल्म के हिंदी एडेप्शन में काम किया था, जिसने बिग बी के फ्लॉप होते करियर को बचा लिया था, लेकिन जब इस साउथ सुपरस्टार ने इस फिल्म का हिंदी एडेप्शन किया तो फ्लॉप रहा.

कौन है यह सुपरस्टार?

दरअसल, बात कर रहे हैं, साउथ सुपरस्टार राम चरण की, जो 27 मार्च को 40 साल के हो रहे हैं. 27 मार्च को राम चरण अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे और अपनी नई फिल्म RC16 से फैंस को तोहफा देंगे. मौजूदा साल में रिलीज हुई फिल्म गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चली. खैर, बात करेंगे उस फिल्म की जिससे राम चरण ने बॉलीवुड में कदम रखा था. राम चरण की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म जंजीर थी, जो कि अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म जंजीर (1973) का एडेप्शन है. फिल्म जंजीर में राम चरण ने एसीपी विजय खन्ना का रोल प्ले किया था.

फिल्म में प्रियंका चोपड़ा माला के रोल में नजर आई थीं. संजय दत्त, प्रकाश राज, माही गिल, और अतुल कुलकर्णी अहम रोल में दिखे थे. यह एक एक्शन क्राइम फिल्म थी, जिसे अपूर्वा लेखिया ने डायरेक्ट किया था, जबकि अमिताभ की बच्चन की जंजीर को प्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया था. राम चरण की जंजीर का बजट 60 करोड़ रुपये था और फिल्म ने भारत में 19.47 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 23.49 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वही, अमिताभ बच्चन की फिल्म जंजीर का बजट 90 लाख रुपये थे और फिल्म ने 17 करोड़ रुपये कमाए थे. इस फिल्म से अमिताभ बच्चन रातों-रात स्टार बन गए थे.

बता दें, फिल्म जंजीर को देव आनंद, राजेश खन्ना, राजकुमार, धर्मेंद्र और मुमताज ने ठुकरा दिया था. वहीं, अमिताभ बच्चन बैक-टू-बैक फिल्मों से परेशान थे और फिर सलीम-जावेद की जोड़ी ने प्रकाश मेहरा को उस वक्त न्यूकमर अमिताभ बच्चन का नाम सुझाया. अमिताभ ने हां किया और इस फिल्म से रातों-रात सुपरस्टार बन गए. जंजीर अमिताभ के फिल्मी करियर में मील का पत्थर साबित हुई.

राम चरण की फिल्म आरआरआर (2022) एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है, जिसके एक गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर जीता था.

ये भी पढे़ं :

'RC16' में दमदार मसल्स में दिखने के लिए राम चरण ने थामा इस पॉपुलर जिम ट्रेनर का हाथ, कभी रणबीर कपूर को दी थी ट्रेनिंग - Ram Charan on RC16 - RAM CHARAN ON RC16

हैदराबाद: कई साउथ सुपरस्टार्स हैं, जो बॉलीवुड में नहीं चल सके, लेकिन साउथ सिनेमा में काम कर आज लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. कमल हासन, रजनीकांत, मोहनलाल, ममूटी, विजय थलापति, अजित कुमार, सूर्या, महेश बाबू, अल्लू अर्जुन और राम चरण साउथ सिनेमा के स्टार्स हैं, जो अपनी-अपनी भाषा की फिल्मों से गदर मचा रहे हैं. अब इन स्टार्स की लगभग सभी फिल्में हिदी में भी डब हो रही हैं. इन सबके बीच एक ऐसा स्टार भी है, जिसने बॉलीवुड की एकमात्र फिल्म की और फ्लॉप होकर वापस टॉलीवुड में आ गया. इस साउथ सुपरस्टार ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की उस फिल्म के हिंदी एडेप्शन में काम किया था, जिसने बिग बी के फ्लॉप होते करियर को बचा लिया था, लेकिन जब इस साउथ सुपरस्टार ने इस फिल्म का हिंदी एडेप्शन किया तो फ्लॉप रहा.

कौन है यह सुपरस्टार?

दरअसल, बात कर रहे हैं, साउथ सुपरस्टार राम चरण की, जो 27 मार्च को 40 साल के हो रहे हैं. 27 मार्च को राम चरण अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे और अपनी नई फिल्म RC16 से फैंस को तोहफा देंगे. मौजूदा साल में रिलीज हुई फिल्म गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चली. खैर, बात करेंगे उस फिल्म की जिससे राम चरण ने बॉलीवुड में कदम रखा था. राम चरण की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म जंजीर थी, जो कि अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म जंजीर (1973) का एडेप्शन है. फिल्म जंजीर में राम चरण ने एसीपी विजय खन्ना का रोल प्ले किया था.

फिल्म में प्रियंका चोपड़ा माला के रोल में नजर आई थीं. संजय दत्त, प्रकाश राज, माही गिल, और अतुल कुलकर्णी अहम रोल में दिखे थे. यह एक एक्शन क्राइम फिल्म थी, जिसे अपूर्वा लेखिया ने डायरेक्ट किया था, जबकि अमिताभ की बच्चन की जंजीर को प्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया था. राम चरण की जंजीर का बजट 60 करोड़ रुपये था और फिल्म ने भारत में 19.47 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 23.49 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वही, अमिताभ बच्चन की फिल्म जंजीर का बजट 90 लाख रुपये थे और फिल्म ने 17 करोड़ रुपये कमाए थे. इस फिल्म से अमिताभ बच्चन रातों-रात स्टार बन गए थे.

बता दें, फिल्म जंजीर को देव आनंद, राजेश खन्ना, राजकुमार, धर्मेंद्र और मुमताज ने ठुकरा दिया था. वहीं, अमिताभ बच्चन बैक-टू-बैक फिल्मों से परेशान थे और फिर सलीम-जावेद की जोड़ी ने प्रकाश मेहरा को उस वक्त न्यूकमर अमिताभ बच्चन का नाम सुझाया. अमिताभ ने हां किया और इस फिल्म से रातों-रात सुपरस्टार बन गए. जंजीर अमिताभ के फिल्मी करियर में मील का पत्थर साबित हुई.

राम चरण की फिल्म आरआरआर (2022) एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है, जिसके एक गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर जीता था.

ये भी पढे़ं :

'RC16' में दमदार मसल्स में दिखने के लिए राम चरण ने थामा इस पॉपुलर जिम ट्रेनर का हाथ, कभी रणबीर कपूर को दी थी ट्रेनिंग - Ram Charan on RC16 - RAM CHARAN ON RC16

Last Updated : March 26, 2025 at 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.