हैदराबाद: अजय देवगन की फिल्म रेड का सीक्वल इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित बॉलीवुड फिल्मों में से एक है. मेकर्स अजय देवगन-रितेश देशमुख स्टारर फिल्म को 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला किया है. रिलीज से लगभग 1 महीने पहले मेकर्स ने 'रेड 2' का टीजर जारी किया है, जो काफी दमदार है. टीजर ने फिल्म को लेकर फैंस की उत्साह बढ़ा दी है.
शुक्रवार 28 मार्च को टी-सीरीज ने 'रेड 2' का टीजर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर जारी किया है और कैप्शन में लिखा है, '74वीं छापेमारी, 4200 करोड़. इस बार बाजी होगी सबसे बड़ी.'
'रेड 2' का टीजर
'रेड 2' के टीजर की शुरुआत फिल्म के पहले पार्ट की झलक के साथ होती है. टीजर की शुरुआत उस सीन से होती है, जब अमय पटनायक (अजय देवगन) अपनी टीम के साथ रामेश्वर राजाजी सिंह (सौरभ शुक्ला) के घर पर रेड डालने जाता है. टीजर में राजाजी का किरदार निभा रहे सौरभ शुक्ला की भी झलक दिखाया गया है, जो जेल में बैठे अमय पटनायक को याद करता है.
टीजर में अमय पटनाय के 4200 करोड़ के साथ 74वें रेड की झलक दिखाई गई है. पटनायक का अगला यानी 75वां रेड दादा भाई, जिसकी भूमिका रितेश देशमुख निभा रहे हैं, के घर पर होता है.
रितेश देशमुख का फर्स्ट लुक
कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने फिल्म से रितेश देशमुख का फर्स्ट लुक जारी किया था, जिसे एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा है, 'कानून का मोहताज नहीं, कानून का मालिक है दादा भाई, 'रेड 2' 1 मई से आपके नजदीकी सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है.'
पोस्टर में रितेश देशमुख अपनी मुट्ठी हवा में उठाए खड़े नजर आ रहे हैं.कुर्ता-पायजामा और नेहरू जैकेट पहने बड़ी दाढ़ी में रितेश का लुक अलग नजर आ रहा है. उनकी आंखों में आग साफ झलक रही है. उनके इस लुक से यह साफ होता है कि वह फिल्म में एक पॉलिटिशन की भूमिका अदा करते नजर आएंगे.
सैकनिक्ल के मुताबिक, रेड 2 का ट्रेलर अजय देवगन के जन्मदिन पर 2 अप्रैल को जारी किया जाएगा. वहीं, रइसे सुपरस्टार सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सिकंदर' के प्रिंट के साथ बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा. 'सिकंदर' 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
'रेड 2' के बारे में
राज कुमार गुप्ता ने 'रेड 2' को डायरेक्ट किया है. जबकि, निर्माण पैनोरमा स्टूडियो और टी-सीरीज ने फिल्म को प्रोड्यूज किया है. 'रेड 2' अजय देवगन और रितेश देशमुख के बीच एक आमना-सामना है. फिल्म में रितेश खलनायक की भूमिका अदा करेंगे. इस फिल्म में वाणी कपूर, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक, अमित सियाल भी हैं.