ETV Bharat / entertainment

'महाराजा' को पछाड़ धनुष की 'रायन' बनी दूसरी सबसे कमाऊ तमिल फिल्म, 'इंडियन 2' का रिकॉर्ड भी टूटेगा - Dhanush Raayan Box Office

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 3, 2024, 5:10 PM IST

Raayan Box Office : साउथ स्टार धनुष स्टारर फिल्म रायन ने बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते में ही धमाका कर दिया है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा बड़ी तेजी से छुआ है और इसी के साथ वह साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करनी वाली दूसरी तमिल फिल्म बन गई है.

Raayan Box Office
रायन बॉक्स ऑफिस (IMAGE0- Movie Poster)

हैदराबाद : धनुष स्टारर एक्शन ड्रामा फिलम 'रायन' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का भूचाल ला रखा है. रायन बीती 26 जुलाई को रिलीज हुई थी. रायन बॉक्स ऑफिस पर शानदार एक हफ्ता पूरा कर चुकी है. आज 3 जुलाई को फिल्म अपने 9वें दिन की रिलीज में चल रही है. वहीं, रायन ने इन आठ दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी के साथ रायन साल 2024 में 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा छूने वाली तीसरी फिल्म बन गई है.

रायन बनी दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

सैकनिल्क के अनुसार, इससे पहले विजय सेतुपति की 'महाराजा' और कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 ने यह कारनामा किया था. रायन ने भारत में नेट कलेक्शन 62.97 करोड़ रुपये और 72.75 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. वहीं. फिल्म रायन महाराजा की वर्ल्डवाइड कमाई 105.69 करोड़ रु के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. रायन का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस ग्रॉस कलेक्शन 112 करोड़ रुपये हो गया है. ऐसे में रायन साल 2024 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई है.

दूसरी तरफ इंडियन 2 का ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 145.53 करोड़ रुपये का रहा है. अगर रायन बॉक्स ऑफिस पर इसी तरह कमाती रही तो वो दिन दूर नहीं जब वह साल 2024 में तमिल सिनेमा का सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी. बता दें, रायन ने 8वें दिन 3.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

साल 2024 की हाइएस्ट ग्रॉसिंग तमिल फिल्में

इंडियन 2- 147 करोड़ रुपये

रायान- 112 करोड़ रुपये

महाराजा- 107करोड़ रुपये

अरनमाई- 100.50 करोड़ रुपये

ऑस्कर लाइब्रेरी में शामिल हुई फिल्म

बीते दिन रायन के मेकर्स ने फिल्म को ऑस्कर लाइब्रेरी में शामिल होने की जानकारी दी थी. रायन का ऑस्कर लाइब्रेरी में स्क्रीनप्ले होगा. रायन को खुद धनुष ने लिखा है और डायरेक्ट किया है. रायन धनुष के फिल्मी करियर की 50वीं फिल्म है. वहीं, धनुष के डायरेक्शन में बनी दूसरी फिल्म है. फिल्म में धनुष के साथ एस जे सूर्या, प्रकाश राज, सेल्वाराघवन, संदीप किशन, और वारालक्ष्मी अहम रोल में हैं. फिल्म में ए आर रहमान का म्यूजिक है.

ये भी पढे़ं : ऑस्कर लाइब्रेरी पहुंची धनुष की फिल्म 'रायन', ये 15 इंडियन फिल्में पहली ही कर चुकी हैं कारनामा - Raayan Oscar library


हैदराबाद : धनुष स्टारर एक्शन ड्रामा फिलम 'रायन' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का भूचाल ला रखा है. रायन बीती 26 जुलाई को रिलीज हुई थी. रायन बॉक्स ऑफिस पर शानदार एक हफ्ता पूरा कर चुकी है. आज 3 जुलाई को फिल्म अपने 9वें दिन की रिलीज में चल रही है. वहीं, रायन ने इन आठ दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी के साथ रायन साल 2024 में 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा छूने वाली तीसरी फिल्म बन गई है.

रायन बनी दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

सैकनिल्क के अनुसार, इससे पहले विजय सेतुपति की 'महाराजा' और कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 ने यह कारनामा किया था. रायन ने भारत में नेट कलेक्शन 62.97 करोड़ रुपये और 72.75 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. वहीं. फिल्म रायन महाराजा की वर्ल्डवाइड कमाई 105.69 करोड़ रु के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. रायन का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस ग्रॉस कलेक्शन 112 करोड़ रुपये हो गया है. ऐसे में रायन साल 2024 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई है.

दूसरी तरफ इंडियन 2 का ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 145.53 करोड़ रुपये का रहा है. अगर रायन बॉक्स ऑफिस पर इसी तरह कमाती रही तो वो दिन दूर नहीं जब वह साल 2024 में तमिल सिनेमा का सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी. बता दें, रायन ने 8वें दिन 3.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

साल 2024 की हाइएस्ट ग्रॉसिंग तमिल फिल्में

इंडियन 2- 147 करोड़ रुपये

रायान- 112 करोड़ रुपये

महाराजा- 107करोड़ रुपये

अरनमाई- 100.50 करोड़ रुपये

ऑस्कर लाइब्रेरी में शामिल हुई फिल्म

बीते दिन रायन के मेकर्स ने फिल्म को ऑस्कर लाइब्रेरी में शामिल होने की जानकारी दी थी. रायन का ऑस्कर लाइब्रेरी में स्क्रीनप्ले होगा. रायन को खुद धनुष ने लिखा है और डायरेक्ट किया है. रायन धनुष के फिल्मी करियर की 50वीं फिल्म है. वहीं, धनुष के डायरेक्शन में बनी दूसरी फिल्म है. फिल्म में धनुष के साथ एस जे सूर्या, प्रकाश राज, सेल्वाराघवन, संदीप किशन, और वारालक्ष्मी अहम रोल में हैं. फिल्म में ए आर रहमान का म्यूजिक है.

ये भी पढे़ं : ऑस्कर लाइब्रेरी पहुंची धनुष की फिल्म 'रायन', ये 15 इंडियन फिल्में पहली ही कर चुकी हैं कारनामा - Raayan Oscar library


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.