अमृतसर: अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर 'केसरी 2' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है और फिल्म की टीम जबरदस्त प्रमोशन में लगी हुई है. अब हाल ही में अक्षय कुमार, आर माधवन समेत फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले कलाकार अमृतसर पहुंचे जहां उन्होंने गोल्डन टेंपल में मत्था टेका. जिसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म की टीम ने कई सवालों के जवाब दिए. आर माधवन फिल्म में नेगेटिव रोल प्ले कर रहे हैं जिसके बारे में उन्होंने यहां तक कह डाला कि यह रोल प्ले करने के बाद उन्हें अपने आप से घिन होने लगी थी.
आर माधवन ने क्यों कही ये बात
कॉन्फ्रेंस में आर माधवन से सवाल पूछा गया कि जब 'केसरी 2' की तैयारी चल रही थी इसमें आपको सबसे दिलचस्प बात क्या लगी. इस पर माधवन ने जवाब दिया, 'मुझे सबसे दिलचस्प बात यह लगी कि लीड किरदार का नाम शंकर नायर है जो अक्षय सर कर रहे हैं जो साउथ के थे और मैं एक साउथ इंडियन होकर नॉर्थ का एक कैरेक्टर प्ले कर रहा हूं. मुझे अपने कैरेक्टर के थ्रू ये समझाने का मौका मिला कि भारतीय भी कभी-कभी ऐसी गलतियां कर जाते हैं अपने स्वार्थ की वजह से. सिर्फ दुश्मन बाहर नहीं होते हमारे अंदर भी एक दुश्मन बैठा हुआ होता है. तो इस कैरेक्टर को निभाते हुए मुझे अपने आप से घिन भी हुई. लेकिन गर्व है कि मैं ऐसी फिल्म का हिस्सा बना, फिल्म का नतीजा जो भी मुझे खुशी है कि मैं इसका हिस्सा हूं'.
अक्षय कुमार को दिया श्रेय
माधवन ने कहा कि एक एक्टर के होने के नाते इस तरह के कैरेक्टर करने का मौका हमें बहुत कम मिलता है. इसीलिए मैं अक्षय सर का धन्यवाद करना चाहूंगा क्योंकि एक सुपरस्टार होते हुए जब वे ऐसे कैरेक्टर प्ले करने के लिए हामी भरते हैं तो ये सबके लिए एक प्रेरणा की तरह है. क्योंकि हममें से कई लोग शंकर नायर को नहीं जानते इसीलिए अक्षय सरकार को थैंक्यू कि उन्होंने मुझे भी इस फिल्म का हिस्सा बनाया.
शंकर नायर के पोते भी थे मौजूद
दिलचस्प बात है कि इस कॉन्फ्रेंस में एडवोकेट शंकर नायर के पोते भी मौजूद थे. उन्होंने इस मौके पर इनवाइट करने के लिए फिल्म मेकर्स का धन्यवाद दिया और कहा कि ये फिल्म वाकई कमाल की लग रही है और सबने इसमें बेहतरीन काम किया है. फिल्म की कहानी सी. शंकरन नायर पर है जो एक वकील और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष थे. उन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीछे की सच्चाई उजागर कर इसके लिए लड़ाई लड़ी थी.
'केसरी: चैप्टर 2' को करण सिंह त्यागी ने किया है और इसमें अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे ने लीड रोल प्ले किया है.