मुंबई : वर्ल्ड चैंपियन रह चुके भाला फैंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में इस बार सिल्वर जीता है. वहीं, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ओलंपिक के इतिहास का सबसे दूरी (92.97 मीटर) भाला फेंककर इतिहास रच दिया है और पाकिस्तान की झोली में पहला गोल्ड डाला है. इधर, नीरज चोपड़ा ने पिछले ओलंपिक में अरशद को हराकर गोल्ड जीता था. वहीं, इस बार नीरज के खाते में सिल्वर मेडल आया और इससे पूरे देश में मेडल आने की खुशी है. वहीं, पूरा देश नीरज चोपड़ा को बधाई दे रहा है. इसमें बॉलीवुड स्टार्स के नाम भी शामिल हैं.
आर माधवन
इंडियन सिनेमा के शानदार एक्टर आ माधवन ने नीरज चोपड़ा के सिल्वर जीतने पर बधाई देते हुए लिखा है, क्या शानदार मैच रहा, ओलंपिक रिकॉर्ड के लिए अरशद नदीम को बधाई, नीरज चोपड़ा आपने सिल्वर जीता आपको ज्यादा बधाई.
विक्की कौशल
हुस्न तेरा तौबा-तौबा से देशभर में चर्चित हो रहे बैड न्यूज एक्टर विक्की कौशल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर नीरज की तस्वीर शेयर कर लिखा है, इस सीजन की सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस, आपने हमेशा हमें प्राउड फील कराया है.
मलाइका अरोड़ा
फैशन और फिटनेस दीवा मलाइका अरोड़ा ने नीरज चोपड़ा के लिए लिखा है, मेरे भारत के लिए कितना गर्व भरा पल है, लाइव देखने की साक्षी बनी,
रकुल प्रीत सिंह
एक्ट्रेस ने लिखा है, वाओ... नीरज, आपने यह दोबारा कर दिखाया, दूसरा ओलंपिक मेडल जीतने पर बधाई, इंडिया गर्व से झूम रहा है.
Immensely proud of #NeerajChopra and #IndianHockeyTeam for winning #parisolympics2024 #Silver and #Bronze Respectively 🥈🥉🇮🇳🇮🇳🇮🇳
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) August 8, 2024
Golden Man Neeraj, you are the pride of our nation to have kept the Tiranga Flying high pic.twitter.com/yElHhbqiIj
सनी देओल
बॉलीवुड के 'तारा सिंह' ने लिखा है, इंडियन हॉकी टीम और नीरज चोपड़ा पर गर्व है. बता दें, नीरज ने पेरिस ओलंपिक में सिल्वर तो टीम इंडिया हॉकी ने ब्रोन्ज मेडल जीता है.
करीना कपूर खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और विक्की कौशल समेत कई स्टार्स ने पेरिस ओलंपिक में टीम इंडिया के ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर खुशी जाहिर की है.
ये भी पढे़ं :
|