मुंबई: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे खूबसूरत कपल में से एक हैं. वे लगातार एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं और अपने बिजी शेड्यूल के बीच डेट नाइट्स और घूमने-फिरने के लिए टाइम निकाल ही लेते हैं. हाल ही में, यह कपल विंबलडन फाइनल 2024 में शामिल हुआ, जो 14 जुलाई, 2024 को नोवाक जोकोविच और कार्लोस अल्काराज के बीच खेला गया. इसमें अल्काराज की जीत हुई. परिणीति ने अपने सोशल मीडिया पर इस इवेंट की एक झलक शेयर की.
राघव संग परिणीति ने बिताया अपना बेस्ट वीकेंड
परिणीति चोपड़ा ने पति राघव चड्ढा संग अपना बेस्ट वीकेंड बिताया. उन्होंने विंबलडन वीकेंड की कई तस्वीरें शेयर कीं जो मस्ती और प्यार से भरी हुई है. पहली तस्वीर में परिणीति और राघव स्टैंड में शानदार पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. चोपड़ा ने व्हाईट क्रेप ड्रेस पहनी जबकि चड्ढा सूट में क्लासी लग रहे हैं. दूसरी तस्वीर में वे सेंटर कोर्ट के बाहर पोज देते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने स्ट्रॉबेरी और क्रीम का लुत्फ भी उठाया. परिणीति ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- विंबलडन फाइनल, स्ट्रॉबेरी और क्रीम, और मेरा प्यार... सबसे बेहतरीन वीकेंड! बधाई हो कार्लोस अल्काराज.
परिणीति और राघव ने लंबे समय तक रिलेशन में रहने के बाद 24 सितंबर 2023 को शादी के बंधन में बंधे. शुरुआत में परिणीति को नहीं पता था कि चड्ढा क्या करते हैं. कुछ टाइम बाद उन्हें पता चला कि राघव कौन हैं और क्या काम करते हैं. एक इंटरव्यू में परिणीति ने बताया था कि उन्हें कुछ ही दिनों में एहसास हो गया था कि दोनों को शादी कर लेनी चाहिए.