ETV Bharat / entertainment

'हेरा फेरी 3' में परेश रावल की वापसी?, एक्टर के पोस्ट से खिले फैंस के चेहरे, बोले- काश ऐसा ही हो - PARESH RAWAL

परेश रावल ने अपने फैंस को अपने नए एक्स पोस्ट से बड़ी गुडन्यूज दी है.

Paresh Rawal in Hera Pheri 3
'हेरा फेरी 3' में परेश रावल की वापसी? (Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : June 9, 2025 at 4:16 PM IST

2 Min Read

हैदराबाद: हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक कॉमेडी फिल्म 'हेरा-फेरी' के तीसरे भाग को लेकर बहुत भागम-भाग हो रही है. हाल ही में सुनने में आया था कि हेरा-फेरी 3 में राजू और श्याम तो होंगे लेकिन बाबूराव गणपत राव आप्टे नहीं बाबू भैया नहीं होंगे. इस खबर के फैलने के बाद परेश रावल के फैंस खूब परेशान हैं और उनका कहना है कि बाबू भैया के बिना हेरा फेरी 3 की कल्पना नहीं की जा सकती है. सोशल मीडिया पर परेश रावल के कई चाहने वाले हैं और अब एक्टर ने इस पर खुद अपना रिएक्शन दिया है.

दरअसल, परेश रावल ने अपन एक्स हैंडल पर फैन का पोस्ट साझा किया है, जिसमें लिखा है, सर प्लीज हेरा फेरी के बारे में एक बार फिर सोच लीजिए, आप इस फिल्म के हीरो हैं'. इस पर एक्टर ने लिखा है. नहीं , हेरा फेरी 3 में तीन हीरो हैं और अपने इस कमेंट के साथ रेड हार्ट इमोजी पोस्ट किये हैं. अब परेश रावल के इस पोस्ट से उनके फैंस कन्फ्यूज हो गये हैं कि वह फिल्म में होंगे या नहीं. अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी क्या उन्हें अगले पार्ट में हंसाएगी या नहीं?

इस पर एक फैन ने लिखा है, बाबू भैया हेरा फेरी 3 में जनता की डिमांड पर ही काम कर लो, हम लोगों ने इतना प्यार दिया है, हमारी भी सुन लो'. दूसरा फैन लिखता है, अगर यह एक पब्लिसिटी स्टंट हुआ तो बहुत पड़ने वाली है. तीसरा लिखता है, काश यह पीआर स्टंट निकले, कम से कम बाबू भैया तो फिल्म में देखने को मिलेंगे'. गौरतलब है कि परेश रावल ने हेरा फेरी 3 का प्रोमो भी शूट कर चुके थे. वहीं, जब उनके फिल्म छोड़ने की बात सामने आई तो अक्षय कुमार परेशान हो गये थे और 25 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा था.

ये भी पढे़ं :

परेश रावल बर्थडे: 70 की उम्र में 240 फिल्में, अक्षय कुमार के साथ 35 सालों तक किया काम, हिट जोड़ी संग दे चुकी है इतने सुपरहिट - PARESH RAWAL TURNS 70

हैदराबाद: हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक कॉमेडी फिल्म 'हेरा-फेरी' के तीसरे भाग को लेकर बहुत भागम-भाग हो रही है. हाल ही में सुनने में आया था कि हेरा-फेरी 3 में राजू और श्याम तो होंगे लेकिन बाबूराव गणपत राव आप्टे नहीं बाबू भैया नहीं होंगे. इस खबर के फैलने के बाद परेश रावल के फैंस खूब परेशान हैं और उनका कहना है कि बाबू भैया के बिना हेरा फेरी 3 की कल्पना नहीं की जा सकती है. सोशल मीडिया पर परेश रावल के कई चाहने वाले हैं और अब एक्टर ने इस पर खुद अपना रिएक्शन दिया है.

दरअसल, परेश रावल ने अपन एक्स हैंडल पर फैन का पोस्ट साझा किया है, जिसमें लिखा है, सर प्लीज हेरा फेरी के बारे में एक बार फिर सोच लीजिए, आप इस फिल्म के हीरो हैं'. इस पर एक्टर ने लिखा है. नहीं , हेरा फेरी 3 में तीन हीरो हैं और अपने इस कमेंट के साथ रेड हार्ट इमोजी पोस्ट किये हैं. अब परेश रावल के इस पोस्ट से उनके फैंस कन्फ्यूज हो गये हैं कि वह फिल्म में होंगे या नहीं. अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी क्या उन्हें अगले पार्ट में हंसाएगी या नहीं?

इस पर एक फैन ने लिखा है, बाबू भैया हेरा फेरी 3 में जनता की डिमांड पर ही काम कर लो, हम लोगों ने इतना प्यार दिया है, हमारी भी सुन लो'. दूसरा फैन लिखता है, अगर यह एक पब्लिसिटी स्टंट हुआ तो बहुत पड़ने वाली है. तीसरा लिखता है, काश यह पीआर स्टंट निकले, कम से कम बाबू भैया तो फिल्म में देखने को मिलेंगे'. गौरतलब है कि परेश रावल ने हेरा फेरी 3 का प्रोमो भी शूट कर चुके थे. वहीं, जब उनके फिल्म छोड़ने की बात सामने आई तो अक्षय कुमार परेशान हो गये थे और 25 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा था.

ये भी पढे़ं :

परेश रावल बर्थडे: 70 की उम्र में 240 फिल्में, अक्षय कुमार के साथ 35 सालों तक किया काम, हिट जोड़ी संग दे चुकी है इतने सुपरहिट - PARESH RAWAL TURNS 70

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.