ETV Bharat / entertainment

'पंचायत' सीजन 4 का ट्रेलर आउट, देखें फुलेरा गांव कैसे बना चुनावी अखाड़ा, सामने आई नई रिलीज डेट - PANCHAYAT SEASON 4

पंचायत सीजन 4 भारत समेत दुनियाभर के 240 से ज़्यादा देशों और क्षेत्रों में इस दिन से स्ट्रीम होगा.

panchayat season 4 trailer
'पंचायत' सीजन 4 का ट्रेलर आउट (Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : June 11, 2025 at 12:58 PM IST

Updated : June 11, 2025 at 2:55 PM IST

5 Min Read

मुंबई: पंचायत सीज़न 4 को द वायरल फीवर ने प्रोड्यूस किया है. इसे दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने मिलकर बनाया है, लिखा है चंदन कुमार ने और दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने डायरेक्शन संभाला है. एक खास इंटरऐक्टिव वेबसाइट पर हुए अनोखे वोटिंग मुकाबले में 6.5 मिलियन से ज़्यादा फैंस ने टीम मंजू देवी या टीम क्रांति देवी को सपोर्ट किया और इसी जोश की वजह से नए सीजन की रिलीज डेट पहले कर दी गई. अब पंचायत सीजन 4 भारत समेत दुनियाभर के 240 से ज़्यादा देशों और क्षेत्रों में 24 जून से सिर्फ़ प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा.

'पंचायत सीजन 4' का जबरदस्त और मजेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इसके साथ ही फैंस को एक और तोहफा मिला है, शो अब पहले से जल्दी, यानी 24 जून से स्ट्रीम होगा. 'पंचायत' को प्रोड्यूस किया है द वायरल फीवर (TVF) ने. इस सीजन को दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने मिलकर बनाया है, स्क्रिप्ट लिखी है चंदन कुमार ने, और दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने डायरेक्शन संभाला है.

फुलेरा नाम के काल्पनिक गांव में सेट ‘पंचायत’ का नया सीजन एक बार फिर छोटे शहर की हलचल, भावनाएं और ह्यूमर से भरपूर किस्सों से भरा होगा. इस बार नई चुनौतियों के साथ-साथ पुराने और प्यारे चेहरे फिर लौटेंगे और उनके साथ ढेर सारे मजेदार ट्विस्ट भी. शो में एक बार फिर नजर आएंगे जीतेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा जैसे शानदार कलाकार.

‘पंचायत’ के नए सीज़न का ट्रेलर दिखाता है कि कैसे फुलेरा गांव इस बार चुनावी घमासान का मैदान बनने वाला है, जहां आमने-सामने हैं मंजू देवी और क्रांति देवी. रैली के गीत, बड़े-बड़े वादे और ज़बरदस्त प्रचार के साथ पूरा गांव जैसे किसी मेले में बदल गया है. दोनों टीमें एक-दूसरे को पछाड़ने की होड़ में जुटी हैं, और इसी चक्कर में शुरू होता है असली खेल जैसे एक-दूसरे के ऊपर तंज कसना, छुपे इशारों में सवाल उठाना और चुपचाप चालें चलना. गांव की गलियों में गूंजते देसी गानों और जोश से भरे नारों के बीच ये ट्रेलर वादा करता है एक फुल ऑन देसी झगड़ा, जिसमें होगा मज़ा, ड्रामा और वो सारा तड़का जो फुलेरा की राजनीति को दिलचस्प बना देता है। देखिए 'पंचायत सीजन 4' 24 जून से सिर्फ प्राइम वीडियो पर.

‘पंचायत सीजन 4’ के लॉन्च से पहले फैंस ने इस बार सिर्फ इंतजार नहीं किया, बल्कि रिलीज डेट तय करने में भी बड़ी भूमिका निभाई. साइट पप बनाए गए खास इंटरएक्टिव प्लेटफॉर्म पर फैंस ने टीम मंजू देवी और टीम क्रांति देवी के लिए ज़ोरदार वोटिंग की. कुल 65 लाख वोट डाले गए और हर एक वोट लाइव मीटर को रिलीज़ की तरफ और करीब लाता गया. ये वर्चुअल मुकाबला धीरे-धीरे फैंस के लिए एक जश्न में बदल गया और उनके ज़बरदस्त जोश और प्यार को देखते हुए ‘पंचायत सीजन 4’ की रिलीज़ डेट पहले कर दी गई.

चंदन कुमार, ‘पंचायत सीजन 4’ के क्रिएटर और राइटर ने कहा, 'पंचायत’ लिखना मेरे लिए खुद को समझने और हर चीज़ के लिए शुक्रगुज़ार होने का एक सफर रहा है. इस शो की सबसे खास बात यही है कि हर सीजन पहले वाले से नेचुरली जुड़ता है, लेकिन साथ ही आगे की कहानी के लिए भी रास्ता खुला छोड़ता है. हमारा हमेशा यही मकसद रहता है कि कहानी को ताज़ा बनाए रखें. नए किरदार और नए समीकरण लाएं, लेकिन साथ ही फुलेरा की भावनात्मक रफ़्तार से भी जुड़ाव बना रहे।सीजन 4 के साथ ‘पंचायत’ की दुनिया और गहराई से सामने आती है, चाहे वो कहानी की सादगी हो या किरदारों के बदलते रिश्ते.

नीना गुप्ता, जो मंजू देवी का किरदार निभा रही हैं, ने कहा, "मंजू देवी का किरदार निभाना मेरे लिए बहुत संतोषजनक रहा है, खासकर इसलिए क्योंकि वो आज के समय की सबसे पसंदीदा और लोगों से जुड़ने वाली किरदारों में से एक बन चुकी है. हर सीजन के साथ उसे एक हिचकिचाती प्रधान से फुलेरा की आवाज़ बनते देखना बेहद रोमांचक रहा है. ‘पंचायत’ हर नए चैप्टर में सिर्फ गांव की ज़िंदगी को ही नहीं, बल्कि हर किरदार की ग्रोथ को और गहराई से दिखाता है. सीजन 4 में कई अनपेक्षित मोड़ हैं, जो कहानी को और भी दिलचस्प बनाते हैं। ट्रेलर तो बस झलक है, असली मज़ा तो अब शुरू होगा और वह भी मस्ती, ताज़गी और सरप्राइज़ से भरपूर.

जीतेन्द्र कुमार जिन्होंने सचिव जी का किरदार निभाया है, कहते हैं, "पंचायत एक ऐसी कहानी है जो हर जगह, हर उम्र और हर तरह के दर्शकों को जोड़ती है. इसका ह्यूमर, सादगी और जमीन से जुड़े किरदारों ने इसे एक कल्चरल फेनॉमिना बना दिया है और हमें खुशी है कि हम इस सीरीज़ का एक और मजेदार सीज़न ला रहे हैं. इस टीम के साथ काम करना हमेशा घर जैसा लगता है, यहां भरोसा है और कहानियों से प्यार है जो स्क्रीन पर भी नजर आता है. इस नए सीज़न में फुलेरा से फिर ढेर सारी मस्ती, अपनापन और हलचल मिलने वाली है. ट्रेलर में जो मस्ती झलक रही है, उससे भी ज्यादा मज़ा आगे आने वाला है, और मैं इंतज़ार कर रहा हूं यह देखने के लिए कि लोग इसे कैसे पसंद करेंगे.

ये भी पढे़ं : पंचायत सीजन 4: खेलिए वोटिंग-वोटिंग... जुलाई से पहले देखनी है सीरीज, तो आज ही करें ये काम - PANCHAYAT SEASON 4

मुंबई: पंचायत सीज़न 4 को द वायरल फीवर ने प्रोड्यूस किया है. इसे दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने मिलकर बनाया है, लिखा है चंदन कुमार ने और दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने डायरेक्शन संभाला है. एक खास इंटरऐक्टिव वेबसाइट पर हुए अनोखे वोटिंग मुकाबले में 6.5 मिलियन से ज़्यादा फैंस ने टीम मंजू देवी या टीम क्रांति देवी को सपोर्ट किया और इसी जोश की वजह से नए सीजन की रिलीज डेट पहले कर दी गई. अब पंचायत सीजन 4 भारत समेत दुनियाभर के 240 से ज़्यादा देशों और क्षेत्रों में 24 जून से सिर्फ़ प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा.

'पंचायत सीजन 4' का जबरदस्त और मजेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इसके साथ ही फैंस को एक और तोहफा मिला है, शो अब पहले से जल्दी, यानी 24 जून से स्ट्रीम होगा. 'पंचायत' को प्रोड्यूस किया है द वायरल फीवर (TVF) ने. इस सीजन को दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने मिलकर बनाया है, स्क्रिप्ट लिखी है चंदन कुमार ने, और दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने डायरेक्शन संभाला है.

फुलेरा नाम के काल्पनिक गांव में सेट ‘पंचायत’ का नया सीजन एक बार फिर छोटे शहर की हलचल, भावनाएं और ह्यूमर से भरपूर किस्सों से भरा होगा. इस बार नई चुनौतियों के साथ-साथ पुराने और प्यारे चेहरे फिर लौटेंगे और उनके साथ ढेर सारे मजेदार ट्विस्ट भी. शो में एक बार फिर नजर आएंगे जीतेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा जैसे शानदार कलाकार.

‘पंचायत’ के नए सीज़न का ट्रेलर दिखाता है कि कैसे फुलेरा गांव इस बार चुनावी घमासान का मैदान बनने वाला है, जहां आमने-सामने हैं मंजू देवी और क्रांति देवी. रैली के गीत, बड़े-बड़े वादे और ज़बरदस्त प्रचार के साथ पूरा गांव जैसे किसी मेले में बदल गया है. दोनों टीमें एक-दूसरे को पछाड़ने की होड़ में जुटी हैं, और इसी चक्कर में शुरू होता है असली खेल जैसे एक-दूसरे के ऊपर तंज कसना, छुपे इशारों में सवाल उठाना और चुपचाप चालें चलना. गांव की गलियों में गूंजते देसी गानों और जोश से भरे नारों के बीच ये ट्रेलर वादा करता है एक फुल ऑन देसी झगड़ा, जिसमें होगा मज़ा, ड्रामा और वो सारा तड़का जो फुलेरा की राजनीति को दिलचस्प बना देता है। देखिए 'पंचायत सीजन 4' 24 जून से सिर्फ प्राइम वीडियो पर.

‘पंचायत सीजन 4’ के लॉन्च से पहले फैंस ने इस बार सिर्फ इंतजार नहीं किया, बल्कि रिलीज डेट तय करने में भी बड़ी भूमिका निभाई. साइट पप बनाए गए खास इंटरएक्टिव प्लेटफॉर्म पर फैंस ने टीम मंजू देवी और टीम क्रांति देवी के लिए ज़ोरदार वोटिंग की. कुल 65 लाख वोट डाले गए और हर एक वोट लाइव मीटर को रिलीज़ की तरफ और करीब लाता गया. ये वर्चुअल मुकाबला धीरे-धीरे फैंस के लिए एक जश्न में बदल गया और उनके ज़बरदस्त जोश और प्यार को देखते हुए ‘पंचायत सीजन 4’ की रिलीज़ डेट पहले कर दी गई.

चंदन कुमार, ‘पंचायत सीजन 4’ के क्रिएटर और राइटर ने कहा, 'पंचायत’ लिखना मेरे लिए खुद को समझने और हर चीज़ के लिए शुक्रगुज़ार होने का एक सफर रहा है. इस शो की सबसे खास बात यही है कि हर सीजन पहले वाले से नेचुरली जुड़ता है, लेकिन साथ ही आगे की कहानी के लिए भी रास्ता खुला छोड़ता है. हमारा हमेशा यही मकसद रहता है कि कहानी को ताज़ा बनाए रखें. नए किरदार और नए समीकरण लाएं, लेकिन साथ ही फुलेरा की भावनात्मक रफ़्तार से भी जुड़ाव बना रहे।सीजन 4 के साथ ‘पंचायत’ की दुनिया और गहराई से सामने आती है, चाहे वो कहानी की सादगी हो या किरदारों के बदलते रिश्ते.

नीना गुप्ता, जो मंजू देवी का किरदार निभा रही हैं, ने कहा, "मंजू देवी का किरदार निभाना मेरे लिए बहुत संतोषजनक रहा है, खासकर इसलिए क्योंकि वो आज के समय की सबसे पसंदीदा और लोगों से जुड़ने वाली किरदारों में से एक बन चुकी है. हर सीजन के साथ उसे एक हिचकिचाती प्रधान से फुलेरा की आवाज़ बनते देखना बेहद रोमांचक रहा है. ‘पंचायत’ हर नए चैप्टर में सिर्फ गांव की ज़िंदगी को ही नहीं, बल्कि हर किरदार की ग्रोथ को और गहराई से दिखाता है. सीजन 4 में कई अनपेक्षित मोड़ हैं, जो कहानी को और भी दिलचस्प बनाते हैं। ट्रेलर तो बस झलक है, असली मज़ा तो अब शुरू होगा और वह भी मस्ती, ताज़गी और सरप्राइज़ से भरपूर.

जीतेन्द्र कुमार जिन्होंने सचिव जी का किरदार निभाया है, कहते हैं, "पंचायत एक ऐसी कहानी है जो हर जगह, हर उम्र और हर तरह के दर्शकों को जोड़ती है. इसका ह्यूमर, सादगी और जमीन से जुड़े किरदारों ने इसे एक कल्चरल फेनॉमिना बना दिया है और हमें खुशी है कि हम इस सीरीज़ का एक और मजेदार सीज़न ला रहे हैं. इस टीम के साथ काम करना हमेशा घर जैसा लगता है, यहां भरोसा है और कहानियों से प्यार है जो स्क्रीन पर भी नजर आता है. इस नए सीज़न में फुलेरा से फिर ढेर सारी मस्ती, अपनापन और हलचल मिलने वाली है. ट्रेलर में जो मस्ती झलक रही है, उससे भी ज्यादा मज़ा आगे आने वाला है, और मैं इंतज़ार कर रहा हूं यह देखने के लिए कि लोग इसे कैसे पसंद करेंगे.

ये भी पढे़ं : पंचायत सीजन 4: खेलिए वोटिंग-वोटिंग... जुलाई से पहले देखनी है सीरीज, तो आज ही करें ये काम - PANCHAYAT SEASON 4
Last Updated : June 11, 2025 at 2:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.