हैदराबाद: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. इस हमले में 26 मासूम पर्यटकों की जान चली गई. जिसमें सिर्फ भारत ही नहीं नेपाल और यूएई के नागरिक भी शामिल थे. इस घटना से पूरा देश स्तब्ध है वहीं बॉलीवुड सितारों ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर आतंकवाद के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई.
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'पहलगाम में टूरिस्ट पर आतंकी हमले ने बहुत दुख पहुंचाया. मासूम लोगों को मारने वाले राक्षस ही होते हैं. मैं उनके परिवार के लिए प्रार्थना करता हूं'. इलियाना डिक्रूज ने लिखा, 'पहलगाम में हुए हमले के बारे में मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं. मेरे दिल में अटैक का शिकार होने वालों के लिए बहुत दुख है. इस घटना ने मेरा दिल तोड़ दिया'.



अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, 'जो पहलगाम में हिंदूओं के साथ नरसंहार हुआ है जिसमें उन्हें चुनचुन कर मारा गया है उससे मन में दुख है लेकिन गुस्सा ज्यादा है.मैंने जिंदगी में ये सब बहुत देखा है कश्मीरी हिंदुओं के साथ ऐसा अत्याचार हुआ है. लेकिन इस बार जो बाहर से आए थे उनका धर्म पूछकर उन्हें मार देना, इसके लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है'.
जाह्नवी कपूर ने लिखा, 'मेरे पास कोई शब्द नहीं, मैं बस निशब्द और दुखी हूं पहलगाम अटैक में मारे लोगों के बारे में. मैं उनके लिए न्याय की मांग करती हूं, लेकिन यह सबकुछ कब तक चलता रहेगा. अटैक का शिकार हुए लोगों की फैमिली के प्रति मेरी संवेदना है, हम सब आपके साथ हैं. भगवान आपको इस समय मजबूती दे'. विक्की कौशल ने लिखा, 'हम उन मासूमों पर हुए अटैक और उनकी फैमिली के दुख को इमेजिन भी कर सकते. पहलगाम में हुए टेररिस्ट अटैक में मारे गए मासूमों की फैमिली के साथ पूरी संवेदनाएं हैं. उम्मीद है इन अपराधियों को सजा जरुर मिलेगी'.


साउथ सुपरस्टार्स ने भी पहलगाम में हुए हमले पर शोक जताते हुए पीड़ित परिवार के लिए अपनी संवेदनाएं सोशल मीडिया पर व्यक्त की. एक्टर विजय ने लिखा, 'जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले से बहुत दुखी हूं, जिसमें हमारे तमिलनाडु के भाइयों समेत निर्दोष लोगों की जान चली गई. मैं इस हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं, और घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं'.
I celebrated my birthday 2 years ago in Pahalgam, amidst shooting a film, amidst laughter, amidst my local Kashmiri friends who took the greatest care of us..
— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) April 23, 2025
What happened yesterday is heartbreaking and infuriating - calling yourself a Force and shooting tourists is the most…
My heart goes out to the victims of the Pahalgam terror attack.
— Mohanlal (@Mohanlal) April 22, 2025
It is devastating to witness such cruelty. No cause can ever justify the taking of innocent lives.
To the grieving families, your sorrow is beyond words. Please know that you are not alone. The entire nation stands…
My heart goes out to the victims of the Pahalgam terror attack.
— Mohanlal (@Mohanlal) April 22, 2025
It is devastating to witness such cruelty. No cause can ever justify the taking of innocent lives.
To the grieving families, your sorrow is beyond words. Please know that you are not alone. The entire nation stands…
चिरंजीवी ने लिखा, 'जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों और पर्यटकों की हत्या करने वाला यह जघन्य हमला भयावह और कायरता पूर्ण है. इसे माफ नहीं किया जा सकता. मारे गए लोगों के परिवार के दुख की भरपाई कोई नहीं कर सकता. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं'. मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल ने लिखा, 'पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति मेरी संवेदना है. कोई भी कारण निर्दोष लोगों की जान लेने को उचित नहीं ठहरा सकता. पूरा देश उन परिवारों के साथ खड़ा है जिन्होंने अपनों को खोया है. आइए हम एक-दूसरे को थोड़ा और मजबूती से थामे रहें और इस उम्मीद को कभी न छोड़ें कि अंधेरे के बावजूद भी शांति कायम रहेगी'.
Deeply pained by the barbaric terror attack in #Pahalgam, J&K, claiming innocent lives, including our Tamil Nadu brethren. I strongly condemn this cowardly and despicable act of violence. My heartfelt condolences to the bereaved families, and prayers for the swift recovery of the…
— TVK Vijay (@TVKVijayHQ) April 22, 2025
इनके अलावा राजपाल यादव, सोनाली बेंद्रे, सोनम कपूर जैसे सितारों ने भी पहलगाम आंतकी हमले पर सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया और मारे गए मासूम टूरिस्ट्स के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.


रिपोर्ट्स के मुताबिक दोपहर के समय जब पर्यटक पहलगाम की बैसरन घाटी के ऊपरी इलाकों में घुड़सवारी कर रहे थे, तभी चार आतंकियों ने उन पर अचानक हमला कर दिया. वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, आतंकियों ने पंजाबी भाषा में पर्यटकों से उनका धर्म पूछा और उसके बाद अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान कई राउंड गोलियां चलाई गईं, जिसके चलते 26 मासूमों की जान चली गई.