हैदराबाद: मिस टीन यूनिवर्स 2024 का ताज ओडिशा के भुवनेश्वर की रहने वाली 19 साल की तृष्णा राय ने जीता है. 1 से 9 नवंबर तक दक्षिण अफ्रीका के किम्बर्ले में आयोजित इस प्रतियोगिता में पेरू, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, केन्या, पुर्तगाल और नीदरलैंड समेत अन्य देशों से दस फाइनलिस्टों ने भाग लिया.
तृष्णा राय का टैलेंट और ग्रेस ने उन्हें मिस टीन यूनिवर्स 2024 का खिताब जीताने में मदद की. पेरू की ऐनी थोरसन और नामीबिया की प्रेशियस आंद्रे क्रमशः पहली और दूसरी रनर-अप रहीं.
उनकी जीत के बाद, केआईआईटी विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ. अच्युत सामंत ने तृष्णा को बधाई दी और बताया कि किस प्रकार तृष्णा राय के दृढ़ इच्छा शक्ति ने उनकी जीत को सार्थक बनाया.
ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी सोशल मीडिया के जरिए तृष्णा को उनकी सफलता पर बधाई दी है. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर रे की तस्वीर साझा करते लिखा, 'ओडिशा की तृष्णा राय को किम्बर्ले, साउथ अफ्रीका में मिस टीन यूनिवर्स 2024 का खिताब मिलने पर बधाई. मैं कामना करता हूं कि वह अपने करियर में नई ऊंचाइयां छुएं और हमारे राज्य को गौरवान्वित करें. उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं'.
Congratulate #Odisha’s Trishna Ray on being crowned Miss Teen Universe 2024 in Kimberley, South Africa. May she scale new heights in her career and make our state proud. Wish her the best for the future. pic.twitter.com/xkqRa9FhGe
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) November 12, 2024
कौन है तृष्णा राय?
केआईआईटी में फैशन टेक्नोलॉजी की पढ़ाई कर रही तृष्णा राय कर्नल दिलीप कुमार रे और राजश्री रे की बेटी हैं. उनके लिए इस मंजिल तक पहुंचना आसान नहीं था. उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. वीजा से संबंधित समस्याओं के कारण ने उन्होंने कोलंबिया और डोमिनिकन जैसे गणराज्य में कई मौके गंवाए. तमाम समस्याओं के कारण उन्होंने हार नहीं मानी और अंततः दक्षिण अफ्रीका में उनकी जीत का मार्ग प्रशस्त किया.