हैदराबाद: साउथ एक्ट्रेस नयनतारा और फिल्म मेकर विग्नेश शिवन 9 जून को तीन साल की शादी का जश्न मना रहे हैं. इस खास मौके पर ‘जवान’ एक्ट्रेस ने एक दिल को छू लेने वाली कविता के साथ एक शानदार पोस्ट शेयर की. जिसमें उन्होंने अपने पति पर खुलकर प्यार बरसाया और लिखा कि विग्नेश ‘वह सब कुछ है जो उनकी आत्मा चाहती थी.’ एक्टर ने अपने हालिया गेटअवे से कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं जो काफी खूबसूरत हैं.
नयनतारा ने लिखी कविता
नयनतारा की कुछ खूबसूरत तस्वीरों की सीरीज के साथ कैप्शन लिखा, 'आप अक्सर सोचते होंगे कि कौन दूसरे को ज्यादा प्यार करता है और आपको इसका जवाब कभी नहीं मिल पाता. नहीं पता कि हम दोनों को और कैसे बताया जाए. आप वो सब हैं जो मेरी आत्मा ने कभी चाहा है. हम दो से चार हो गए, अब इससे ज्यादा और क्या मांगू. आपने मुझे दिखाया कि प्यार कैसा होना चाहिए. हैप्पी एनिवर्सरी पार्टनर, आपसे बहुत प्यार करती हूं, हमेशा और हमेशा के लिए'. तस्वीरों में कपल बारिश के दिन एक-दूसरे के साथ खूबसूरत पल बिता रहे हैं.
कई सालों के साथ के बाद नयनतारा और विग्नेश ने 2022 में एक ग्रैंड लेकिन प्राइवेट समारोह में शादी की थी. उन्होंने कुछ ही महीनों बाद सरोगेसी के जरिए अपने जुड़वां बेटों उइर और उलग का स्वागत किया. तब से यह कपल अक्सर अपनी फैमिली लाइफ, जन्मदिन और एनिवर्सरी पर दिल को छूने वाले पोस्ट शेयर करता रहा है. जिससे उनके फैंस भी उनके साथ लगातार जुड़े रहे हैं और उनकी हर पोस्ट पर प्यार बरसाते रहे हैं.
स्टारडम और परिवार के बीच बैलेंस रखा
नयनतारा प्रोफेशनल तौर पर काफी एक्टिव रहती हैं उन्हें पिछली बार नेटफ्लिक्स रिलीज 'टेस्ट' में देखा गया था, जिसमें उन्होंने आर माधवन, सिद्धार्थ और मीरा जैस्मीन के साथ काम किया था. वहीं हाल ही में वह 'मुकुथी अम्मन 2' की शूटिंग कर रही हैं. अपने व्यस्त शेड्यूल के बावजूद, वह काम और घर के बीच एक आदर्श संतुलन बनाए रखती हैं, जो प्यार, करियर और मदरहुड को आगे बढ़ाने वाली कई मॉडर्न महिलाओं के लिए एक रोल मॉडल के रूप में उभरती हैं.