मुंबई: नताशा स्टेनकोविक ने हाल ही में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जिससे यह कंफर्म हो गया है कि वह अपने क्रिकेटर पति हार्दिक पांड्या से तलाक की अफवाहों के बीच अपने होमटाउन सर्बिया चली गई हैं. गुरुवार को नताशा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने घर की बालकनी से एक तस्वीर शेयर की. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'होम स्वीट होम'.
मुंबई एयरपोर्ट पर बेटे के साथ स्पॉट हुईं नताशा
हाल ही में नताशा को मुंबई एयरपोर्ट पर उनके बेटे अगस्त्य के साथ देखा गया था. वह बैग लेकर जाती हुई दिखाई दीं और उन्होंने पैपराजी को नजरअंदाज किया साथ ही तस्वीरें खींचवाने से भी दूर रहीं. इससे पहले, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक सूटकेस की तस्वीर भी पोस्ट की थी. इन सब बातों ने नेटिजन्स को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या नताशा वाकई हार्दिक के घर को हमेशा के लिए अलविदा कह रही हैं. फॉर्मर बिग बॉस कंटेस्टेंट और डांसर नतासा स्टेनकोविक ने 31 मई, 2020 को क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से शादी की है. इस कपल ने फरवरी 2023 में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की. हालांकि, उनके तलाक की अफवाहें पहली बार इस साल मई में सुर्खियों में आईं.
ऐसे उड़ी तलाक की अफवाहें
यह सब तब शुरू हुआ जब नेटिजन्स ने देखा कि मॉडल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से 'पांड्या' सरनेम हटा दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके तलाक की अफवाहें उड़ने लगीं. जिसके बाद सबका ध्यान इस ओर आ गया कि दोनों एक साथ तस्वीरें शेयर नहीं कर रहे हैं साथ ही आईपीएल 2024 मके मैचों से नताशा की गैरमौजूदगी ने भी तलाक की खबरों को हवा दी.