ETV Bharat / entertainment

लाख छिपाने पर भी नहीं छिपा नागा-शोभिता का प्यार, जानें कब-कहां और कैसे शुरू हुई कपल की लव-स्टोरी? - Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala

author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 8, 2024, 12:41 PM IST

Updated : Aug 8, 2024, 1:59 PM IST

Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala Love Story : साउथ सिनेमा स्टार नागा चैतन्य दूसरी बार घोड़ी चढ़ने जा रहे हैं. नागा इस बार एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला से शादी करने जा रहे हैं, जिनके साथ वह पूर्व स्टार वाइफ सामंथा रुथ प्रभु से तलाक लेने के बाद से चर्चा में हैं. आज 8 अगस्त 2024 को नागा और शोभिता की सगाई हो गई है. आइए एक नजर डालते हैं नागा और शोभिता की अनदेखी लव-स्टोरी पर.

Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala
नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला लवस्टोरी (IANS-ETV Bharat)

हैदराबाद : साउथ सिनेमा के स्टार नागा चैतन्य एक बार फिर घोड़ी चढ़ने जा रहे हैं. पहली स्टार वाइफ सामंथा रुथ प्रभु से शादी के चार साल बाद तलाक लेने के बाद नागा को एक और स्टार एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला में प्यार मिला. नागा और शोभिता लंबे समय से एक दूजे को छिप-छिपकर डेट कर रहे हैं. साउथ कपल ने अभी तक अपनी रिलेशनशिप पर चुप्पी नहीं तोड़ी है. अब नागा और शोभिता बिना अपनी रिलेशनशिप का एलान किए शादी करने जा रहे हैं. जी हां, नागा और शोभिता की शादी का शोर पूरी फिल्म इंडस्ट्री में मच गया है. नागा और शोभिता की आज 8 अगस्त को सगाई हो गई है. कुछ ही समय में कपल की फैमिली इनकी शादी का पूरा प्लान बताने जा रही है. इससे पहले हम आपको बताएंगे कि नागा और शोभिता की कब, कैसे और कहां अनदेखी प्रेमकहानी की शुरुआत हुई.

कैसे फैली डेटिंग की खबरें?

बता दें, नागा और शोभिता ने देश-विदेश में छिप-छिपकर अपनी डेटिंग लाइफ को इन्जॉय किया. वहीं, जब एक ही प्लेस और लोकेशन से दोनों की अलग-अलग तस्वीरें वायरल हुईं, तो इनके अफेयर की खबरों ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया था. वहीं, नागा और शोभिता कई बार एयरपोर्ट पर भी वेकेशन के लिए जाते समय स्पॉट हुए. हाल ही में कपल ने एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन से जब अलग-अलग तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, तो इनके प्यार पर लगभग मुहर लग गई.

कब हुई नागा-शोभिता की प्रेम कहानी की शुरुआत?

बता दें, नागा चैतन्य ने साल 2017 में सामंथा रुथ प्रभु से शादी रचाई और फिर साल 2021 में दोनों ने अपने सेप्रेशन का एलान कर दिया था. इसके कुछ समय बाद नागा का नाम 'पोन्नियिन सेलवन' एक्ट्रेस शोभिता से जुड़ने लगा. नागा तलाक वाले साल 2021 से ही शोभिता संग जुड़ने लगे थे. साल 2023 में शोभिता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में उनके हाथ में एक बुक थी, लेकिन फैंस ने एक्ट्रेस की 'चोरी' पकड़ ली, क्योंकि यही बुक फैंस ने शोभिता से पहले नागा के हाथ में देखी थी. नागा ने यह बुक वाला पोस्ट साल 2021 में किया था. शोभिता के इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने लिखा था, लगता है नागा ने आपको यह बुक सजेस्ट की है.

खुलकर इन्जॉय किया वेकेशन

इधर, कपल ने अपनी रिलेशनशिप की शुरुआत से ही हॉलिडे इन्जॉय करना शुरू कर दिया और वेकेशन पर जाते रहे. ऐसे में नागा और शोभिता के प्यार की पोल धीरे-धीरे सबके सामने खुलती रही. फिर कपल ने भी अपनी रिलेशनशिप के हिंट देने शुरू कर दिए. हालांकि प्रत्यक्षतौर पर कपल ने अपनी रिलेशनशिप पर कभी कुछ नहीं कहा, लेकिन एक ही होटल से साथ में तस्वीरें आने पर लोगों को उनके प्यार पर पक्का वाला शक हो गया. नागा और शोभिता की यूरोप वेकेशन से एक तस्वीर भी आई थी, जिसमें कपल का वाइन टेस्टिंग सेशन चल रहा था.

Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala
लंदन से वायरल नागा और शोभिता की तस्वीर (INSTAGRAM- Chef Surender Mohan)

लंदन से फोटो लीक

इसके बाद लंदन से जब एक शेफ सुरेंदर मोहन ने होटल से कपल की तस्वीर शेयर की तो लोगों का शक यकीन में बदलने लगा. क्योंकि इस तस्वीर में शेफ एक्टर नागा के साथ खड़े थे और तस्वीर में शोभिता मुंह पर हाथ रखे पीछे बैठी थीं.

साथ में की जंगल सफारी

पिछली बार नागा और शोभिता ने अपनी जंगल सफारी की तस्वीरें अलग-अलग शेयर की थीं, लेकिन कपल के प्यार की चोरी यहां भी पकड़ी गई, क्योंकि तस्वीरों से पता चला कि कपल ने एक ही गाड़ी में विदेश में जंगल सफारी की थी. वहीं, एक ही लोकेशन की तस्वीरें शेयर कर नागा-शोभिता ने कहीं ना कहीं बता दिया कि वह प्यार में हैं.

नागा चैतन्य की पहली पत्नी

बता दें, नागा चैतन्य ने अपनी को-स्टार सामंथा रुथ प्रभु से साल 2017 में शाही शादी रचाई थी. इस शादी में करोड़ों रुपये का खर्चे गए थे और इसकी चर्चा पूरे देश में हुई थी. वहीं, नागा और सामंथा की शादी 4 साल चली और फिर दोनों ने अपनी मर्जी से अलग होने का फैसला लिया.

ये भी पढे़ं :

रूमर्ड गर्लफ्रेंड संग वेकेशन इन्जॉय कर रहे साउथ स्टार नागा चैतन्य, जंगल से सामने आईं तस्वीरें - Naga Chaitanya


नागा चैतन्य ने 'गर्लफ्रेंड' शोभिता संग सेलिब्रेट किया था बर्थडे?, जानें वायरल तस्वीर का सच


samantha ruth prabhu : नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला के डेटिंग अफवाहों पर सामंथा का आया ये रिएक्शन, बोली- मैंने कभी...

हैदराबाद : साउथ सिनेमा के स्टार नागा चैतन्य एक बार फिर घोड़ी चढ़ने जा रहे हैं. पहली स्टार वाइफ सामंथा रुथ प्रभु से शादी के चार साल बाद तलाक लेने के बाद नागा को एक और स्टार एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला में प्यार मिला. नागा और शोभिता लंबे समय से एक दूजे को छिप-छिपकर डेट कर रहे हैं. साउथ कपल ने अभी तक अपनी रिलेशनशिप पर चुप्पी नहीं तोड़ी है. अब नागा और शोभिता बिना अपनी रिलेशनशिप का एलान किए शादी करने जा रहे हैं. जी हां, नागा और शोभिता की शादी का शोर पूरी फिल्म इंडस्ट्री में मच गया है. नागा और शोभिता की आज 8 अगस्त को सगाई हो गई है. कुछ ही समय में कपल की फैमिली इनकी शादी का पूरा प्लान बताने जा रही है. इससे पहले हम आपको बताएंगे कि नागा और शोभिता की कब, कैसे और कहां अनदेखी प्रेमकहानी की शुरुआत हुई.

कैसे फैली डेटिंग की खबरें?

बता दें, नागा और शोभिता ने देश-विदेश में छिप-छिपकर अपनी डेटिंग लाइफ को इन्जॉय किया. वहीं, जब एक ही प्लेस और लोकेशन से दोनों की अलग-अलग तस्वीरें वायरल हुईं, तो इनके अफेयर की खबरों ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया था. वहीं, नागा और शोभिता कई बार एयरपोर्ट पर भी वेकेशन के लिए जाते समय स्पॉट हुए. हाल ही में कपल ने एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन से जब अलग-अलग तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, तो इनके प्यार पर लगभग मुहर लग गई.

कब हुई नागा-शोभिता की प्रेम कहानी की शुरुआत?

बता दें, नागा चैतन्य ने साल 2017 में सामंथा रुथ प्रभु से शादी रचाई और फिर साल 2021 में दोनों ने अपने सेप्रेशन का एलान कर दिया था. इसके कुछ समय बाद नागा का नाम 'पोन्नियिन सेलवन' एक्ट्रेस शोभिता से जुड़ने लगा. नागा तलाक वाले साल 2021 से ही शोभिता संग जुड़ने लगे थे. साल 2023 में शोभिता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में उनके हाथ में एक बुक थी, लेकिन फैंस ने एक्ट्रेस की 'चोरी' पकड़ ली, क्योंकि यही बुक फैंस ने शोभिता से पहले नागा के हाथ में देखी थी. नागा ने यह बुक वाला पोस्ट साल 2021 में किया था. शोभिता के इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने लिखा था, लगता है नागा ने आपको यह बुक सजेस्ट की है.

खुलकर इन्जॉय किया वेकेशन

इधर, कपल ने अपनी रिलेशनशिप की शुरुआत से ही हॉलिडे इन्जॉय करना शुरू कर दिया और वेकेशन पर जाते रहे. ऐसे में नागा और शोभिता के प्यार की पोल धीरे-धीरे सबके सामने खुलती रही. फिर कपल ने भी अपनी रिलेशनशिप के हिंट देने शुरू कर दिए. हालांकि प्रत्यक्षतौर पर कपल ने अपनी रिलेशनशिप पर कभी कुछ नहीं कहा, लेकिन एक ही होटल से साथ में तस्वीरें आने पर लोगों को उनके प्यार पर पक्का वाला शक हो गया. नागा और शोभिता की यूरोप वेकेशन से एक तस्वीर भी आई थी, जिसमें कपल का वाइन टेस्टिंग सेशन चल रहा था.

Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala
लंदन से वायरल नागा और शोभिता की तस्वीर (INSTAGRAM- Chef Surender Mohan)

लंदन से फोटो लीक

इसके बाद लंदन से जब एक शेफ सुरेंदर मोहन ने होटल से कपल की तस्वीर शेयर की तो लोगों का शक यकीन में बदलने लगा. क्योंकि इस तस्वीर में शेफ एक्टर नागा के साथ खड़े थे और तस्वीर में शोभिता मुंह पर हाथ रखे पीछे बैठी थीं.

साथ में की जंगल सफारी

पिछली बार नागा और शोभिता ने अपनी जंगल सफारी की तस्वीरें अलग-अलग शेयर की थीं, लेकिन कपल के प्यार की चोरी यहां भी पकड़ी गई, क्योंकि तस्वीरों से पता चला कि कपल ने एक ही गाड़ी में विदेश में जंगल सफारी की थी. वहीं, एक ही लोकेशन की तस्वीरें शेयर कर नागा-शोभिता ने कहीं ना कहीं बता दिया कि वह प्यार में हैं.

नागा चैतन्य की पहली पत्नी

बता दें, नागा चैतन्य ने अपनी को-स्टार सामंथा रुथ प्रभु से साल 2017 में शाही शादी रचाई थी. इस शादी में करोड़ों रुपये का खर्चे गए थे और इसकी चर्चा पूरे देश में हुई थी. वहीं, नागा और सामंथा की शादी 4 साल चली और फिर दोनों ने अपनी मर्जी से अलग होने का फैसला लिया.

ये भी पढे़ं :

रूमर्ड गर्लफ्रेंड संग वेकेशन इन्जॉय कर रहे साउथ स्टार नागा चैतन्य, जंगल से सामने आईं तस्वीरें - Naga Chaitanya


नागा चैतन्य ने 'गर्लफ्रेंड' शोभिता संग सेलिब्रेट किया था बर्थडे?, जानें वायरल तस्वीर का सच


samantha ruth prabhu : नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला के डेटिंग अफवाहों पर सामंथा का आया ये रिएक्शन, बोली- मैंने कभी...

Last Updated : Aug 8, 2024, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.