ETV Bharat / entertainment

मुकुल देव का लास्ट पोस्ट, क्या राहुल देव के भाई को पहले ही हो चुका था अपने मौत का आभास? देखें एक्टर का ये क्रिप्टिक मैसेज - MUKUL DEV

बीते शुक्रवार को एक्टर मुकुल देव का निधन हो गया है. मृत्यु से पहले एक्टर ने एक आखिरी पोस्ट साझा किया, जो रहस्यमयी था.

Mukul Dev
मुकुल देव (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : May 24, 2025 at 5:36 PM IST

3 Min Read

हैदराबाद: शनिवार की सुबह शोबिज की दुनिया में एक चौंकाने वाली खबर आई कि बॉलीवुड से लेकर साउथ पंजाबी और बंगाली इंडस्ट्री में काम कर चुके एक्टर मुकुल देव अब इस दुनिया में नहीं रहे. 23 मई की रात मुकुल देव का निधन हो गया. उनका लगभग तीन दशक का करियर रहा. इस खबर की पुष्टि टीवी एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल मुकुल ने अपने पोस्ट के जरिए किया. वहीं अब परिवार ने मुकुल के निधन की पुष्टि की है. हालांकि, फरवरी में मुकुल की आखिरी पोस्ट ने भी को हैरान कर दिया है. मुकुल ने 'डार्क फॉरबोर्डिंग्स'(अंधेरे का पूर्वाभास के बारे में ऐसे लिखा जैसे कि उन्होंने पहले ही भविष्य देख लिया हो. आइए एक नजर डालते हैं एक्टर के आखिरी पोस्ट पर...

क्या आपको पता हैं कि मुकुल देव एक्टर के अलावा ट्रेंड पायलट और एविएशन ट्रेनर थे? जी हां, एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले मुकुल देव ने रायबरेली में इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ एविएशन से एयरोनॉटिक्स में सर्टिफिकेट हालिस किया था. इसके अलावा वह एक ट्रेंड पायलेट भी थे. अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालते हुए वह अक्सर आसमान में उड़ान भरने के लिए निकल जाया करते थे और खुद ही आसमान की खोज करते थे.

मुकुल देव का आखिरी पोस्ट
अपने इन्हीं अनुभवों को वह अपने फैंस संग साझा करते रहते थें. 26 फरवरी, 2025 को एक्टर की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट बिल्कुल इसी बारे में थी. आसमान में, मुकुल ने अपने दो-सीट, सिंगल-इंजन, हाई-विंग एयरप्लेन से एक झलक साझा की. बादलों के ऊपर उड़ान भरते हुए उन्होंने डूबते सूरज को देखा. इस खूबसूरत नजारे को उन्होंने अपने फैंस संग साझा किया है.

लेकिन यह पोस्ट काफी रहमस्यमयी निकला. इस खूबसूरत नजारे को साझा करते हुए मुकुल ने कैप्शन में क्रिप्टिक नोट पोस्ट किया, जिसमें लिखा था, 'और अगर आपका सिर भी 'डार्क फॉरबोर्डिंग्स' से फट जाए.... तो मैं आपको चांद के अंधेरे हिस्से में देखूंगा. क्रॉसकंट्री.'

अपनी आखिरी पोस्ट से कुछ समय पहले, उसी दिन, मुकुल ने उड़ान भरने से पहले अपने विमान की एक झलक दिखाई और कैप्शन में लिखा, 'इको नवंबर इंडिया. उसने मुझे पंख दिए और आसमान में कुछ ट्रिक्स सिखाए.'

मुकुल का अंतिम संस्कार
राहुल देव ने पोस्ट के जरिए अपने मुकुल के निधन की पुष्टि की. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, हमारे भाई मुकुल देव का कल रात नई दिल्ली में निधन हो गया.उनकी बेटी सिया देव उनके साथ हैं. भाई-बहन रश्मि कौशल, राहुल देव और भतीजे सिद्धांत देव उन्हें याद कर रहे हैं. शाम 5 बजे वेस्ट दिल्ली के दयानंद मुक्ति धाम H6OR और GF4, निजामुद्दीन स्थित लोधी श्मशान में अंतिम संस्कार होगा.

rajul dev
राहुल देव का पोस्ट (Instagram)

23 मई को 54 साल की उम्र में मुकुल का निधन हो गया. मुकुल पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था. तमाम कोशिशों के बावजूद वे ठीक नहीं हो पाए।.उनके परिवार में उनके भाई अभिनेता राहुल देव हैं। उनकी मौत की सही वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें:

हैदराबाद: शनिवार की सुबह शोबिज की दुनिया में एक चौंकाने वाली खबर आई कि बॉलीवुड से लेकर साउथ पंजाबी और बंगाली इंडस्ट्री में काम कर चुके एक्टर मुकुल देव अब इस दुनिया में नहीं रहे. 23 मई की रात मुकुल देव का निधन हो गया. उनका लगभग तीन दशक का करियर रहा. इस खबर की पुष्टि टीवी एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल मुकुल ने अपने पोस्ट के जरिए किया. वहीं अब परिवार ने मुकुल के निधन की पुष्टि की है. हालांकि, फरवरी में मुकुल की आखिरी पोस्ट ने भी को हैरान कर दिया है. मुकुल ने 'डार्क फॉरबोर्डिंग्स'(अंधेरे का पूर्वाभास के बारे में ऐसे लिखा जैसे कि उन्होंने पहले ही भविष्य देख लिया हो. आइए एक नजर डालते हैं एक्टर के आखिरी पोस्ट पर...

क्या आपको पता हैं कि मुकुल देव एक्टर के अलावा ट्रेंड पायलट और एविएशन ट्रेनर थे? जी हां, एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले मुकुल देव ने रायबरेली में इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ एविएशन से एयरोनॉटिक्स में सर्टिफिकेट हालिस किया था. इसके अलावा वह एक ट्रेंड पायलेट भी थे. अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालते हुए वह अक्सर आसमान में उड़ान भरने के लिए निकल जाया करते थे और खुद ही आसमान की खोज करते थे.

मुकुल देव का आखिरी पोस्ट
अपने इन्हीं अनुभवों को वह अपने फैंस संग साझा करते रहते थें. 26 फरवरी, 2025 को एक्टर की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट बिल्कुल इसी बारे में थी. आसमान में, मुकुल ने अपने दो-सीट, सिंगल-इंजन, हाई-विंग एयरप्लेन से एक झलक साझा की. बादलों के ऊपर उड़ान भरते हुए उन्होंने डूबते सूरज को देखा. इस खूबसूरत नजारे को उन्होंने अपने फैंस संग साझा किया है.

लेकिन यह पोस्ट काफी रहमस्यमयी निकला. इस खूबसूरत नजारे को साझा करते हुए मुकुल ने कैप्शन में क्रिप्टिक नोट पोस्ट किया, जिसमें लिखा था, 'और अगर आपका सिर भी 'डार्क फॉरबोर्डिंग्स' से फट जाए.... तो मैं आपको चांद के अंधेरे हिस्से में देखूंगा. क्रॉसकंट्री.'

अपनी आखिरी पोस्ट से कुछ समय पहले, उसी दिन, मुकुल ने उड़ान भरने से पहले अपने विमान की एक झलक दिखाई और कैप्शन में लिखा, 'इको नवंबर इंडिया. उसने मुझे पंख दिए और आसमान में कुछ ट्रिक्स सिखाए.'

मुकुल का अंतिम संस्कार
राहुल देव ने पोस्ट के जरिए अपने मुकुल के निधन की पुष्टि की. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, हमारे भाई मुकुल देव का कल रात नई दिल्ली में निधन हो गया.उनकी बेटी सिया देव उनके साथ हैं. भाई-बहन रश्मि कौशल, राहुल देव और भतीजे सिद्धांत देव उन्हें याद कर रहे हैं. शाम 5 बजे वेस्ट दिल्ली के दयानंद मुक्ति धाम H6OR और GF4, निजामुद्दीन स्थित लोधी श्मशान में अंतिम संस्कार होगा.

rajul dev
राहुल देव का पोस्ट (Instagram)

23 मई को 54 साल की उम्र में मुकुल का निधन हो गया. मुकुल पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था. तमाम कोशिशों के बावजूद वे ठीक नहीं हो पाए।.उनके परिवार में उनके भाई अभिनेता राहुल देव हैं। उनकी मौत की सही वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.