हैदराबाद: फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत हसीना तमन्ना भाटिया अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो साझा करती है. फिल्म या फिर कोई इवेंट हो या फिर चाहे खुद के मस्ती भरे पल, वह हर एक खास मोमेंट की झलक फैंस संग साझा करती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने कुछ पुराने दिनों की झलक शेयर की है, साथ ही अपने मूड के बारे में भी बताया है.
रविवार 15 सितंबर को तमन्ना भाटिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बचपन की तस्वीरें शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, '1989 से मूड'. पहली तस्वीर में तमन्ना को अपनी मां के साथ कुर्सी पर बैठे हुए देखा जा सकता है. इस तस्वीर में ऐसा लग रहा है कि वह किसी चीज के बारे में विचार कर रही हैं. ब्लू कलर के ड्रेस में एक्ट्रेस काफी क्यूट लग रही हैं. अगली तस्वीर में वह टेबल पर खड़ी दिख रही हैं. आखिरी की तस्वीरें छोटी तमन्ना को झूले पर मस्ती करते देखा सकता है.
तमन्ना के पोस्ट डालते ही फैंस के रिएक्शन आने शुरू हो गए. कई फैंस ने लिखा है कि वह बिल्कुल अपनी मम्मी जैसी हैं. एक ने कमेंट किया है, '19 या 20 का फर्क है दोनों में. एक ने लिखा है, वो छोटी बच्ची तमन्ना है क्या?' एक फैन ने लाल वाले इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा है, 'आप एक डॉली तमिल हैं. आंटी बहुत सुंदर लग रही हैं'.
तमन्ना भाटिया का वर्क फ्रंट
तमन्ना को आखिरी बार स्त्री 2, जिसमें श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव अहम भूमिका में हैं, में देखा गया. वह फिल्म में आइटम नंबर करती दिखी थी. वह अगली बार ओडेला 2 में नजर आने वाली है. अशोक तेजा की निर्देशित फिल्म में हेबाह पटेल, वशिष्ठ एन सिम्हा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. तमन्ना की झोली में 'डेयरिंग पार्टनर्स' भी है.