ETV Bharat / entertainment

श्रीलंका में शूट होगी मोहनलाल-ममूटी की अपकमिंग फिल्म, पीएम दिनेश गुणवर्धने से मेकर्स ने की चर्चा - Mohanlal Mammootty

Mohanlal Mummootty film to be shot in Sri Lanka: ममूटी और मोहनलाल एक फिल्म के लिए कोलेब करने जा रहे हैं जिसकी शूटिंग 30 दिनों तक श्रीलंका में होनी है. फिल्म के मेकर्स ने शूटिंग से पहले अपनी योजनाओं पर चर्चा के लिए पीएम दिनेश गुणवर्धने से मुलाकात की.

author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 16, 2024, 6:01 PM IST

Mohanlal-Mammootty News
मोहनलाल-ममूटी फिल्म (ETV Bharat)

हैदराबाद: श्रीलंका में एक हाई-प्रोफाइल मलयालम फिल्म शूट होने जा रही है, जिसमें इंडस्ट्री के दो सबसे बड़े सितारे ममूटी और मोहनलाल लीड रोल में हैं. यह खबर तब सामने आई जब फिल्म के मेकर्स ने 15 सितंबर को टेंपल ट्रीज (कोलंबो में प्रधानमंत्री कार्यालय) में श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने से मुलाकात की. मलयालम फिल्म निर्माता संघ (एमएफपीए) के अध्यक्ष एंटो जोसेफ ने निर्देशक महेश नारायणन और सी.वी. सारथी के साथ मिलकर प्रधानमंत्री को अपनी योजनाओं के बारे में जानकारी दी.

Filmmakers meet Sri Lanka PM
फिल्म के मेकर्स ने की श्रीलंका के पीएम से मुलाकात (ETV Bharat)

संपर्क किए जाने पर, फिल्म निर्माता महेश नारायणन ने सुपरस्टार्स को लेकर ईटीवी भारत से इस प्रोजेक्ट की पुष्टि की, हालांकि, उन्होंने फिल्म की किसी और डिटेल के बारे में चुप्पी साधे रखी. इस फिल्म में ममूटी और मोहनलाल 20 साल बाद पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. शूटिंग 30 दिनों के लिए श्रीलंका में होगी, इसके अलावा केरल, दिल्ली और लंदन में भी फिल्म की शूटिंग की जाएगी.

प्रधानमंत्री गुणवर्धने ने शूटिंग लोकेशन के रूप में श्रीलंका को चुनने के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही इस फिल्म से पर्यटन को बढ़ावा देने की क्षमता पर प्रकाश डाला. मीटिंग में मेंबर ऑफ पार्लियामेंट यदामिनी गुणवर्धने, सलाहकार सुगीश्वर सेनाधीरा और अन्य प्रमुख हस्तियों के साथ चर्चा भी की गई. यह फिल्म श्रीलंका के लिए एक और अच्छा मौका है अपना पर्यटन बढ़ाने का. जहां पहले ही द एलीफेंट वॉक, टार्जन द एपमैन और ब्रिज ऑन द रिवर क्वाई जैसी सफल फिल्मों की भी शूटिंग की गई है. इन फिल्मों को इंटरनेशनल लेवल पर भी सफलता और दर्शकों की सराहना मिली थी.

मलयालम सिनेमा के दो दिग्गज एक्टर ममूटी और मोहनलाल ने अपने शानदार करियर के दौरान 50 से ज्यादा फिल्मों में स्क्रीन साथ किया है. उनका कोलेबोरेशन दर्शकों को हमेशा पसंद भी आता है. इनके वर्कफ्रंट की बात करें तो ममूटी को पिछली बार वैसाख द्वारा निर्देशित फिल्म टर्बो में देखा गया था. वहीं मोहनलाल की अपकमिंग फिल्म बारोज है जिससे वे निर्देशन में अपनी शुरूआत करने जा रहे हैं. साथ ही इसमें वे लीड रोल भी प्ले करेंगे.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: श्रीलंका में एक हाई-प्रोफाइल मलयालम फिल्म शूट होने जा रही है, जिसमें इंडस्ट्री के दो सबसे बड़े सितारे ममूटी और मोहनलाल लीड रोल में हैं. यह खबर तब सामने आई जब फिल्म के मेकर्स ने 15 सितंबर को टेंपल ट्रीज (कोलंबो में प्रधानमंत्री कार्यालय) में श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने से मुलाकात की. मलयालम फिल्म निर्माता संघ (एमएफपीए) के अध्यक्ष एंटो जोसेफ ने निर्देशक महेश नारायणन और सी.वी. सारथी के साथ मिलकर प्रधानमंत्री को अपनी योजनाओं के बारे में जानकारी दी.

Filmmakers meet Sri Lanka PM
फिल्म के मेकर्स ने की श्रीलंका के पीएम से मुलाकात (ETV Bharat)

संपर्क किए जाने पर, फिल्म निर्माता महेश नारायणन ने सुपरस्टार्स को लेकर ईटीवी भारत से इस प्रोजेक्ट की पुष्टि की, हालांकि, उन्होंने फिल्म की किसी और डिटेल के बारे में चुप्पी साधे रखी. इस फिल्म में ममूटी और मोहनलाल 20 साल बाद पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. शूटिंग 30 दिनों के लिए श्रीलंका में होगी, इसके अलावा केरल, दिल्ली और लंदन में भी फिल्म की शूटिंग की जाएगी.

प्रधानमंत्री गुणवर्धने ने शूटिंग लोकेशन के रूप में श्रीलंका को चुनने के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही इस फिल्म से पर्यटन को बढ़ावा देने की क्षमता पर प्रकाश डाला. मीटिंग में मेंबर ऑफ पार्लियामेंट यदामिनी गुणवर्धने, सलाहकार सुगीश्वर सेनाधीरा और अन्य प्रमुख हस्तियों के साथ चर्चा भी की गई. यह फिल्म श्रीलंका के लिए एक और अच्छा मौका है अपना पर्यटन बढ़ाने का. जहां पहले ही द एलीफेंट वॉक, टार्जन द एपमैन और ब्रिज ऑन द रिवर क्वाई जैसी सफल फिल्मों की भी शूटिंग की गई है. इन फिल्मों को इंटरनेशनल लेवल पर भी सफलता और दर्शकों की सराहना मिली थी.

मलयालम सिनेमा के दो दिग्गज एक्टर ममूटी और मोहनलाल ने अपने शानदार करियर के दौरान 50 से ज्यादा फिल्मों में स्क्रीन साथ किया है. उनका कोलेबोरेशन दर्शकों को हमेशा पसंद भी आता है. इनके वर्कफ्रंट की बात करें तो ममूटी को पिछली बार वैसाख द्वारा निर्देशित फिल्म टर्बो में देखा गया था. वहीं मोहनलाल की अपकमिंग फिल्म बारोज है जिससे वे निर्देशन में अपनी शुरूआत करने जा रहे हैं. साथ ही इसमें वे लीड रोल भी प्ले करेंगे.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.