ETV Bharat / entertainment

जंगल की गोद में फिल्मी सितारा, कॉर्बेट पार्क पहुंचे एक्टर एड्डी जैन, जैवविविधता देख हो गए मोहित - ACTOR ADDY JAIN CORBETT SAFARI

विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचे एक्टर एड्डी जैन, सफारी करने के बाद बोले- जैवविविधता और जंगल देख मन मंत्रमुग्ध हो गया

Model Actor Addy Jain
एक्टर एड्डी जैन ने की सफारी (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 18, 2025 at 7:42 PM IST

3 Min Read

रामगनर: मशहूर एक्टर एड्डी जैन इन दिनों प्राकृतिक खूबसूरती और रोमांच के साथ सुकून के कुछ पल बिताने उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचे. जहां उन्होंने अपने दोस्तों के साथ कॉर्बेट पार्क से लगते लैंडस्केप के सीतावनी पर्यटन जोन में जंगल सफारी का आनंद लिया. इस दौरान जंगल के नजारों से खासे प्रभावित नजर आए.

एक्टर एड्डी जैन ने कॉर्बेट के वन्यजीवों का किया दीदार: एक्टर और मॉडल एड्डी जैन ने कहा कि 'वे लंबे समय से कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने की योजना बना रहे थे और अब जब वे यहां पहुंचे तो प्रकृति की सुंदरता ने उनका दिल जीत लिया. यहां की जैव विविधता, शांत जंगल और वन्य जीवों की मौजूदगी ने मुझे रोमांचित कर दिया.'

उन्होंने दर्शकों और अपने प्रशंसकों से अपील की कि वे एक बार जरूर कॉर्बेट नेशनल पार्क आएं एवं प्राकृतिक धरोहर को करीब से महसूस करें. एड्डी ने खास तौर पर सीतावनी जोन की बात करते हुए कहा कि यह क्षेत्र लैंडस्केप, शांति और जैवविविधता के लिहाज से बेहद खास है.

जिम कॉर्बेट पहुंचे एक्टर एड्डी जैन (वीडियो- ETV Bharat)

पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों का जंगलों से जुड़ाव जरूरी: इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि 'पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जंगलों से जुड़ाव जरूरी है और कॉर्बेट जैसे स्थलों की यात्रा हमें प्रकृति के करीब लाती है.' इस सफर में उनके साथ उनके कुछ दोस्त भी थे, जिनके साथ उन्होंने यादगार पल साझा किए.

Model Actor Addy Jain
मस्ती के मूड में एड्डी जैन (फोटो- ETV Bharat)

जिप्सी गाइड की जमकर की तारीफ: खास बात ये रही कि एड्डी जैन को सफारी पर ले जाने वाले स्थानीय जिप्सी कारोबारी नमित अग्रवाल की उन्होंने खुलकर तारीफ की. एड्डी ने कहा 'नमित न सिर्फ एक बेहतरीन गाइड हैं, बल्कि जंगल के हर पहलू की बारीकी से जानकारी रखते हैं, जिससे सफारी और भी रोमांचक हो गई.'

बता दें कि एड्डी जैन कई वेब सीरीज, एल्बम और एपिसोड्स में नजर आ चुके हैं. 'स्प्रिट विला', 'रुडीज' और अन्य प्रोजेक्ट्स में उनकी अदायगी को काफी सराहा गया है. एक्टिंग के साथ-साथ अब वो प्रकृति प्रेम में भी अपनी रुचि दिखा रहे हैं.

Model Actor Addy Jain
दोस्तों संग एक्टर एड्डी जैन (फोटो- ETV Bharat)

कॉर्बेट पार्क में एड्डी जैन की मौजूदगी न सिर्फ स्थानीय टूरिज्म को बढ़ावा दे रही है. बल्कि, युवाओं को भी यह संदेश दे रही है कि घूमने-फिरने की जगहों में प्राकृतिक स्थल सर्वोत्तम हैं. जहां मनोरंजन के साथ-साथ एक नई सीख पर्यावरण को बचाने और उसका आदर करने की भी मिलती है.

ये भी पढ़ें-

रामगनर: मशहूर एक्टर एड्डी जैन इन दिनों प्राकृतिक खूबसूरती और रोमांच के साथ सुकून के कुछ पल बिताने उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचे. जहां उन्होंने अपने दोस्तों के साथ कॉर्बेट पार्क से लगते लैंडस्केप के सीतावनी पर्यटन जोन में जंगल सफारी का आनंद लिया. इस दौरान जंगल के नजारों से खासे प्रभावित नजर आए.

एक्टर एड्डी जैन ने कॉर्बेट के वन्यजीवों का किया दीदार: एक्टर और मॉडल एड्डी जैन ने कहा कि 'वे लंबे समय से कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने की योजना बना रहे थे और अब जब वे यहां पहुंचे तो प्रकृति की सुंदरता ने उनका दिल जीत लिया. यहां की जैव विविधता, शांत जंगल और वन्य जीवों की मौजूदगी ने मुझे रोमांचित कर दिया.'

उन्होंने दर्शकों और अपने प्रशंसकों से अपील की कि वे एक बार जरूर कॉर्बेट नेशनल पार्क आएं एवं प्राकृतिक धरोहर को करीब से महसूस करें. एड्डी ने खास तौर पर सीतावनी जोन की बात करते हुए कहा कि यह क्षेत्र लैंडस्केप, शांति और जैवविविधता के लिहाज से बेहद खास है.

जिम कॉर्बेट पहुंचे एक्टर एड्डी जैन (वीडियो- ETV Bharat)

पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों का जंगलों से जुड़ाव जरूरी: इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि 'पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जंगलों से जुड़ाव जरूरी है और कॉर्बेट जैसे स्थलों की यात्रा हमें प्रकृति के करीब लाती है.' इस सफर में उनके साथ उनके कुछ दोस्त भी थे, जिनके साथ उन्होंने यादगार पल साझा किए.

Model Actor Addy Jain
मस्ती के मूड में एड्डी जैन (फोटो- ETV Bharat)

जिप्सी गाइड की जमकर की तारीफ: खास बात ये रही कि एड्डी जैन को सफारी पर ले जाने वाले स्थानीय जिप्सी कारोबारी नमित अग्रवाल की उन्होंने खुलकर तारीफ की. एड्डी ने कहा 'नमित न सिर्फ एक बेहतरीन गाइड हैं, बल्कि जंगल के हर पहलू की बारीकी से जानकारी रखते हैं, जिससे सफारी और भी रोमांचक हो गई.'

बता दें कि एड्डी जैन कई वेब सीरीज, एल्बम और एपिसोड्स में नजर आ चुके हैं. 'स्प्रिट विला', 'रुडीज' और अन्य प्रोजेक्ट्स में उनकी अदायगी को काफी सराहा गया है. एक्टिंग के साथ-साथ अब वो प्रकृति प्रेम में भी अपनी रुचि दिखा रहे हैं.

Model Actor Addy Jain
दोस्तों संग एक्टर एड्डी जैन (फोटो- ETV Bharat)

कॉर्बेट पार्क में एड्डी जैन की मौजूदगी न सिर्फ स्थानीय टूरिज्म को बढ़ावा दे रही है. बल्कि, युवाओं को भी यह संदेश दे रही है कि घूमने-फिरने की जगहों में प्राकृतिक स्थल सर्वोत्तम हैं. जहां मनोरंजन के साथ-साथ एक नई सीख पर्यावरण को बचाने और उसका आदर करने की भी मिलती है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.