हैदराबाद: हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की 29 साल पुरानी एक्शन फ्रेंचाइजी 'मिशन इम्पॉसिबल' का फाइनल पार्ट 'मिशन: इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग' भारत में आज 17 मई को दुनिया से 6 दिन पहले रिलीज हो गई है. 'मिशन इम्पॉसिबल' का यह आखिरी पार्ट है, इसके बाद चार्मिंग स्टार टॉम को फिर कभी इसमें नहीं देखा जाएगा. भारत में 'मिशन इम्पॉसिबल' का आखिरी पार्ट अब रिलीज हो चुका है और टॉम क्रूज के भारतीय फैंस इस फिल्म को बड़े चाव से देख रहे हैं. भारत में टॉम क्रूज का बड़ा फैन बेस है, जो बीते तीन दशक से भी ज्यादा समय से उनकी फिल्में देखता आ रहा है. ऐसे में इस विदाई फेंचाइजी का आखिरी पार्ट को देखने लोग उमड़ रहे हैं.
पहले दिन कितना कमाएगी फिल्म?
सैकनिल्क के अनुसार, 'मिशन: इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग' ने भारत में अपने मॉर्निंग शो से अभी तक 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म के मॉर्निंग कलेक्शन से पता चलता है कि फिल्म भारत में बड़ी ओपनिंग लेने वाली हैं. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो 'मिशन: इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग' भारत में 16 से 20 करोड़ रुपये से खाता खोलने जा रही है. इसमें सबसे ज्यादा फिल्म तमिलनाडू में पैसा बटोरेगी. 'मिशन: इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग' भारत में एडवांस बुकिंग मं 50 हजार से ज्यादा टिकट सेल किए हैं.
अब तक की सबसे बड़े बजट की फिल्म
बता दें, 'मिशन: इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग' को क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग' में एक बार फिर इथन हंट के खतरनाक स्टंट और एक्शन देखने को मिलेगा. टॉम क्रूज के साथ इस बार हैली एटवैल लीड रोल में हैं. लीड स्टार कास्ट के अलावा फिल्म में विंग रेमस, साइमन पेग, हैनरी औ एंजेल बैसेट हैं. 170 मिनट की फिल्म का बजट 300 से 400 मिलियन डॉलर है. यह अब तक के सभी पार्ट में सबसे बड़े बजट की फिल्म है.