ETV Bharat / entertainment

साउथ सुपरस्टार नागार्जुन से मिलीं नंदिनी गुप्ता, मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के बीच मां से कराई सुपरस्टार की बात - NANDINI GUPTA

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही राजस्थान की नंदिनी गुप्ता ने मेगास्टार नागार्जुन से मुलाकात की.

Nandini Gupta
नंदिनी गुप्ता (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : May 15, 2025 at 12:03 PM IST

2 Min Read

हैदराबाद: भारत में इस वक्त 'मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता' के चलते दुनियाभर के 110 देशों से आईं सुंदरियों का मेला लगा हुआ है. यह सभी सुंदरियां बीती 7 मई से भारत के दक्षित राज्य तेलंगाना की संस्कृति का भ्रमण कर यहां बियरानी समेत कई स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा रही हैं. अपने शेड्यूल के अंतर्गत अभी तक यह सभी सुंदरियां हैदराबाद के चार-मीनार समेत कई कई ऐतिहासिल जगहों का दौरा कर चुकी हैं. मिस इंडिया 2023 नंदिनी गुप्ता मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. बीती रात इन सभी सुंदरियों के लिए निजामों के मशहूर चौमोहल्ला में डिनर आयोजित किया गया. जहां कई स्टार्स भी पहुंचे थे. अब नंदिनी गुप्ता ने साउथ सुपरस्टार नागार्जुन संग अपनी एक सेल्फी शेयर की है.

नंदिनी गुप्ता ने बीती रात अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह साउथ सुपरस्टार नागार्जुन संग नजर आ रही हैं. इस पोस्ट में नंदिनी की एक सेल्फी है. वहीं, पोस्ट के दूसरे स्लाइड में नंदिनी ने नागार्जुन की बात अपनी मां रेखा से कराई है. नंदिनी की मां से नागार्जुन ने कहा, हैलो रेखा जी, आपकी बेटी यहां रॉक कर रही है'. इस पोस्ट को शेयर कर नंदिनी ने लिखा है, बीती रात मेगास्टार नागार्जुन सर से मिली, क्या अनुभव था, मेरी मां इनकी बहुत बड़ी फैन हैं और सर ने मां से बात की और प्यार मैसेज दिया'.

बता दें, नंदिनी गुप्ता राजस्थान के कोटा की रहने वाली हैं. वह मिस इंडिया 2023 रह चुकी हैं. नंदिनी ने प्रतियोगिता जीतने के दौरान बताया था कि वह कार्तिक आर्यन की बहुत बड़ी वाली फैन हैं और उनके साथ फिल्म करना चाहती हैं. मिस इंडिया ने कहा था, 'अगर मुझे बॉलीवुड में काम करने का मौका मिला तो, मैं जरूर करना चाहूंगी और जैसा कि मुझे मिस इंडिया चुना गया है तो मैं इसका पूरा फायदा उठाना चाहूंगी, मैं फिल्मों में कार्तिक आर्यन संग काम करना पसंद करूंगी, क्योंकि वह अच्छे इंसान होने के साथ जमीन से भी जुड़े हैं'.

ये भी पढे़ं : Nandini Gupta : इस मोस्ट हैंडसम एक्टर संग फिल्म करना चाहती हैं 2023 की मिस इंडिया, जानें कौन है वो स्टार - नंदिनी गुप्ता और कार्तिक आर्यन फिल्म

हैदराबाद: भारत में इस वक्त 'मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता' के चलते दुनियाभर के 110 देशों से आईं सुंदरियों का मेला लगा हुआ है. यह सभी सुंदरियां बीती 7 मई से भारत के दक्षित राज्य तेलंगाना की संस्कृति का भ्रमण कर यहां बियरानी समेत कई स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा रही हैं. अपने शेड्यूल के अंतर्गत अभी तक यह सभी सुंदरियां हैदराबाद के चार-मीनार समेत कई कई ऐतिहासिल जगहों का दौरा कर चुकी हैं. मिस इंडिया 2023 नंदिनी गुप्ता मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. बीती रात इन सभी सुंदरियों के लिए निजामों के मशहूर चौमोहल्ला में डिनर आयोजित किया गया. जहां कई स्टार्स भी पहुंचे थे. अब नंदिनी गुप्ता ने साउथ सुपरस्टार नागार्जुन संग अपनी एक सेल्फी शेयर की है.

नंदिनी गुप्ता ने बीती रात अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह साउथ सुपरस्टार नागार्जुन संग नजर आ रही हैं. इस पोस्ट में नंदिनी की एक सेल्फी है. वहीं, पोस्ट के दूसरे स्लाइड में नंदिनी ने नागार्जुन की बात अपनी मां रेखा से कराई है. नंदिनी की मां से नागार्जुन ने कहा, हैलो रेखा जी, आपकी बेटी यहां रॉक कर रही है'. इस पोस्ट को शेयर कर नंदिनी ने लिखा है, बीती रात मेगास्टार नागार्जुन सर से मिली, क्या अनुभव था, मेरी मां इनकी बहुत बड़ी फैन हैं और सर ने मां से बात की और प्यार मैसेज दिया'.

बता दें, नंदिनी गुप्ता राजस्थान के कोटा की रहने वाली हैं. वह मिस इंडिया 2023 रह चुकी हैं. नंदिनी ने प्रतियोगिता जीतने के दौरान बताया था कि वह कार्तिक आर्यन की बहुत बड़ी वाली फैन हैं और उनके साथ फिल्म करना चाहती हैं. मिस इंडिया ने कहा था, 'अगर मुझे बॉलीवुड में काम करने का मौका मिला तो, मैं जरूर करना चाहूंगी और जैसा कि मुझे मिस इंडिया चुना गया है तो मैं इसका पूरा फायदा उठाना चाहूंगी, मैं फिल्मों में कार्तिक आर्यन संग काम करना पसंद करूंगी, क्योंकि वह अच्छे इंसान होने के साथ जमीन से भी जुड़े हैं'.

ये भी पढे़ं : Nandini Gupta : इस मोस्ट हैंडसम एक्टर संग फिल्म करना चाहती हैं 2023 की मिस इंडिया, जानें कौन है वो स्टार - नंदिनी गुप्ता और कार्तिक आर्यन फिल्म
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.