हैदराबाद: तमिल इंडस्ट्री के महान फिल्म मेकर्स भारतीराजा के बेटे मनोज भारतीराजा का 25 मार्च को चेन्नई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 48 वर्ष के थे. उनके आकस्मिक निधन से पूरी तमिल फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. जहां कई स्टार सोशल मीडिया के जरिए मनोज भारतीराजा के निधन पर शोक जताया है वहीं, कुछ स्टार दिवंगत को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचे हैं.
तमिल स्टार सूर्या ने दिवंगत एक्टर मनोज भारतीराजा के घर पहुंचे और वहां दिवंगत को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद सूर्या दिवंगत के पिता भारतीराजा से मिले और उन्हें सांत्वना दी.
सूर्या को देख भारतीराजा के आंसू छलक आए. सूर्या ने उनका हाथ थामा और उन्हें सांत्वना दी. भारतीराजा बेटे के निधन से पूरी तरह टूट गए है, लेकिन एक्टर उनके साथ रहे और शोक में उनका साथ दिया. सूर्या के फैन पेज ने मौके से एक्टर और दिवंगत के पिता भारतीराजा के साथ की तस्वीरें शेयर की हैं.
• @Suriya_offl Paid His Last Respects To #ManojBarathiRaja | #Suriya #Bharathiraja pic.twitter.com/16nLrpUDI1
— Suriya Fans Team ™ (@SuriyaFansTeam) March 26, 2025
एक्टर से नेता बने थलपति विजय को भी भारतीराजा के घर जाते हुए स्पॉट किया गया. विजय ने दिवंगत को श्रद्धांजलि देने के बाद उनके परिवार से मिले. विजय के अलावा एक्टर प्रभु, कार्ति समेत कई तमिल इंडस्ट्री के हस्तियों को भारतीराजा के घर जाते हुए देखा गया.
मनोज भारतीराजा तमिल सिनेमा के एक भारतीय एक्टर और डायरेक्ट थे. वह फिल्म मेकर भारतीराजा के बेटे थे. उन्होंने 1999 में फिल्म ताज महल से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया. उनकी फिल्मों में समुधिराम, ईरा नीलम, कदल पुक्कल और विरुमन शामिल हैं.
एक्टिंग से पहले, मनोज ने असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया. उन्होंने बॉम्बे में अपने पिता और मणिरत्नम की फिल्म में असिस्टेंट के तौर पर काम किया. बाद में, वह 2010 में एंथिरन के लिए एस. शंकर की टीम में शामिल हो गए. उन्होंने सिगप्पु रोजक्कल का रीमेक बनाने का प्लान बनाया, लेकिन यह प्लान सक्सेसफुल नहीं फुल हुआ.