ETV Bharat / entertainment

मालदीव की ग्लोबल टूरिज्म एंबेसडर बनीं कैटरीना कैफ, कभी बॉलीवुड स्टार्स ने किया था इसका 'बॉयकॉट' - KATRINA KAIF

कैटरीना कैफ को मालदीव ने अपना ग्लोबल टूरिज्म एंबेसडर चुना है. एकट्रेस लंबे समय से पर्दे से दूर हैं.

Maldives Katrina Kaif global tourism ambassador
मालदीव ग्लोबल टूरिज्म एंबेसडर कैटरीना कैफ (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : June 10, 2025 at 1:04 PM IST

Updated : June 10, 2025 at 1:10 PM IST

2 Min Read

हैदराबाद: भारत से कई लोग समर वेकेशन के लिए मालदीव को चुनते हैं. ज्यादातर स्टार्स मालदीव में एन्जॉय करते देखे गये हैं. अब इससे जुड़ी एक बड़ी खबर आई है. मालदीव ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को अपना ग्लोबल टूरिज्म एंबेसडर चुना है. मालदीव टूरिज्म के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज विजिट मालदीव्स पर आज मंगलवार को इसका एलान किया गया है. द मालदीव्स मार्केटिंग एंड पब्लिक रिलेशंस कॉर्पोरेशन (MMPRC/Visit Maldives) को इस बात का एलान करते हुए बहुत खुशी है कि उन्होंने एक बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को अपना ग्लोबल टूरिज्म एंबेसडर बनाया है.

कैटरीना कैफ बनीं एंबेसडर

गौरतलब है कि जनवरी 2024 में भारत-मालदीव संबंधों में खटास आने के बाद से फिर से संबंधों में आए बड़े बदलाव के बीच यह सहयोग हुआ है. कैफ के नाम का एलान विजिट मालदीव के विशेष समर सेल अभियान के तुरंत बाद किया गया है, जिसे मालदीव की प्राकृतिक सुंदरता, खूबसूरत समुद्री लाइफ और शानदार अनुभवों को महसूस करने और अधिक यात्रियों को लुभाने के लिए डिजाइन किया गया है. गौरतलब है कि जब पीएम मोदी ने भारत के लक्षद्वीप के किनारे एन्जॉय किया था तो सभी स्टार्स ने मालदीव को छोड़ लक्षद्वीप का रुख किया था.

कैटरीना कैफ का वर्कफ्रंट

कैटरीना कैफ के बारे में बता दें कि उन्हें पिछली बार फिल्म मैरी क्रिसमस (2024) में देखा गया था. इसके बाद से कैटरीना कैफ किसी भी प्रोजेक्ट में नहीं दिखीं और ना ही उनकी अपकमिंग फिल्म का एलान हुआ है. साल 2021 में विक्की कौशल से शादी करने बाद कैटरीना महज तीन फिल्में फोन भूत, टाइगर 3 और मेरी क्रिसमस में नजर आईं. फिलहाल कैटरीना की झोली में कोई प्रोजेक्ट नहीं है और वह अपनी शादीशुदा लाइफ को एन्जॉय कर रही है. बता दें, शादी के तीन साल बीतने के बाद भी कैटरीना-विक्की ने फैंस को गुडन्यूज नहीं दी है. दरअस, फैंस को इंतजार है कि जल्द ही कपल के घर किलकारी गूंजे.

ये भी पढ़ें: कैटरीना की आंखों में देख सलमान ने गाया था गाना, विक्की ने दिया ऐसा रिएक्शन, वीडियो देख 'भाईजान' के फैंस खुश

हैदराबाद: भारत से कई लोग समर वेकेशन के लिए मालदीव को चुनते हैं. ज्यादातर स्टार्स मालदीव में एन्जॉय करते देखे गये हैं. अब इससे जुड़ी एक बड़ी खबर आई है. मालदीव ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को अपना ग्लोबल टूरिज्म एंबेसडर चुना है. मालदीव टूरिज्म के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज विजिट मालदीव्स पर आज मंगलवार को इसका एलान किया गया है. द मालदीव्स मार्केटिंग एंड पब्लिक रिलेशंस कॉर्पोरेशन (MMPRC/Visit Maldives) को इस बात का एलान करते हुए बहुत खुशी है कि उन्होंने एक बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को अपना ग्लोबल टूरिज्म एंबेसडर बनाया है.

कैटरीना कैफ बनीं एंबेसडर

गौरतलब है कि जनवरी 2024 में भारत-मालदीव संबंधों में खटास आने के बाद से फिर से संबंधों में आए बड़े बदलाव के बीच यह सहयोग हुआ है. कैफ के नाम का एलान विजिट मालदीव के विशेष समर सेल अभियान के तुरंत बाद किया गया है, जिसे मालदीव की प्राकृतिक सुंदरता, खूबसूरत समुद्री लाइफ और शानदार अनुभवों को महसूस करने और अधिक यात्रियों को लुभाने के लिए डिजाइन किया गया है. गौरतलब है कि जब पीएम मोदी ने भारत के लक्षद्वीप के किनारे एन्जॉय किया था तो सभी स्टार्स ने मालदीव को छोड़ लक्षद्वीप का रुख किया था.

कैटरीना कैफ का वर्कफ्रंट

कैटरीना कैफ के बारे में बता दें कि उन्हें पिछली बार फिल्म मैरी क्रिसमस (2024) में देखा गया था. इसके बाद से कैटरीना कैफ किसी भी प्रोजेक्ट में नहीं दिखीं और ना ही उनकी अपकमिंग फिल्म का एलान हुआ है. साल 2021 में विक्की कौशल से शादी करने बाद कैटरीना महज तीन फिल्में फोन भूत, टाइगर 3 और मेरी क्रिसमस में नजर आईं. फिलहाल कैटरीना की झोली में कोई प्रोजेक्ट नहीं है और वह अपनी शादीशुदा लाइफ को एन्जॉय कर रही है. बता दें, शादी के तीन साल बीतने के बाद भी कैटरीना-विक्की ने फैंस को गुडन्यूज नहीं दी है. दरअस, फैंस को इंतजार है कि जल्द ही कपल के घर किलकारी गूंजे.

ये भी पढ़ें: कैटरीना की आंखों में देख सलमान ने गाया था गाना, विक्की ने दिया ऐसा रिएक्शन, वीडियो देख 'भाईजान' के फैंस खुश
Last Updated : June 10, 2025 at 1:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.