ETV Bharat / entertainment

मिस वर्ल्ड 2025: बाहुबली सेट से मुगल गार्डन तक, 108 देशों की सुंदरियों ने रामोजी फिल्म सिटी का लिया आनंद - MISS WORLD 2025

Miss World 2025 Contestants
रामोजी फिल्म सिटी में मिस वर्ल्ड 2025 की कंटेस्टेंट्स (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : May 17, 2025 at 5:57 PM IST

Updated : May 17, 2025 at 8:58 PM IST

1 Min Read

हैदराबाद: मिस वर्ल्ड 2025 का आयोजन तेलंगाना में हो रहा है. 7 मई को गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में औपचारिक उद्घाटन के साथ शुरू हुआ. यह 31 मई को भव्य समापन समारोह के साथ समाप्त होगी. 1 जून को राजभवन में सारी सुंदरियां एक शानदार हाई-टी का आनंद लेंगी. वहीं, 2 जून को तेंलंगाना स्थापना दिवस पर मिस वर्ल्ड और दूसरी कंटेस्टेंट्स राज्य की मुख्यमंत्री और राज्यपाल के साथ राज भवन में मौजूदगी दर्ज कराएंगी.

17 मई से शुरू मिस वर्ल्ड 2025 के आयोजन में 108 देशों की सुंदरियां तेलंगाना की संस्कृति, इतिहास और शाही शैली का आनंद ले रही हैं. अब तक इन सुंदरियों ने हैदराबाद के चारमीनार से लेकर वारंगल के ऐतिहासिक स्मारकों और स्पोर्ट चैलेंज तक का सफर तय कर चुकी हैं. आज, 17 मई को ये सुंदरियां दुनिया के सबसे बड़े फिल्म स्टूडियो रामोजी फिल्म सिटी के दौरे पर हैं. चलिए एक नजर डालें इस पर....

LIVE FEED

8:56 PM, 17 May 2025 (IST)

रामोजी फिल्म सिटी में सुंदरियों ने लिया आनंद

मुगल गार्डन में मिस वर्ल्ड 2025 की कंटेस्टेंट्स ने संगीत के साथ डिनर का आनंद लिया. इसके बाद वे अपने होटल के लिए रवाना हो गईं.

8:37 PM, 17 May 2025 (IST)

संगीत का आनंद लेतीं मिस वर्ल्ड 2025 की कंटेस्टेंट

मुगल गार्डन में मिस वर्ल्ड 2025 की कंटेस्टेंट्स ने शास्त्रीय संगीतों को आनंद लिया. इस दौरान भारतीय गानों को शास्त्रीय वादकों की धुन में पेश किया गया.

Miss World 2025 Contestants
रामोजी फिल्म सिटी में संगीत का आनंद लेतीं मिस वर्ल्ड 2025 की कंटेस्टेंट्स (ETV Bharat)

8:17 PM, 17 May 2025 (IST)

मिस वर्ल्ड 2025 कंटेस्टेंट का शाही स्वागत

मुगल गार्डन पहुंचीं मिस वर्ल्ड 2025 कंटेस्टेंट का शाही अंदाज में स्वागत किया गया. इस दौरान भारतीय संस्कृति को विदेशी सुंदरियां अपने मोबाइल कैमरे में कैद करती दिखीं.

Miss World 2025 Contestants
मिस वर्ल्ड 2025 कंटेस्टेंट का शाही स्वागत (ETV Bharat)

8:14 PM, 17 May 2025 (IST)

मिस वर्ल्ड 2025 कंटेस्टेंट्स का ग्रुप फोटोशूट

मुगल गार्डन पहुंचते ही मिस वर्ल्ड 2025 कंटेस्टेंट्स ने ग्रुप फोटो शूट कराया है. इस दौरान कार्यक्रम आयोजकों ने इन सुंदरियों को जगह के बारे में जानकारी भी दी.

Miss World 2025 Contestants
मिस वर्ल्ड 2025 कंटेस्टेंट ग्रुप फोटो (ETV Bharat)

8:06 PM, 17 May 2025 (IST)

मुगल गार्डन में मिस वर्ल्ड 2025 कंटेस्टेंट्स

बाहुबली सेट का आनंद लेने के बाद मिस वर्ल्ड 2025 की कंटेस्टेंट्स मुगल गार्डन पहुंची हैं. यहां शाही अंदाज में स्वागत किया गया है.

7:54 PM, 17 May 2025 (IST)

बाहुबली सेट पर नंदिनी गुप्ता

मिस वर्ल्ड 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही नंदिनी गुप्ता को बाहुबली सेट का आनंद लेते हुए देखा गया. इस दौरान उन्होंने काफी सारी तस्वीरें अपने मोबाइल में कैद कीं.

Nandini Gupta
नंदिनी गुप्ता (ETV Bharat)

7:47 PM, 17 May 2025 (IST)

मिस वर्ल्ड 2025 कंटेस्टेंट्स ने RFC में की शॉपिंग

बाहुबली का सेट घूमने के बाद मिस वर्ल्ड 2025 कंटेस्टेंट्स रामोजी फिल्म सिटी के एक शॉप में गई. इस दौरान कई कंटेस्टेंट्स शॉपिंग करती हुई दिखीं.

Miss World 2025 Contestants
रामोजी फिल्म सिटी में शॉपिंग करतीं मिस वर्ल्ड 2025 कंटेस्टेंट्स (ETV Bharat)

7:33 PM, 17 May 2025 (IST)

बाहुबली सेट पर मिस वर्ल्ड 2025 की कंटेस्टेस्ट्स

मिस वर्ल्ड 2025 में भाग लेने वाली कंटेस्टेंट्स ने बाहुबली के सेट पर ग्रुप फोटो क्लिक कराया. इस दौरान सभी कंटेस्टेंट्स ने बाहुबली का नारा 'जय जय महेशमती' लगाया.

बाहुबली सेट पर मिस वर्ल्ड 2025 की कंटेस्टेस्ट्स (ETV Bharat)
Miss World 2025 Contestants
बाहुबली सेट पर मिस वर्ल्ड 2025 की कंटेस्टेस्ट्स (ETV Bharat)

7:18 PM, 17 May 2025 (IST)

बाहुबली के सेट पर पहुंचीं 108 देशों की सुंदरियां

मिस वर्ल्ड 2025 में भाग लेने वाली कंटेस्टेंट्स रामोजी फिल्म सिटी में स्थित बाहुबली के सेट पर पहुंच गई हैं. इस पल को सभी कंटेस्टेंट्स अपने मोबाइल में कैद करती हुई दिखीं.

Miss World 2025
फोटो क्लिक कराती मिस वर्ल्ड 2025 कंटेस्टेट्स (ETV Bharat)

7:05 PM, 17 May 2025 (IST)

बाहुबली सेट देखने के लिए कंटेस्टेंट्स रवाना

रामोजी फिल्म सिटी में बाहुबली का सेट देखने के लिए मिस वर्ल्ड 2025 की कंटेस्टेंट्स रवाना हो गई हैं.

6:58 PM, 17 May 2025 (IST)

मुगल गार्डन में मूवी मैजिक टूर

बाहुबली सेट से मूवी मैजिक का नजारा देखने के बाद कंटेस्टेट्स के लिए डिनर और मनोरंजन के लिए मुगल गार्डन में मूवी मैजिक टूर की व्यवस्था की गई है

Ramoji Film City
रामोजी फिल्म सिटी (ETV Bharat)

6:35 PM, 17 May 2025 (IST)

थोड़ी देर में बाहुबली सेट के लिए रवाना होंगी कंटेस्टेंट्स

मिस वर्ल्ड 2025 कंटेस्टेंट्स 17 मई की शाम 6.45 से 7 बजे तक बाहुबली सेट से मूवी मैजिक स्टूडियो का आनंद लेंगी.

6:22 PM, 17 May 2025 (IST)

टी ब्रेक के लिए पीएसटी कन्वेंशन हॉल पहुंची सुंदरियां

मिस वर्ल्ड 2025 की कंटेस्टेंट्स टी ब्रेक के लिए पीएसटी कन्वेंशन हॉल पहुंच गई हैं. जलपान के बाद, मेहमानों को शानदार बाहुबली फिल्म के सेट पर ले जाया जाएगा.

Miss World 2025 Contestants
रामोजी लैंडमार्क के साथ पोज देतीं मिस वर्ल्ड 2025 की कंटेस्टेंट्स (Instagram)

6:17 PM, 17 May 2025 (IST)

रामोजी लैंडमार्क के साथ कंटेस्टेंट्स ने दिए पोज

रामोजी फिल्म सिटी पहुंचीं मिस वर्ल्ड 2025 की कंटेस्टेंस्ट्स ने रामोजी के लैंडमार्क के साथ पोज दिए. इस दौरान उन्होंने आइकोनिक फिल्म सिटी साइनेज ग्रुप फोटोशूट भी कराया.

5:59 PM, 17 May 2025 (IST)

रामोजी फिल्म सिटी पहुंचीं मिस वर्ल्ड 2025 की कंटेस्टेंट्स

मिस वर्ल्ड 2025 में भाग लेने वाली 108 देशों की सुंदरियां रामोजी फिल्म सिटी पहुंच गई हैं. इन सुंदरियों का लाइव बैंड के साथ रेड कार्पेट पर स्वागत किया गया. इस दौरान भारतीय परंपरा के साथ इन सुंदरियों का वेलकम किया गया.

कंटेस्टेंट्स के लिए मौके पर दो वैनिटी वैन की व्यवस्था की गई है. कंटेस्टेंट्स को विंटेज आरएफसी बसों में निर्देशित ड्राइव-थ्रू टूर पर ले जाया जाएगा, जो वीआईपी गेट, सितारा, तारा, एंजेल फाउंटेन जैसे प्रतिष्ठित स्थलों से गुजरते हुए शाम 6 से 6.45 बजे तक चाय के लिए पीएसटी कन्वेंशन हॉल में पहुंचेंगी. जलपान के बाद, मेहमानों को शानदार बाहुबली फिल्म के सेट पर ले जाया जाएगा, जहां उनका भव्य तरीके से स्वागत किया जाएगा. इसके बाद कंटेस्टेंट्स शाम के डिनर और सांस्कृतिक मनोरंजन के लिए मुगल गार्डन में अन्य आमंत्रितों के साथ शामिल होने से पहले मूवी मैजिक स्टूडियो का दौरा करेंगे. भव्य सैर का समापन पूरे प्रतिनिधिमंडल के रात 8.30 बजे होटल ट्राइडेंट के लिए प्रस्थान करने के साथ होगा.

Miss World 2025
रामोजी फिल्म सिटी पहुंची कंटेस्टेंट्स (Instagram)

हैदराबाद: मिस वर्ल्ड 2025 का आयोजन तेलंगाना में हो रहा है. 7 मई को गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में औपचारिक उद्घाटन के साथ शुरू हुआ. यह 31 मई को भव्य समापन समारोह के साथ समाप्त होगी. 1 जून को राजभवन में सारी सुंदरियां एक शानदार हाई-टी का आनंद लेंगी. वहीं, 2 जून को तेंलंगाना स्थापना दिवस पर मिस वर्ल्ड और दूसरी कंटेस्टेंट्स राज्य की मुख्यमंत्री और राज्यपाल के साथ राज भवन में मौजूदगी दर्ज कराएंगी.

17 मई से शुरू मिस वर्ल्ड 2025 के आयोजन में 108 देशों की सुंदरियां तेलंगाना की संस्कृति, इतिहास और शाही शैली का आनंद ले रही हैं. अब तक इन सुंदरियों ने हैदराबाद के चारमीनार से लेकर वारंगल के ऐतिहासिक स्मारकों और स्पोर्ट चैलेंज तक का सफर तय कर चुकी हैं. आज, 17 मई को ये सुंदरियां दुनिया के सबसे बड़े फिल्म स्टूडियो रामोजी फिल्म सिटी के दौरे पर हैं. चलिए एक नजर डालें इस पर....

LIVE FEED

8:56 PM, 17 May 2025 (IST)

रामोजी फिल्म सिटी में सुंदरियों ने लिया आनंद

मुगल गार्डन में मिस वर्ल्ड 2025 की कंटेस्टेंट्स ने संगीत के साथ डिनर का आनंद लिया. इसके बाद वे अपने होटल के लिए रवाना हो गईं.

8:37 PM, 17 May 2025 (IST)

संगीत का आनंद लेतीं मिस वर्ल्ड 2025 की कंटेस्टेंट

मुगल गार्डन में मिस वर्ल्ड 2025 की कंटेस्टेंट्स ने शास्त्रीय संगीतों को आनंद लिया. इस दौरान भारतीय गानों को शास्त्रीय वादकों की धुन में पेश किया गया.

Miss World 2025 Contestants
रामोजी फिल्म सिटी में संगीत का आनंद लेतीं मिस वर्ल्ड 2025 की कंटेस्टेंट्स (ETV Bharat)

8:17 PM, 17 May 2025 (IST)

मिस वर्ल्ड 2025 कंटेस्टेंट का शाही स्वागत

मुगल गार्डन पहुंचीं मिस वर्ल्ड 2025 कंटेस्टेंट का शाही अंदाज में स्वागत किया गया. इस दौरान भारतीय संस्कृति को विदेशी सुंदरियां अपने मोबाइल कैमरे में कैद करती दिखीं.

Miss World 2025 Contestants
मिस वर्ल्ड 2025 कंटेस्टेंट का शाही स्वागत (ETV Bharat)

8:14 PM, 17 May 2025 (IST)

मिस वर्ल्ड 2025 कंटेस्टेंट्स का ग्रुप फोटोशूट

मुगल गार्डन पहुंचते ही मिस वर्ल्ड 2025 कंटेस्टेंट्स ने ग्रुप फोटो शूट कराया है. इस दौरान कार्यक्रम आयोजकों ने इन सुंदरियों को जगह के बारे में जानकारी भी दी.

Miss World 2025 Contestants
मिस वर्ल्ड 2025 कंटेस्टेंट ग्रुप फोटो (ETV Bharat)

8:06 PM, 17 May 2025 (IST)

मुगल गार्डन में मिस वर्ल्ड 2025 कंटेस्टेंट्स

बाहुबली सेट का आनंद लेने के बाद मिस वर्ल्ड 2025 की कंटेस्टेंट्स मुगल गार्डन पहुंची हैं. यहां शाही अंदाज में स्वागत किया गया है.

7:54 PM, 17 May 2025 (IST)

बाहुबली सेट पर नंदिनी गुप्ता

मिस वर्ल्ड 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही नंदिनी गुप्ता को बाहुबली सेट का आनंद लेते हुए देखा गया. इस दौरान उन्होंने काफी सारी तस्वीरें अपने मोबाइल में कैद कीं.

Nandini Gupta
नंदिनी गुप्ता (ETV Bharat)

7:47 PM, 17 May 2025 (IST)

मिस वर्ल्ड 2025 कंटेस्टेंट्स ने RFC में की शॉपिंग

बाहुबली का सेट घूमने के बाद मिस वर्ल्ड 2025 कंटेस्टेंट्स रामोजी फिल्म सिटी के एक शॉप में गई. इस दौरान कई कंटेस्टेंट्स शॉपिंग करती हुई दिखीं.

Miss World 2025 Contestants
रामोजी फिल्म सिटी में शॉपिंग करतीं मिस वर्ल्ड 2025 कंटेस्टेंट्स (ETV Bharat)

7:33 PM, 17 May 2025 (IST)

बाहुबली सेट पर मिस वर्ल्ड 2025 की कंटेस्टेस्ट्स

मिस वर्ल्ड 2025 में भाग लेने वाली कंटेस्टेंट्स ने बाहुबली के सेट पर ग्रुप फोटो क्लिक कराया. इस दौरान सभी कंटेस्टेंट्स ने बाहुबली का नारा 'जय जय महेशमती' लगाया.

बाहुबली सेट पर मिस वर्ल्ड 2025 की कंटेस्टेस्ट्स (ETV Bharat)
Miss World 2025 Contestants
बाहुबली सेट पर मिस वर्ल्ड 2025 की कंटेस्टेस्ट्स (ETV Bharat)

7:18 PM, 17 May 2025 (IST)

बाहुबली के सेट पर पहुंचीं 108 देशों की सुंदरियां

मिस वर्ल्ड 2025 में भाग लेने वाली कंटेस्टेंट्स रामोजी फिल्म सिटी में स्थित बाहुबली के सेट पर पहुंच गई हैं. इस पल को सभी कंटेस्टेंट्स अपने मोबाइल में कैद करती हुई दिखीं.

Miss World 2025
फोटो क्लिक कराती मिस वर्ल्ड 2025 कंटेस्टेट्स (ETV Bharat)

7:05 PM, 17 May 2025 (IST)

बाहुबली सेट देखने के लिए कंटेस्टेंट्स रवाना

रामोजी फिल्म सिटी में बाहुबली का सेट देखने के लिए मिस वर्ल्ड 2025 की कंटेस्टेंट्स रवाना हो गई हैं.

6:58 PM, 17 May 2025 (IST)

मुगल गार्डन में मूवी मैजिक टूर

बाहुबली सेट से मूवी मैजिक का नजारा देखने के बाद कंटेस्टेट्स के लिए डिनर और मनोरंजन के लिए मुगल गार्डन में मूवी मैजिक टूर की व्यवस्था की गई है

Ramoji Film City
रामोजी फिल्म सिटी (ETV Bharat)

6:35 PM, 17 May 2025 (IST)

थोड़ी देर में बाहुबली सेट के लिए रवाना होंगी कंटेस्टेंट्स

मिस वर्ल्ड 2025 कंटेस्टेंट्स 17 मई की शाम 6.45 से 7 बजे तक बाहुबली सेट से मूवी मैजिक स्टूडियो का आनंद लेंगी.

6:22 PM, 17 May 2025 (IST)

टी ब्रेक के लिए पीएसटी कन्वेंशन हॉल पहुंची सुंदरियां

मिस वर्ल्ड 2025 की कंटेस्टेंट्स टी ब्रेक के लिए पीएसटी कन्वेंशन हॉल पहुंच गई हैं. जलपान के बाद, मेहमानों को शानदार बाहुबली फिल्म के सेट पर ले जाया जाएगा.

Miss World 2025 Contestants
रामोजी लैंडमार्क के साथ पोज देतीं मिस वर्ल्ड 2025 की कंटेस्टेंट्स (Instagram)

6:17 PM, 17 May 2025 (IST)

रामोजी लैंडमार्क के साथ कंटेस्टेंट्स ने दिए पोज

रामोजी फिल्म सिटी पहुंचीं मिस वर्ल्ड 2025 की कंटेस्टेंस्ट्स ने रामोजी के लैंडमार्क के साथ पोज दिए. इस दौरान उन्होंने आइकोनिक फिल्म सिटी साइनेज ग्रुप फोटोशूट भी कराया.

5:59 PM, 17 May 2025 (IST)

रामोजी फिल्म सिटी पहुंचीं मिस वर्ल्ड 2025 की कंटेस्टेंट्स

मिस वर्ल्ड 2025 में भाग लेने वाली 108 देशों की सुंदरियां रामोजी फिल्म सिटी पहुंच गई हैं. इन सुंदरियों का लाइव बैंड के साथ रेड कार्पेट पर स्वागत किया गया. इस दौरान भारतीय परंपरा के साथ इन सुंदरियों का वेलकम किया गया.

कंटेस्टेंट्स के लिए मौके पर दो वैनिटी वैन की व्यवस्था की गई है. कंटेस्टेंट्स को विंटेज आरएफसी बसों में निर्देशित ड्राइव-थ्रू टूर पर ले जाया जाएगा, जो वीआईपी गेट, सितारा, तारा, एंजेल फाउंटेन जैसे प्रतिष्ठित स्थलों से गुजरते हुए शाम 6 से 6.45 बजे तक चाय के लिए पीएसटी कन्वेंशन हॉल में पहुंचेंगी. जलपान के बाद, मेहमानों को शानदार बाहुबली फिल्म के सेट पर ले जाया जाएगा, जहां उनका भव्य तरीके से स्वागत किया जाएगा. इसके बाद कंटेस्टेंट्स शाम के डिनर और सांस्कृतिक मनोरंजन के लिए मुगल गार्डन में अन्य आमंत्रितों के साथ शामिल होने से पहले मूवी मैजिक स्टूडियो का दौरा करेंगे. भव्य सैर का समापन पूरे प्रतिनिधिमंडल के रात 8.30 बजे होटल ट्राइडेंट के लिए प्रस्थान करने के साथ होगा.

Miss World 2025
रामोजी फिल्म सिटी पहुंची कंटेस्टेंट्स (Instagram)
Last Updated : May 17, 2025 at 8:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.