हैदराबाद: बॉलीवुड सुपस्टार शाहरुख खान और बॉलीवुड के 'एनिमल' रणबीर कपूर एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने आ रहे हैं. शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म किंग और रणबीर कपूर की लव एंड वॉर में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी जंग छिड़ने जा रही है. बीते दिन दोनों ही फिल्मों की अस्थायी रिलीज डेट सामने आई है. दोनों ही फिल्में ईद 2026 के मौके पर रिलीज होने जा रही है. अब सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है.
बता दें, साल 2007 में रणबीर कपूर की डेब्यू फिल्म सांवरिया और शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम एक साथ दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब किंग और लव एंड वॉर आमने-सामने आ रही हैं. हालांकि दोनों ही फिल्मों की ऑफिशियल रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है. किंग एक क्राइम ड्रामा फिल्म है, जिसमें शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान भी होंगी. वहीं, संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बन रही फिल्म लव एंड वॉर में विक्की कौशल और आलिया भट्ट भी होंगे.
रिपोर्ट्स की मानें तो, संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म लव एंड वॉर की रिलीज डेट को क्रिसमस 2025 से खिसकाकर ईद 2026 कर दिया है. वहीं, संजय लीला भंसाली की फिल्म 19 साल बाद शाहरुख खान की एक और फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेने जा रही है. बॉक्स ऑफिस की इस पहली जंग में शाहरुख खान की ओम शांति ओम की जीत हुई थी.