ETV Bharat / entertainment

शाहरुख खान की 'किंग' में रानी मुखर्जी की एंट्री!, जानें क्या होगा रोल - KING

रानी मुखर्जी सिद्धार्थ आनंद की एक्शन थ्रिलर 'किंग' में शाहरुख खान के साथ फिर से काम करने के लिए तैयार हैं.

Rani Mukerji-Shah Rukh Khan
रानी मुखर्जी-शाहरुख खान (Getty Images/IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : May 16, 2025 at 8:51 PM IST

3 Min Read

हैदराबाद: 2023 में 'पठान' की सफलता के बाद शाहरुख खान और सिद्धार्थ आनंद की जोड़ी एक बार फिर सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स द्वारा निर्मित 'किंग' के साथ शाहरुख खान एक बार फिर अपने फैंस के लिए शानदार ट्रीट लेकर आ रहे हैं. यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें शाहरुख खान के साथ उनकी बेटी सुहाना खान पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगी. अब इस कास्ट में एक और सरप्राइजिंग एंट्री रानी मुखर्जी की मानी जा रही है.

'किंग' में क्या होगा रानी का रोल

'किंग' के मेकर्स ने इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक किंग में रानी मुखर्जी नजर आएंगी. इस फिल्म में उनका शानदार कैमियो होगा. कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम और कभी अलविदा ना कहना जैसी फिल्मों में रानी और शाहरुख की शानदार केमिस्ट्री ने हिंदी सिनेमा पर एक अमिट छाप छोड़ी है- और 'किंग' एक नए अवतार में उस पुरानी यादों को फिर से ताजा करने का वादा करती है. रिपोर्ट्स की मानें तो रानी फिल्म में सुहाना खान की मां का किरदार निभाएंगी.

ये है फिल्म की पूरी कास्ट

रानी सिर्फ पांच दिनों की शूटिंग करेंगी लेकिन उनका किरदार काफी पावरफुल होगा. 'किंग' में अब शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन (जो शाहरुख के दुश्मन की भूमिका निभा रहे हैं), अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, अरशद वारसी, जयदीप अहलावत, अभय वर्मा और सुहाना खान जैसे दमदार कलाकार हैं. फिल्म का पहला शेड्यूल 20 मई से मुंबई में शुरू होगा, उसके बाद यूरोप में शूटिंग होगी. किंग अक्टूबर-दिसंबर 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है.

अनिल कपूर का भी खास रोल

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में अनिल कपूर की भी खास भूमिका है. शाहरुख खान 'किंग' में एक हत्यारे की भूमिका निभा रहे हैं वहीं अनिल कपूर उनके हैंडलर की भूमिका में नजर आएंगे. यानि अनिल कपूर शाहरुख के गुरु का रोल प्ले कर सकते हैं.

हाल ही की बात करें तो शाहरुख ने अपने मेट गाला 2025 लुक के लिए खूब सुर्खियां बटोरीं. इसके साथ ही वे इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के पहले ऐसे पुरुष एक्टर बन गए हैं, जिन्होंने मेट गाला के रेड कार्पेट पर दस्तक दी है. एक हॉलीवुड न्यूज पोर्टल के मुताबिक किंग खान ने मेट गाला 2025 में अपनी छाप छोड़ते हुए MIV में नंबर वन रैंकिंग हासिल की है. इस लिस्ट में उन्होंने कई हॉलीवुड दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: 2023 में 'पठान' की सफलता के बाद शाहरुख खान और सिद्धार्थ आनंद की जोड़ी एक बार फिर सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स द्वारा निर्मित 'किंग' के साथ शाहरुख खान एक बार फिर अपने फैंस के लिए शानदार ट्रीट लेकर आ रहे हैं. यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें शाहरुख खान के साथ उनकी बेटी सुहाना खान पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगी. अब इस कास्ट में एक और सरप्राइजिंग एंट्री रानी मुखर्जी की मानी जा रही है.

'किंग' में क्या होगा रानी का रोल

'किंग' के मेकर्स ने इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक किंग में रानी मुखर्जी नजर आएंगी. इस फिल्म में उनका शानदार कैमियो होगा. कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम और कभी अलविदा ना कहना जैसी फिल्मों में रानी और शाहरुख की शानदार केमिस्ट्री ने हिंदी सिनेमा पर एक अमिट छाप छोड़ी है- और 'किंग' एक नए अवतार में उस पुरानी यादों को फिर से ताजा करने का वादा करती है. रिपोर्ट्स की मानें तो रानी फिल्म में सुहाना खान की मां का किरदार निभाएंगी.

ये है फिल्म की पूरी कास्ट

रानी सिर्फ पांच दिनों की शूटिंग करेंगी लेकिन उनका किरदार काफी पावरफुल होगा. 'किंग' में अब शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन (जो शाहरुख के दुश्मन की भूमिका निभा रहे हैं), अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, अरशद वारसी, जयदीप अहलावत, अभय वर्मा और सुहाना खान जैसे दमदार कलाकार हैं. फिल्म का पहला शेड्यूल 20 मई से मुंबई में शुरू होगा, उसके बाद यूरोप में शूटिंग होगी. किंग अक्टूबर-दिसंबर 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है.

अनिल कपूर का भी खास रोल

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में अनिल कपूर की भी खास भूमिका है. शाहरुख खान 'किंग' में एक हत्यारे की भूमिका निभा रहे हैं वहीं अनिल कपूर उनके हैंडलर की भूमिका में नजर आएंगे. यानि अनिल कपूर शाहरुख के गुरु का रोल प्ले कर सकते हैं.

हाल ही की बात करें तो शाहरुख ने अपने मेट गाला 2025 लुक के लिए खूब सुर्खियां बटोरीं. इसके साथ ही वे इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के पहले ऐसे पुरुष एक्टर बन गए हैं, जिन्होंने मेट गाला के रेड कार्पेट पर दस्तक दी है. एक हॉलीवुड न्यूज पोर्टल के मुताबिक किंग खान ने मेट गाला 2025 में अपनी छाप छोड़ते हुए MIV में नंबर वन रैंकिंग हासिल की है. इस लिस्ट में उन्होंने कई हॉलीवुड दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.