ETV Bharat / entertainment

केसरी चैप्टर 2: रूह कंपा देने वाले हत्याकांड पर बेस्ड है अक्षय कुमार की फिल्म, कहानी से कास्टिंग तक, जानें सबकुछ - KESARI CHAPTER 2

'अ केस दैट शुक द एंपायर' किताब पर आधारित 'केसरी चैप्टर 2' सिनेमाघरों में 18 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है.

Kesari Chapter 2
केसरी चैप्टर 2 (Film Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : April 16, 2025 at 1:01 PM IST

Updated : April 16, 2025 at 1:16 PM IST

3 Min Read

हैदराबाद: अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर 'केसरी चैप्टर 2' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है इससे पहले ही फिल्म काफी सुर्खियां बटोर चुकी है. जलियांवाला बाग की हकीकत और उससे जुड़े एक महत्वपूर्ण केस को फिल्म के जरिए सामने लाया जा रहा है. इसमें अक्षय कुमार एडवोकेट सी शंकरन नायर का किरदार निभा रहे हैं वहीं आर माधवन कोर्ट में उनके सामने खड़े हैं. बता दें 'केसरी 2' की कहानी रघु पलत और पुष्पा पलत की किताब 'अ केस दैट शुक द एंपायर' से ली गई है.

फिल्म का नाम केसरी 2
कास्ट अक्षय कुमार, आर माधवन, अनन्या पांडे
डायरेक्टर करण सिंह त्यागी
रिलीज डेट 18 अप्रैल 2025

क्या खास है 'केसरी 2' में

19 अप्रैल 1919 में हुआ जलियांवाला बाग हत्याकांड को कोई भारतीय नहीं भूल सकता. लेकिन इस पूरे हत्याकांड के लिए जिम्मेदार माइकल ओ'डायर और ब्रिटिश अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले चेत्तूर शंकरन नायर के बारे में कम ही लोग जानते हैं. ये फिल्म उन्हीं की कहानी कहती है. रघु पलत-पुष्पा पलत की अ केस दैट शुक द एम्पायर किताब चेत्तूर शंकरन नायर के खिलाफ ब्रिटिश सरकार द्वारा मानहानि के मुकदमे के बारे में हैं जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड की निंदा की थी. 'केसरी 2' इसी किताब पर आधारित है. जो इस निर्मम नरसंहार की कहानी को बड़े पर पेश करेगी.

आर माधवन-अक्षय कुमार की कड़ी टक्कर

अक्षय कुमार ब्रिटिश एंपायर के खिलाफ आवाज उठाने वाले वकील सी शंकरन नायर का किरदार निभा रहे हैं वहीं आर माधवन कोर्ट में उनके विरुद्ध दलील पेश करेंगे. ट्रेलर में दोनों एक्टर्स की कड़ी देखने को मिल रही है और शैतान के बाद नेगेटिव रोल में माधवन का किरदार भी रोमांचक लग रहा है. वहीं अनन्या पांडे फिल्म में दिलरीत गिल का किरदार निभा रही हैं उनका किरदार भी काफी दमदार है. इनके अलावा रेजिना कैसांद्रा भी फिल्म में खास रोल प्ले कर रही हैं.

क्या 'केसरी 2' से टूटेगा अक्षय की फ्लॉप फिल्मों का कारवां

पिछले कुछ सालों में अक्षय की कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है. 2023-24 में रिलीज हुई मिशन रानीगंज, बड़े मियां छोटे मियां, सरफिरा, खेल खेल में फ्लॉप रही हैं वहीं स्काय फोर्स ने थोड़ा अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बेहतरीन प्रदर्शन करने में वह भी नाकामयाब रही. इनके अलावा उन्होंने कुछ हिट फिल्मों में कैमियो किया जैसे स्त्री 2 और सिंघम अगेन.अब बात करें तो केसरी 2 की तो इस फिल्म का बज रिलीज से पहले ही काफी फैल चुका है और उम्मीद की जा रही है कि अक्षय की यह फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी. फिल्म की कहानी, ट्रेलर को मिल रहे पॉजीटिव रिस्पॉन्स और माउथ पब्लिसिटी इसके बेहतर प्रदर्शन में मदद कर सकती है. उम्मीद है कि इतनी फ्लॉप फिल्मों के बाद अक्षय की फिल्म एक हिट साबित हो.

'केसरी 2' को हीरू यश जौहर, अरुणा भाटिया, करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, अमृतपाल सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म का रनटाइम 135 मिनट और 6 सेकंड (2 घंटे, 15 मिनट और 6 सेकंड) है. करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित 'केसरी 2' सिनेमाघरों में 16 अप्रैल को दस्तक देने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर 'केसरी चैप्टर 2' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है इससे पहले ही फिल्म काफी सुर्खियां बटोर चुकी है. जलियांवाला बाग की हकीकत और उससे जुड़े एक महत्वपूर्ण केस को फिल्म के जरिए सामने लाया जा रहा है. इसमें अक्षय कुमार एडवोकेट सी शंकरन नायर का किरदार निभा रहे हैं वहीं आर माधवन कोर्ट में उनके सामने खड़े हैं. बता दें 'केसरी 2' की कहानी रघु पलत और पुष्पा पलत की किताब 'अ केस दैट शुक द एंपायर' से ली गई है.

फिल्म का नाम केसरी 2
कास्ट अक्षय कुमार, आर माधवन, अनन्या पांडे
डायरेक्टर करण सिंह त्यागी
रिलीज डेट 18 अप्रैल 2025

क्या खास है 'केसरी 2' में

19 अप्रैल 1919 में हुआ जलियांवाला बाग हत्याकांड को कोई भारतीय नहीं भूल सकता. लेकिन इस पूरे हत्याकांड के लिए जिम्मेदार माइकल ओ'डायर और ब्रिटिश अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले चेत्तूर शंकरन नायर के बारे में कम ही लोग जानते हैं. ये फिल्म उन्हीं की कहानी कहती है. रघु पलत-पुष्पा पलत की अ केस दैट शुक द एम्पायर किताब चेत्तूर शंकरन नायर के खिलाफ ब्रिटिश सरकार द्वारा मानहानि के मुकदमे के बारे में हैं जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड की निंदा की थी. 'केसरी 2' इसी किताब पर आधारित है. जो इस निर्मम नरसंहार की कहानी को बड़े पर पेश करेगी.

आर माधवन-अक्षय कुमार की कड़ी टक्कर

अक्षय कुमार ब्रिटिश एंपायर के खिलाफ आवाज उठाने वाले वकील सी शंकरन नायर का किरदार निभा रहे हैं वहीं आर माधवन कोर्ट में उनके विरुद्ध दलील पेश करेंगे. ट्रेलर में दोनों एक्टर्स की कड़ी देखने को मिल रही है और शैतान के बाद नेगेटिव रोल में माधवन का किरदार भी रोमांचक लग रहा है. वहीं अनन्या पांडे फिल्म में दिलरीत गिल का किरदार निभा रही हैं उनका किरदार भी काफी दमदार है. इनके अलावा रेजिना कैसांद्रा भी फिल्म में खास रोल प्ले कर रही हैं.

क्या 'केसरी 2' से टूटेगा अक्षय की फ्लॉप फिल्मों का कारवां

पिछले कुछ सालों में अक्षय की कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है. 2023-24 में रिलीज हुई मिशन रानीगंज, बड़े मियां छोटे मियां, सरफिरा, खेल खेल में फ्लॉप रही हैं वहीं स्काय फोर्स ने थोड़ा अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बेहतरीन प्रदर्शन करने में वह भी नाकामयाब रही. इनके अलावा उन्होंने कुछ हिट फिल्मों में कैमियो किया जैसे स्त्री 2 और सिंघम अगेन.अब बात करें तो केसरी 2 की तो इस फिल्म का बज रिलीज से पहले ही काफी फैल चुका है और उम्मीद की जा रही है कि अक्षय की यह फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी. फिल्म की कहानी, ट्रेलर को मिल रहे पॉजीटिव रिस्पॉन्स और माउथ पब्लिसिटी इसके बेहतर प्रदर्शन में मदद कर सकती है. उम्मीद है कि इतनी फ्लॉप फिल्मों के बाद अक्षय की फिल्म एक हिट साबित हो.

'केसरी 2' को हीरू यश जौहर, अरुणा भाटिया, करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, अमृतपाल सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म का रनटाइम 135 मिनट और 6 सेकंड (2 घंटे, 15 मिनट और 6 सेकंड) है. करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित 'केसरी 2' सिनेमाघरों में 16 अप्रैल को दस्तक देने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : April 16, 2025 at 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.