नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार, 15 अप्रैल को नई दिल्ली में 'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' की स्क्रीनिंग होस्ट की. इस मौके पर फिल्म की कास्ट टीम और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत कई हस्तियां एक साथ नजर आईं. इस दौरान बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने दिल्ली में अपनी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' की स्क्रीनिंग आयोजित करने के लिए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का आभार व्यक्त किया.
मीडिया से बात करते हुए अक्षय कुमार कहते हैं, 'हम सर (हरदीप सिंह पुरी) के बहुत आभारी हैं कि उन्होंने हमारी फिल्म की स्क्रीनिंग आयोजित की और उसे होस्ट किया, मुझे उम्मीद है कि लोगों को यह फिल्म पसंद आएगी. मैं आभारी और खुश हूं कि उन्हें (पीएम नरेंद्र मोदी) फिल्म के बारे में पता है और उन्होंने इसे स्वीकारा है, यह उनकी बहुत बड़ी कृपा है, मुझे केवल इतना ही पता है कि जलियांवाला बाग में क्या हुआ था, जितना मेरी इतिहास की किताबों में लिखा है. मुझे नहीं पता कि उसके बाद क्या हुआ, मैं उम्मीद करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि ब्रिटिश सरकार फिल्म देखे और उन्हें पता चले कि क्या गलत हुआ.'
वे लुटेरे थे- हरदीप सिंह पुरी
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी कहते हैं, जनरल डायर की पोती ने वास्तव में कहा है कि वे लुटेरे थे. कुछ मामलों में मानसिकता बिल्कुल वैसी ही बनी हुई है जैसी तब थी. यह नरसंहार पर बनी एक पावरफुल फिल्म है, और यह इस मानसिकता को सही करने में मदद करेगी.'
'भारतीयों को हल्के में लेने के दिन अब खत्म'
आर. माधवन कहते हैं, 'मुझे कई ऐतिहासिक फिल्मों का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला है, उनमें से कई हमारे देश की सच्ची कहानियों को दर्शाती हैं, यह मेरी सबसे गौरवपूर्ण फिल्म होगी. मुझे लगता है कि सभी को यह फिल्म देखनी चाहिए. इसका मैसेज बहुत साफ है. हम बहुत गौरवशाली देश से हैं और हमारे लोग बहुत बहादूर हैं. भारतीयों को हल्के में लेने के दिन अब खत्म हो गए हैं.'
आगे आर. माधवन कहते हैं, 'यह इतिहास का अच्छा वर्णन है, जैसा कि होना चाहिए. अंग्रेजों ने एक हमारे बारे में एक फिल्म बनाई थी- 'गांधी', अब हमने यह फिल्म बनाई है. देख लीजिएगा.'
केंद्रीय मंत्री पुरी और दिल्ली भाजपा मंत्री सिरसा ने आज नई दिल्ली में 'केसरी चैप्टर 2' की स्क्रीनिंग होस्ट की. स्क्रीनिंग के लिए थिएटर में प्रवेश करने से पहले अक्षय ने मंत्रियों के साथ फोटो भी खिंचवाई.
'केसरी चैप्टर 2' के बारे में
अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की घटनाओं पर आधारित है. 'केसरी चैप्टर 2' में अक्षय कुमार, जो सी. शंकरन नायर का किरदार निभा रहे हैं और आर. माधवन, जो ब्रिटिश क्राउन का बचाव करने वाले वकील नेविल मैककिनले का किरदार में हैं, के बीच एक रोमांचक कोर्टरूम मुकाबला दिखाया जाएगा. फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में अनन्या पांडे भी हैं.