हैदराबाद: आपको कैसा लगेगा अगर आप सुने कि एक मधुमक्खी की वजह से किसी इंसान की जान चली गई. लेकिन ऐसा हुआ करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर के साथ. संजय कपूर की इंग्लैंड में पोलो खेलते वक्त हार्ट अटैक आने की वजह से निधन हो गया. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके निधन में एक मधुमक्खी भी शामिल थी.
कैसे हुई संजय की मौत
उद्योगपति और एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पति संजय कपूर इंग्लैंड में पोलो खेल रहे थे तभी हार्ट अटैक आया और हॉस्पिटल ले जाने के बाद उनका निधन हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक सवारी करते वक्त संजय के मुंह में मधुमक्खी चली गई और उन्हें एलर्जिक रिएक्शन हुआ. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, संजय कपूर की मृत्यु के समय वह घोड़े पर सवार थे और पोलो खेल में भाग ले रहे थे, तभी उन्होंने गलती से एक मधुमक्खी निगल ली. मधुमक्खी संजय कपूर के गले में फंस गई, जिससे जलन और दर्द होने लगा. बताया जाता है कि अचानक घबराहट के कारण उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिससे संजय कपूर की असामयिक मृत्यु हो गई.
Deeply saddened at the passing of @sunjaykapur : he passed away earlier today in England: a terrible loss and deepest condolences to his family and to his colleagues @sonacomstar …Om Shanti
— SUHEL SETH (@Suhelseth) June 12, 2025
जिसके बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा. एक्टर और लेखक सुहेल सेठ ने उनके निधन के बारे में फैंस को जानकारी दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'संजय कपूर के निधन का गहराई से दुख पहुंचा है. उनके परिवार और कर्मचारियों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. ओम शांति'.
9 साल पहले हुआ तलाक
भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग सोना कॉमस्टार के चेयरमैन संजय कपूर का गुरुवार को 53 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से दुखद निधन हो गया. संजय कपूर बॉलीवुड सुपरस्टार करिश्मा कपूर के पूर्व पति थे. कपल की 2003 में शादी हुई और 2005 में बेटी समायरा और 2010 में बेटे कियान के माता-पिता बने. शादी के लगभग 13 साल बाद 2016 में उनका तलाक हो गया, जिसके बाद बच्चों की कस्टडी करिश्मा को मिली हालांकि संजय को बच्चों से मिलने की इजाजत थी. करिश्मा से तलाक के बाद संजय ने प्रिया सचदेव से शादी की.

निधन के कुछ घंटों पहले ही संजय ने 12 जून को अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश पर दुख जाहिर किया था. उन्होंने एक्स पर दुर्घटना में जान गंवाने वाले यात्रियों और उनके परिवार के लिए संवेदना व्यक्त की थी.
Deeply saddened at the passing of @sunjaykapur : he passed away earlier today in England: a terrible loss and deepest condolences to his family and to his colleagues @sonacomstar …Om Shanti
— SUHEL SETH (@Suhelseth) June 12, 2025