हैदराबाद: कंगना रनौत एक ऐसा नाम जिसे कोई पसंद करे या ना करे लेकिन नजरअंदाज बिल्कुल नहीं कर सकता. बॉलीवुड की 'क्वीन' के नाम से पहचानी जाने वाली कंगना ने खुद के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाई है. कंगना ने 15 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था और बॉलीवुड में एक्ट्रेस बनने का सपना लिए वे मुंबई आ गई थीं. कोई गॉडफादर ना होने की वजह से कंगना को काफी स्ट्रगल करना पड़ा. लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. 2006 में फिल्म 'गैंगस्टर' से डेब्यू करने वाली कंगना ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई बेहतरीन फिल्में भारतीय सिनेमा को दी. कंगना आज अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर आइए जानते हैं कंगना के करियर के उन 7 दमदार किरदारों के बारे में जिन्होंने उन्हें बॉलीवुड 'क्वीन' बनाया.
1. फैशन (2008)
फैशन की दुनिया की सच्चाई दिखाने वाली फिल्म फैशन को मधुर भंडारकर ने निर्देशित किया था. इस फिल्म में लीड रोल प्रियंका चोपड़ा का था लेकिन कंगना की बेहतरीन एंक्टिंग की आज भी लोग खुलकर तारीफ करते हैं. एक मॉडल के तौर पर कंगना की वॉक, एंटीट्यूड, एंक्टिंग फिल्म में काफी शानदार थी जिसे क्रिटीक्स और दर्शकों दोनों की सराहना मिली. इस फिल्म में कंगना के किरदार के नाम शोनाली था जो फैशन वर्ल्ड की टॉप मॉडल होती है. इस फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग के लिए कंगना को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए नेशनल अवार्ड और फिल्फेयर अवार्ड से नवाजा गया था.
2. क्वीन (2013)
'क्वीन' में कंगना रनौत ने लीड कैरेक्टर रानी मेहरा का किरदार निभाया था. इस फिल्म में कंगना ने एक मिडिल क्लास लड़की का रोल प्ले किया जो शादी के बाद हनीमून के लिए पेरिस जाने का सपना देखती है. हालांकि उसका मंगेतर शादी कैंसिल कर देता है जिससे रानी का दिल टूट जाता है और फिर वह हनीमून पर अकेले जाने का फैसला करती है. यह फैसला उसकी जिंदगी बदल देता है और एक सिंपल सी रहने वाली रानी बोल्ड, कॉन्फिडेंट और खुद से प्यार करने वाली लड़की बन जाती है. इस फिल्म में कंगना के काम को क्रिटीक्स और दर्शकों ने खूब सराहा और आज भी लाखों लोगों की फेवरेट फिल्म में से एक क्वीन है. इस फिल्म के लिए कंगना को बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया था और इसी फिल्म से उन्हें बॉलीवुड 'क्वीन' का टैग भी मिला.
3. तनु वेड्स मनु रिटर्न्स (2015)
'कंगना' की यह फिल्म 2011 में आई 'तनु वेड्स मनु' का सीक्वल है इस फिल्म में क्वीन ने डबल रोल प्ले किया था. रनौत ने सीक्वल में एक हरियाणवी एथलीट की भी भूमिका भी निभाई. तनु और मनु की शादी टूट जाती है. जिसके बाद कहानी में मनु की मुलाकात तनु की हमशक्ल से होती है जिसका नाम कुसुम होता है. इस बीच तनु वापस आती है और इस लव ट्रायंगल की गुत्थी कैसे सुलझती है यही फिल्म की कहानी है. जिसमें ड्रामा, सस्पेंस, कॉमेडी सबकुछ मिला हुआ है. फिल्म में कंगना के साथ आर माधवन ने लीड रोल निभाया है.
4. मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी
मणिकर्णिका में कंगना रनौत ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का दमदार किरदार निभाया था. फिल्म झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन और 1857 के स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित है जिसमें क्वीन ऑफ झांसी ने ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. इस फिल्म में कंगना ने लीड रोल प्ले करने के अलावा इसे खुद डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में उनके साथ जीशु सेनगुप्ता, अंकिता लोखंडे, अतुल कुलकर्णी, मोहम्मद जीशान अय्युब जैसे कलाकार थे.
5. इमरजेंसी
भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल में लगे आपातकाल पर आधारित कंगना रनौत की पॉलीटिकल ड्रामा इमरजेंसी इसी साल 17 जनवरी को रिलीज हुई. इस फिल्म में कंगना ने इंदिरा गांधी का पावरफुल किरदार निभाया. इस फिल्म को कंगना ने निर्देशित और को-प्रोड्यूस किया है. फिल्म में इंदिरा गांधी के जीवन से जुड़े अच्छे और बुरे पहलू और उनके कार्यकाल में लगाए गए सबसे चर्चित आपातकाल की कहानी दिखाई गई है. इस फिल्म में कंगना के साथ अनुपम खेर, सतीश कौशिक, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, विशाख नायर, मिलिंद सोमन जैसे कलाकारों ने काम किया.
'क्वीन' के अचीवमेंट्स
- नेशनल अवार्ड्स-
- फैशन- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस
- क्वीन- बेस्ट एक्ट्रेस
- तनु वेड्स मनु रिटर्न्स- बेस्ट एक्ट्रेस
- मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी और पंगा- बेस्ट एक्ट्रेस
Actor Kangana Ranaut receives the Padma Shri Award 2020. pic.twitter.com/rIQ60ZNd9i
— ANI (@ANI) November 8, 2021
- उन्होंने चार फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीते हैं: 'गैंगस्टर' (2006) के लिए बेस्ट डेब्यू फीमेल और एक स्पेशल फेस ऑफ द ईयर अवार्ड दिया गया. फैशन के लिए बेस्ट एक्ट्रेस और 'क्वीन' और 'तनु वेड्स मनु' के लिए एक-एक फिल्म फेयर अवार्ड मिला.
- उन्हें कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया.