ETV Bharat / entertainment

जूनियर NTR बर्थडे: कभी बदसूरती का मिला था टैग, इस तरह 'आरआरआर' स्टार ने किया ट्रांसफॉर्मेशन - JR NTR BIRTHDAY

जूनियर एनटीआर का एक समय वजन 100 किलो ग्राम था जिसके बाद उन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सबको चौंका दिया था.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : May 19, 2025 at 9:05 PM IST

3 Min Read

हैदराबाद: जूनियर एनटीआर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है, साउथ सिनेमा में वे पहले से ही एक बेहतरीन स्टार थे. लेकिन 2022 में आई राजामौली आरआरआर ने उन्हें ना सिर्फ भारत बल्कि वर्ल्ड लेवल पर मशहूर बना दिया. राम चरण के साथ आरआरआर करने के बाद जूनियर एनटीआर एक पैन इंडिया स्टार बन गए और आज देश विदेश में उनके करोड़ों फैंस हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब अपने लुक्स की वजह से वे खूब ट्रोल होते थे. हालांकि धीरे धीरे उन्होंने अपने लुक पर फोकस किया और अपने आप को पूरी तरह से ट्रांसफॉर्म कर लिया. 20 मई को वे अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं इस मौके पर जानें उनकी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी.

लुक्स के लिए होते थे ट्रोल

जूनियर एनटीआर की फिल्में तो लोगों ने खूब पसंद कीं लेकिन वहीं दूसरी ओर उनके लुक का भी खूब मजाक बनाया. उनके लुक और मोटापे के चलते वे खूब ट्रोल हुए. 2006 में रिलीज हुई उनकी फिल्म राखी के बाद उन्हें इसके लिए और भी ज्यादा आलोचना झेलनी पड़ी क्योंकि उस वक्त उनका वजन लगभग 100 किलो था.

JR NTR
राखी (Film Poster)

इस फिल्म के लिए घटाया अपना वजन

2006 में वजन के लिए आलोचना झेलने के बाद एनटीआर ने 2007 में रिलीज हुई राजामौली की फिल्म लोक परलोक के लिए अपना वजन घटाया और अपने लुक को चेंज किया. इस मूवी के लिए उन्होंने अपना वजन तकरीबन 20 किलो घटाया. लोक परलोक हिट रही और जूनियर एनटीआर के लुक को खूब सराहा गया.

Lok Parlok
लोक परलोक (Film Poster)

इसके बाद फिल्म अरविंद समेथा के लिए उन्होंने 6 पैक एब्स बनाए. वहीं 2013 में रिलीज हुई फिल्म बादशाह में उन्होंने अपने हेयर स्ट्रेट करवाए, यह फिल्म सुपरहिट रही और उनके लुक को खूब पसंद किया गया.

ARVIND SAMETHA
अरविंद समेथा (Film Poster)

इसके बाद उन्होंने टेंपर, फैमिली-एक डील, जनता गैराज, अरविंद समेथा जैसी कई शानदार फिल्में दीं.

जूनियर एनटीआर ने 2011 में लक्ष्मी प्रणती से शादी. उनके दो बच्चे अभय और भार्गवा हैं. उनकी शादी आलीशान हुई थी जिसमें लगभग 100 करोड़ रुपये का खर्चा किया गया था. उनकी पत्नी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की भतीजी हैं.

चार साल के लिए फिल्मों से हुए दूर

साल 2009 जूनियर एनटीआर के लिए दुखद रहा क्योंकि इस साल उनका भयानक एक्सीडेंट हो गया. यह इतना खतरनाक था कि वे कार से बाहर गिर गए थे. वहीं 2014 में उन्हें एक और ब्रेक डाउन फेस करना पड़ा क्योंकि इस साल उनके भाई का निधन हो गया था और 2018 में उनके पिता का निधन हो गया था. दुर्भाग्य से दोनों का एक्सीडेंट की वजह से ही निधन हुआ था. 2018 के बाद जूनियर एनटीआर ने 4 साल के लिए फिल्मों से दूरी बना ली थी.

RRR
आरआरआर (Film Poster)

'आरआरआर' से किया कमबैक

पिता की मौत के चार साल बाद जूनियर एनटीआर ने एसएस राजामौली की आरआरआर से कमबैक किया. इस फिल्म में भी वे सिक्स पैक एब्स में नजर आए. उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई और आरआरआर दुनियाभर में छा गई. यहां तक की फिल्म के गाने नाटू नाटू को ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर भी मिला.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: जूनियर एनटीआर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है, साउथ सिनेमा में वे पहले से ही एक बेहतरीन स्टार थे. लेकिन 2022 में आई राजामौली आरआरआर ने उन्हें ना सिर्फ भारत बल्कि वर्ल्ड लेवल पर मशहूर बना दिया. राम चरण के साथ आरआरआर करने के बाद जूनियर एनटीआर एक पैन इंडिया स्टार बन गए और आज देश विदेश में उनके करोड़ों फैंस हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब अपने लुक्स की वजह से वे खूब ट्रोल होते थे. हालांकि धीरे धीरे उन्होंने अपने लुक पर फोकस किया और अपने आप को पूरी तरह से ट्रांसफॉर्म कर लिया. 20 मई को वे अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं इस मौके पर जानें उनकी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी.

लुक्स के लिए होते थे ट्रोल

जूनियर एनटीआर की फिल्में तो लोगों ने खूब पसंद कीं लेकिन वहीं दूसरी ओर उनके लुक का भी खूब मजाक बनाया. उनके लुक और मोटापे के चलते वे खूब ट्रोल हुए. 2006 में रिलीज हुई उनकी फिल्म राखी के बाद उन्हें इसके लिए और भी ज्यादा आलोचना झेलनी पड़ी क्योंकि उस वक्त उनका वजन लगभग 100 किलो था.

JR NTR
राखी (Film Poster)

इस फिल्म के लिए घटाया अपना वजन

2006 में वजन के लिए आलोचना झेलने के बाद एनटीआर ने 2007 में रिलीज हुई राजामौली की फिल्म लोक परलोक के लिए अपना वजन घटाया और अपने लुक को चेंज किया. इस मूवी के लिए उन्होंने अपना वजन तकरीबन 20 किलो घटाया. लोक परलोक हिट रही और जूनियर एनटीआर के लुक को खूब सराहा गया.

Lok Parlok
लोक परलोक (Film Poster)

इसके बाद फिल्म अरविंद समेथा के लिए उन्होंने 6 पैक एब्स बनाए. वहीं 2013 में रिलीज हुई फिल्म बादशाह में उन्होंने अपने हेयर स्ट्रेट करवाए, यह फिल्म सुपरहिट रही और उनके लुक को खूब पसंद किया गया.

ARVIND SAMETHA
अरविंद समेथा (Film Poster)

इसके बाद उन्होंने टेंपर, फैमिली-एक डील, जनता गैराज, अरविंद समेथा जैसी कई शानदार फिल्में दीं.

जूनियर एनटीआर ने 2011 में लक्ष्मी प्रणती से शादी. उनके दो बच्चे अभय और भार्गवा हैं. उनकी शादी आलीशान हुई थी जिसमें लगभग 100 करोड़ रुपये का खर्चा किया गया था. उनकी पत्नी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की भतीजी हैं.

चार साल के लिए फिल्मों से हुए दूर

साल 2009 जूनियर एनटीआर के लिए दुखद रहा क्योंकि इस साल उनका भयानक एक्सीडेंट हो गया. यह इतना खतरनाक था कि वे कार से बाहर गिर गए थे. वहीं 2014 में उन्हें एक और ब्रेक डाउन फेस करना पड़ा क्योंकि इस साल उनके भाई का निधन हो गया था और 2018 में उनके पिता का निधन हो गया था. दुर्भाग्य से दोनों का एक्सीडेंट की वजह से ही निधन हुआ था. 2018 के बाद जूनियर एनटीआर ने 4 साल के लिए फिल्मों से दूरी बना ली थी.

RRR
आरआरआर (Film Poster)

'आरआरआर' से किया कमबैक

पिता की मौत के चार साल बाद जूनियर एनटीआर ने एसएस राजामौली की आरआरआर से कमबैक किया. इस फिल्म में भी वे सिक्स पैक एब्स में नजर आए. उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई और आरआरआर दुनियाभर में छा गई. यहां तक की फिल्म के गाने नाटू नाटू को ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर भी मिला.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.