हैदराबाद: तमिल सुपरस्टार थलापति विजय भारतीय सिनेमा में जलवा दिखाने के बाद अब पॉलीटिक्स में एंट्री ले चुके हैं और उनकी अपकमिंग फिल्म थलापति 69 यानि जन नायगन उनकी आखिरी है. फिल्म की अनाउंसमेंट से ही दर्शक इस फिल्म की हर एक अपडेट के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं खासकर इसकी रिलीज डेट का. फैंस का इंतजार खत्म करते हुए विजय ने इसकी रिलीज डेट अनाउंस कर दी है.
कब रिलीज होगी फिल्म
फिल्म के प्रोडक्शन हाउस केवीन ने आज 24 मार्च को अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए जन नायगन की रिलीज डेट की घोषणा की. प्रोडक्शन हाउस ने लिखा, 'जन नायगन' 09.01.2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी'. यानि फिल्म पोंगल के मौके पर रिलीज होगी. एक्टर विजय के साउथ के साथ ही पूरे भारत में करोड़ों फैंस हैं उन्होंने भारतीय सिनेमा को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं और अब वे राजनीति में अपना पूरा समय देना चाहते हैं. इसीलिए उनकी इस फिल्म को लेकर फैंस एक्साइटेड हैं.
Adiyum othaiyum kalanthu vechu vidiya vidiya virundhu vecha.. #JanaNayaganPongal 🔥
— KVN Productions (@KvnProductions) March 24, 2025
09.01.2026 ❤️#JanaNayaganFromJan9#Thalapathy @actorvijay sir #HVinoth @thedeol @prakashraaj @menongautham #Priyamani @itsNarain @hegdepooja @_mamithabaiju @anirudhofficial @Jagadishbliss… pic.twitter.com/hIhBlFWVzg
शुरुआत में अक्टूबर 2025 में रिलीज के लिए तय की गई फिल्म के लिए अब मेकर्स ने 9 जनवरी 2026 को पोंगल पर एक ग्रैंड रिलीज की घोषणा की है. अनिरुद्ध रविचंदर इसका म्यूजिक देंगे जो सोने पे सुहागा जैसा है. यह फिल्म विजय के साथ विनोथ का पहला कोलेबोरेशन भी है.
जन नायगन होगी विजय की आखिरी फिल्म
'जन नायगन' साउथ स्टार विजय की आखिरी फिल्म है, इसके बाद वे अपने पॉलीटिकल करियर पर ध्यान देंगे. दिलचस्प बात है कि विजय की इस फिल्म में पॉलीटिक्स पर आधारित होगी. फिल्म के पहले पोस्टर पर लिखा है, ''द टॉर्च बियरर ऑफ डेमोक्रेसी'. इस फिल्म के बाद विजय फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कर देंगे और राजनीति पर फोकस करेंगे. उनकी पॉलिटिकल पार्टी का नाम है- तमिलगा वैत्री कझगम. विजय ने अपनी पहली राजनीतिक रैली में फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की खबरों पर कहा है, मैं अपना हिट करियर और मोटी कमाई वाली सैलरी को छोड़ आपके पास आया हूं, जनता की सेवा करने आया हूं'.
विजय की पिछली रिलीज द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम थी जो बॉक्स ऑफिस ब्लाकबस्टर रही. अब उनकी अपकमिंग और आखिरी फिल्म जन नायगन है जिसके लिए विजय ने अब तक की सबसे ज्यादा 275 करोड़ रुपये फीस ली है. फिल्म की कास्ट के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन फैंस अब बेसब्री से इस फिल्म से जुड़ी अपडेट का इंतजार कर रहे हैं.