हैदराबाद: बॉलीवुड में ऐसे कई हीरे हैं जिनके काम ने लोगों के दिलों में जगह बनाई है इनमें से ज्यादातर एक्टर्स आए दिन लाइमलाइट में छाए रहते हैं. कभी फिल्म के प्रमोशन को लेकर, कभी किसी पार्टी में या वेकेशन पर. लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो सिल्वर स्क्रीन के अलावा बाहर बहुत कम ही नजर आते हैं. ये एक्टर्स खुद को प्रमोट भी नहीं करते लेकिन इनका काम दर्शकों को खूब पसंद आता है. भले ही इन्हें मेनस्ट्रीम सिनेमा और बड़े बजट की फिल्मों में बड़ा मौका ना मिलता हो, ये कुछ फिल्मों में काम करके और छोटे रोल करके ही दर्शकों के फेवरेट बन जाते हैं. तो आइए जानते हैं ऐसे ही 6 बॉलीवुड के अंडर रेटेड एक्टर्स के बारे में.
1. जयदीप अहलावत
'पाताल लोक', 'थ्री ऑफ अस', 'जानें जान' जैसी बेहतरीन फिल्मों और सीरीज में काम करने वाले जयदीप के काम को दर्शक काफी पसंद करते हैं. लेकिन जयदीप फिल्मी लाइम लाइट से दूर ही रहते हैं. उन्हें किसी पार्टी या दूसरी जगहों पर स्पॉट नहीं किया जाता है इन्हें किसी प्रमोशन की जरूरत नहीं. ये अक्सर लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं. उन्हें किसी प्रमोशन की जरूरत नहीं है. जयदीप ने एक इंटरव्यू में कहा है, 'एक्टर कभी दिखता नहीं है, एक्टर बस होता है'.

2. हर्षवर्धन राणे
'सनम तेरी कसम' से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले एक्टर हर्षवर्धन राणे अक्सर फिल्मी चहल-पहल से दूर रहते हैं. हर्षवर्धन कहीं किसी पार्टी में भी नजर नहीं आते हैं. राणे ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें पार्टीज में जाना पसंद नहीं है और जितना वे लाइमलाइट से दूर रहते हैं उन्हें उतना ही सुकून मिलता है. हर्षवर्धन उन एक्टर्स में से हैं जो भीड़ में विश्वास ना करते हुए अपना काम से लोगों के दिलों में जगह बनाते हैं.

3. अक्षय खन्ना
हाल ही में रिलीज हुई 'छावा' में औरंगजेब के रूप में अपनी दमदार एक्टिंग से सबको चौंकाने वाले एक्टर अक्षय खन्ना फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं. उनके पिता भारतीय सिनेमा के सुपरहिट एक्टर विनोद खन्ना हैं. लेकिन अक्षय ने कभी इस बात का फायदा नहीं उठाया. अक्षय ने साबित किया वे चमक-धमक से नहीं बल्कि अपने काम बोलते हैं. इसमें कोई शक नहीं कि अक्षय एक बेहतरीन एक्टिंग हैं वे जब भी सिल्वर पर होते हैं दर्शकों को बांधे रखते हैं. अक्षय ने दिल चाहता है, रेस, हमराज, सेक्शन 375, हलचल, दृष्णम 2 जैसी फिल्मों में जबरदस्त काम किया है.

4. अभय देओल
'जिंदगी ना मिलेगा दोबारा' में अपनी नेचुरल एक्टिंग से दिल जीतने वाले अभय देओल भी फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी फैमिली में से एक देओल परिवार का हिस्सा हैं. लेकिन अभय को कभी खुद को प्रमोट करते नहीं देखा गया ना ही किसी बड़ी पार्टी या लाइम लाइट में. अभय ने जिन भी फिल्मों में काम किया लोगों ने उन्हें खूब प्यार दिया और दर्शक उन्हें और भी फिल्मों में देखना चाहते हैं. अभय ने देव डी, रांझणा, आयशा, ओए लकी लकी ओए, शंघाई, हैप्पी भाग जाएगी जैसी फिल्मों मे काम किया है.

5. इमरान हाशमी
इमरान हाशमी को किसी पहचान की जरूरत नहीं है उन्हें भारतीय सिनेमा का रोमांटिक हीरो माना जाता है. लेकिन फिर भी इमरान अंडर रेटेड हैं. इमरान कभी खुद को प्रमोट नहीं करते और ना ही किसी फिल्मी पार्टी में नजर आते हैं. बहुत कम जगहों पर उन्हें स्पॉट किया जाता है. इमरान ने मर्डर, मर्डर 2, जन्नत, आशिक बनाया आपने, राज 3, टाइगर 3, हमारी अधूरी कहानी, जन्नत 2, शंघाई, अजहर जैसी फिल्मों में काम कर दर्शकों के दिल में जगह बनाई है.

6. जितेंद्र कुमार
पंचायत सीरीज और कोटा फेक्ट्री से फेमस हुए जितेंद्र कुमार की एक्टिंग को लोग इतना पसंद करते हैं कि अब उनकी पहचान उनके किरदारों के नाम से होती है. कोटा चाहे कोटा फेक्ट्री में निभाया गया जीतू भैया का किरदार हो या पंचायत के सचीव जी का जितेंद्र हर रोल में छा जाते हैं. उन्हें अक्सर लाइम लाइट से दूर ही देखा जाता है हालांकि दर्शकों के दिलों में वे अपनी जगह बना चुके हैं इसीलिए उन्हें किसी प्रमोशन की जरुरत भी नहीं.