हैदराबाद: 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के सितारे जयदीप अहलावत, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और मनोज बाजपेयी का हाल ही में रीयूनियन हुआ और तीनों की तस्वीर ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. दरअसल तीनों ही एक्टर अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित गैंग्स ऑफ वासेपुर फ्रैंचाइज में नजर आए थे. अब इन तीनों को साथ देखकर पुरानी यादें ताजा हो गईं. इस तस्वीर को जयदीप अहलावत ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. उन्होंने जो कैप्शन लिखा उससे अटकलें लगने लगीं की क्या गैंग्स ऑफ वासेपुर 3 का हिंट दिया जा रहा है.
जयदीप ने शेयर की तस्वीर
हिट फ्रेंचाइजी में शाहिद खान का किरदार निभाने वाले जयदीप अहलावत ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी और मनोज बाजपेयी संग एक तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की और कैप्शन लिखा, 'बाप का दादा का सबका'. ये डायलॉग फिल्म का फेमस डायलॉग है और इसी से लोग अटकलें लगा रहे हैं कि क्या 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 3' की क्या निर्माता फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त के साथ वापस आ सकते हैं. तस्वीर जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और फैंस ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि क्या 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 3' आ रही है.
तस्वीर ने बढ़ाई एक्साइटमेंट
हालांकि 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की तीसरी किस्त के बारे में मेकर्स द्वारा कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इस तस्वीर ने फैंस के बीच एक्साइटमेंट पैदा कर दी है. 2012 में रिलीज हुई इस फिल्म को आज भी उतना ही पसंद किया जाता है. इसके डायलॉग के मीम्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं. इसीलिए लोग उम्मीद लगा रहे हैं कि क्या इस मास्टरपीस की तीसरी कड़ी रिलीज होगी.
दो भागों में रिलीज हुई थी 'गैंग्स ऑफ वासेपुर'
अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित गैंग्स ऑफ वासेपुर 2012 में दो भागों में रिलीज हुई थी. इस फ़िल्म में सरदार खान के रूप में मनोज बाजपेयी, शाहिद खान के रूप में जयदीप अहलावत और फैजल खान के रूप में नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं. बाकी कलाकारों में ऋचा चड्ढा, पंकज त्रिपाठी, हुमा कुरैशी और तिग्मांशु धूलिया भी शामिल थे. इस फिल्म ने एक कल्ट स्टेटस हासिल किया और इसकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है.
अनुराग कश्यप ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कई दिलचस्प किस्से सुनाए थे. जिनमें से एक उन्होंने बताया था कि फिल्म की शूटिंग हिडन कैमरा लगाकर की गई थी. यानि जैसे मार्केट के सीन के लिए अलग से लोकेशन क्रीएट नहीं की बल्कि रियल मार्केट में लोगों के बीच इसकी शूटिंग की गई वो भी हिडन कैमरा लगाकर. फिलहाल इसका तीसरा पार्ट आएगा या नहीं इस पर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं है लेकिन एक बात तो तय है कि गैंग्स ऑफ वासेपुर 3 की न्यूज इसके फैंस के लिए काफी एक्साइटिंग है.