हैदराबाद: पठान, जवान और डंकी से हिट की हैट्रिक लगाने के बाद बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अब अपनी अगली फिल्म किंग से चर्चा में हैं. इस फिल्म में शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी होंगी. इसके अलावा अभिषेक बच्चन भी फिल्म में अहम किरदार करेंगे. हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म में अनिल कपूर की भी एंट्री हो गई है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है. कहा जा रहा है कि फिल्म में वह शाहरुख खान के मेंटर का रोल करेंगे. इस बीच खबर आई है कि किंग को उसका विलेन मिल गया है. शाहरुख खान की किंग का विलेन कोई और नहीं बल्कि किंग खान के साथ कई फिल्में करने वाला वो एक्टर है, जो कभी उनके बड़े भाई और दोस्त का रोल कर चुका है.
किंग की रूमर्ड स्टारकास्ट
फिल्म किंग की रूमर्ड स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें अनिल कपूर के साथ-साथ जैकी श्रॉफ का भी नाम जुड़ गया है. जी हां, शाहरुख खान के साथ त्रिमूर्ति, वन टू का फोर, किंग अंकल और देवदास जैसी फिलों में काम कर चुके एक्टर जैकी श्रॉफ को लेकर कहा जा रहा है कि वह फिल्म किंग में विलेन का किरदार करेंगे. हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है. यह एक मास एक्शन एंटरटेनर फिल्म बताई जा रही है. इस फिल्म रूमर्ड कास्ट में दीपिका पादुकोण, जयदीप अहलावत, अरशद वारसी और अभय वर्मा का नाम भी शामिल है.
पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद फिल्म किंग को डायरेक्ट कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने जैकी को उनके रोल के बारे में बताया और एक्टर ने हां कर दिया. बता दें, अगर शाहरुख खान की फिल्म किंग में बॉलीवुड के राम-लखन की एंट्री हो गई तो यह दूसरी बार होगा जब जैकी, अनिल और शाहरुख एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर होंगे. इससे पहले यह तिकड़ी फिल्म त्रिमूर्ति में दिखी थी.