ETV Bharat / entertainment

'जाट' का ट्रेलर रिलीज, साउथ को 'ढाई किलो के हाथ की ताकत' दिखाएंगे सनी देओल, दुश्मनों का निकालेंगे दम - JAAT TRAILER

सनी देओल की पहली साउथ फिल्म जाट का ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है. यहां देखें सबसे पहले

Jaat Trailer releases
'जाट' का ट्रेलर रिलीज (Film Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : March 24, 2025 at 12:39 PM IST

Updated : March 24, 2025 at 3:00 PM IST

2 Min Read

हैदराबाद: सनी देओल की साउथ डेब्यू मास एक्शन फिल्म जाट का आज 24 मार्च को ट्रेलर रिलीज हो गया है. जाट को पुष्पा के मेकर्स ने बनाया है और इसमें सनी देओल के एक्शन में साउथ फिल्मों का स्वैग देखने को मिल रहा है. सनी देओल के फैंस को फिल्म जाट के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था जो अब खत्म हो चुका है. जाट का ट्रेलर पहले 22 मार्च को रिलीज होना था, लेकिन किसी कारणवश इसे टाल दिया गया है. जाट के ट्रेलर में सनी देओल को फुल ऑफ एक्शन स्टाइल में देखा जा रहा है.

जाट का ट्रेलर कैसा है?

जाट का ट्रेलर सनी देओल के एक्शन से भरा पड़ा है. ट्रेलर में सनी देओल को साउथ फिल्मों वाला एक्शन करते देखा जा रहा है. ट्रेलर में देखेंगे कि सनी देओल और रणदीप हुड्डा के बीच जुबानी जंग के साथ-साथ मारधाड़ भी देखी जा रही है. ट्रेलर में रम्या कृष्णन कभी झलक देखने को मिल रही है. जाट के ट्रेलर में एक डायलॉग में सनी कहते दिख रहे हैं, ओए.. इस ढाई किलो के हाथ की ताकत पूर नॉर्थ देख चुका है और अब साउथ देखेगा'. फिल्म में सनी विलेन रणदीप हुड्डा की लंका में आग लगाते नजर आएंगे, जो लोगों की मौत से रास्त मापने की बात करता है.

कब रिलीज होगी फिल्म?

फिल्म जाट को मैत्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनाया गया है. फिल्म के डायरेक्ट गोपीचंद मलिनेनी हैं. फिल्म जाट में सनी देओल की टक्कर बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा से होगी. फिल्म में विनीत कुमार सिंह और रेजिना कैसेंड्रा भी अहम रोल में नजर आएंगे. हाल फिल्म के ट्रेलर से पहले रेजिना कैसेंड्रा और विनीत कुमार सिंह का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आया था. सनी देओल की फिल्म जाट आगामी 10 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढ़ें :

'जाट' से आया रणदीप हुड्डा का खतरनाक अवतार, एक्टर का होगा ये किरदार, सनी देओल से करेंगे दो-दो हाथ - THE NEMESIS OF JAAT

'जाट' में दिखेगा रणदीप हुड्डा का अलग अवतार, एक्टर ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से फिर चौंकाया - RANDEEP HOODA

हैदराबाद: सनी देओल की साउथ डेब्यू मास एक्शन फिल्म जाट का आज 24 मार्च को ट्रेलर रिलीज हो गया है. जाट को पुष्पा के मेकर्स ने बनाया है और इसमें सनी देओल के एक्शन में साउथ फिल्मों का स्वैग देखने को मिल रहा है. सनी देओल के फैंस को फिल्म जाट के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था जो अब खत्म हो चुका है. जाट का ट्रेलर पहले 22 मार्च को रिलीज होना था, लेकिन किसी कारणवश इसे टाल दिया गया है. जाट के ट्रेलर में सनी देओल को फुल ऑफ एक्शन स्टाइल में देखा जा रहा है.

जाट का ट्रेलर कैसा है?

जाट का ट्रेलर सनी देओल के एक्शन से भरा पड़ा है. ट्रेलर में सनी देओल को साउथ फिल्मों वाला एक्शन करते देखा जा रहा है. ट्रेलर में देखेंगे कि सनी देओल और रणदीप हुड्डा के बीच जुबानी जंग के साथ-साथ मारधाड़ भी देखी जा रही है. ट्रेलर में रम्या कृष्णन कभी झलक देखने को मिल रही है. जाट के ट्रेलर में एक डायलॉग में सनी कहते दिख रहे हैं, ओए.. इस ढाई किलो के हाथ की ताकत पूर नॉर्थ देख चुका है और अब साउथ देखेगा'. फिल्म में सनी विलेन रणदीप हुड्डा की लंका में आग लगाते नजर आएंगे, जो लोगों की मौत से रास्त मापने की बात करता है.

कब रिलीज होगी फिल्म?

फिल्म जाट को मैत्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनाया गया है. फिल्म के डायरेक्ट गोपीचंद मलिनेनी हैं. फिल्म जाट में सनी देओल की टक्कर बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा से होगी. फिल्म में विनीत कुमार सिंह और रेजिना कैसेंड्रा भी अहम रोल में नजर आएंगे. हाल फिल्म के ट्रेलर से पहले रेजिना कैसेंड्रा और विनीत कुमार सिंह का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आया था. सनी देओल की फिल्म जाट आगामी 10 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढ़ें :

'जाट' से आया रणदीप हुड्डा का खतरनाक अवतार, एक्टर का होगा ये किरदार, सनी देओल से करेंगे दो-दो हाथ - THE NEMESIS OF JAAT

'जाट' में दिखेगा रणदीप हुड्डा का अलग अवतार, एक्टर ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से फिर चौंकाया - RANDEEP HOODA

Last Updated : March 24, 2025 at 3:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.