हैदराबाद: अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी-एक्ट्रेस इशिता दत्ता और उनके पति-एक्टर वत्सल सेठ दूसरी बार पेरेंट्स बने है. कपल ने खुशी-खुशी अपने परिवार में अपने दूसरे बच्चे के आगमन का एलान किया है. कपल ने अपने दूसरे बच्चे की पहली झलक के साथ एक दिल को छू लेने वाली सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फैंस को यह खुशखबरी दी है.
10 जून को इशिता दत्ता-वत्सल सेठ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ज्वाइंट पोस्ट साझा किया है और अपने फैंस को बताया कि उन्होंने दूसरे बच्चे के रूप में एक बेबी गर्ल का स्वागत किया है. कपल ने अपने दूसरे बच्ची की पहली झलक साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'दो से चार दिल एक साथ धड़क रहे हैं. हमारा परिवार अब पूरा हो गया है. एक बच्ची का आशीर्वाद मिला है.'
कपल के इस खुशखबरी के बाद उनके पोस्ट पर बधाइयां और शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई. सेलेब्स ने लेकर फैंस तक ने कपल को बधाई दी है. बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी, रकुल प्रीत सिंह, रिद्धिमा पंडित समेत कई सेलेब्स ने इशिता और वत्सल को दूसरे बच्चे के आने की बधाई दी है. वहीं, अन्य फैंस ने कपल को बधाई देते हुए बच्चे को अपना आशीर्वाद दिया है.
इशिता और वत्सल इंडस्ट्री के सबसे फेवरेट कपल में से एक हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों की पहली मुलाकात 2016 में टीवी शो रिश्तों का सौदागर-बाजीगर के सेट पर हुई थी. कुछ सालों की डेटिंग के बाद, उन्होंने 28 नवंबर 2017 को मुंबई के जुहू में इस्कॉन मंदिर में में शादी कर ली.
इशिता दत्ता-वत्सल सेठ की शादी में करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे. जुलाई 2023 में इस जोड़े ने अपने बेबी बॉय के रूप में पहले बच्चे का स्वागत किया, जिसका नाम उन्होंने वायु रखा है.
इशिता दत्ता को 'दृश्यम' में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है, फिल्म में उन्होंने अजय देवगन की बेटी की भूमिका निभाई थी. उन्होंने कई टीवी शो और फिल्मों में भी काम किया है. वहीं, बात करें वत्सल की तो वत्सल शेठ जस्ट मोहब्बत जैसे शो और टार्जन: द वंडर कार जैसी फिल्मों से पॉपुलैरिटी हासिल की है.