हैदराबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अक्सर अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर मजेदार पोस्ट शेयर करती है. एक्ट्रेस के पोस्ट उनके फैंस खुश कर जाते हैं. लेकिन इस बार एक्ट्रेस के पोस्ट ने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया है. जी हां, दरअसल श्रद्धा कपूर के एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर एक क्रिप्टिक पोस्ट साझा किया गया है, जिसके बाद फैंस के बीच चर्चा शुरू हो गई है कि क्या एक्ट्रेस का एक्स अकाउंट हैक हो गया है?
25 मार्च को श्रद्धा कपूर के एक्स हैंडल के जरिए एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किए जाने के बाद उनके फैंस चिंतित हो गए. श्रद्धा के एक्स हैंडल के पोस्ट में लिखा है, 'आसान $28. जीजी.' कई सोशल मीडिया यूजर्स ने पोस्ट पर पूछा कि क्या एक्ट्रेस का अकाउंट हैक हो गया है?
Easy $28. GG!
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) March 25, 2025
श्रद्धा कपूर के फैंस का रिएक्शन
एक्ट्रेस के पोस्ट साझा करने के तुरंत बाद, बड़ी संख्या में फैंस ने टिप्पणी सेक्शन में यह पूछना शुरू कर दिया कि श्रद्धा का इस हेडर से क्या मतलब है? एक फैन ने लिखा, 'हैक हो गया?' दूसरे ने पूछा, 'फिर से हैक हो गया??' एक ने सवाल करते हुए लिखा है, 'क्रिप्टिक मैसेज या हैक?'
एक फैन ने भी औरों की तरह सवाल किया है और कमेंट सेक्शन में लिखा है, 'क्या यह अकाउंट हैक हो गया है या क्या हुआ है?' एक फैन ने तो आईसीसी मैच से पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर की तस्वीर शेयर किया है और लिखा है, 'श्रद्धा ने GG की मालकिन बन गई!?' एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'बहन अपना आईडी संभाल.'
ये हस्तियां भी हैकिंग का हो चुकी हैं शिकार
श्रद्धा पहली बॉलीवुड स्टार नहीं हैं जो हैकर्स का शिकार हुई हैं. इस महीने की शुरुआत में श्रेया घोषाल ने इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखकर फैंस को सूचित किया कि उनका एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट 13 फरवरी से हैक हो गया है. सिंगर ने चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि उनकी टीम उनके अकाउंट को रिकवर करने कोशिश कर रही है, लेकिन कुछ भी नहीं हो पा रहा है.
श्रेया ने कहा कि वह अपना अकाउंट डिलीट भी नहीं कर पा रही हैं. अंत में, उन्होंने अपने फैंस से सतर्क रहने और उनके एक्स अकाउंट से किसी भी स्पैम और फिशिंग लिंक पर क्लिक न करने का आग्रह किया था. इनके अलावा, 2018 में शाहिद कपूर के इंस्टाग्राम और एक्स हैंडल भी हैक हो गए थे.