ETV Bharat / entertainment

WATCH : लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में जिस शख्स को शाहरुख खान ने दिया था धक्का, अब उसी के साथ आया पूरा वीडियो - Shah Rukh Khan Video

author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 13, 2024, 1:38 PM IST

Shah Rukh Khan Video: शाहरुख खान का स्टिवजरलैंड में लोकार्ना फिल्म फेस्टिवल से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह एक शख्स को धक्का मारते दिख रहे थे और अब शाहरुख खान के फैंस एक इस फेस्टिवल से एक और वीडियो लेकर आए हैं, जिसमें शाहरुख खान और इस शख्स को साथ में चलते देखा जा रहा है.

Shah Rukh Khan Video
शाहरुख खान (ANI)

हैदराबाद : शाहरुख खान को हाल ही में स्विट्जरलैंड में आयोजित लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड मिला था. शाहरुख खान इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के इकलौते ऐसे एक्टर हैं, जिन्हें ये अवार्ड मिला है. इस अवार्ड शो में शाहरुख खान अपनी उस हरकत के लिए ट्रोल हुए थे, जिसमें वह एक बूढ़े शख्स को धक्का मारते दिख रहे थे. अब शाहरुख खान का इस शख्स संग एक और वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें किंग खान इस शख्स के साथ चलते दिख रहे हैं.

शाहरुख को अहंकारी और घमंडी बताया गया था

बता दें, 77वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल से वायरल पहले वीडियो में शाहरुख खान ने जब इस शख्स को धक्का मारा तो लोगों ने शाहरुख को अहंकारी, घमंडी, बताने लगे थे. यहां तक कि कुछ यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को डिलीट करने की भी मांग उठाई थी. अब शाहरुख खान का इस शख्स संग एक और वीडियो सामने आया है.

शाहरुख खान शख्स संग नया वीडियो

अब शाहरुख खान इस शख्स संग नए वीडियो में दिख रहे हैं. इस नए वीडियो में यह बूढ़ा शख्स शाहरुख खान के साथ चलता दिख रहा है. साथ ही शाहरुख खान इस शख्स संग बात करते दिख रहे हैं. इस वीडियो पर अब शाहरुख खान के फैंस कमेंट्स कर रहे हैं. एक ने लिखा है, यह शाहरुख के ओल्ड फ्रेंड हैं, नफरत फैलाने से पहले पूरी क्लिप देखें'. एक और एक्स यूजर ने लिखा है, मैं शाहरुख खान का फैन नहीं हूं, लेकिन लगता है कि वह इस शख्स को जानते हैं, लोगों के साथ शाहरुख खान के एक दयालू और शानदार इंसान की तरह पेश आते हैं, कई बार उकसाने के बाद भी वह अपना नियंत्रण नहीं खोते हैं.

बता दें, लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान को Pardo all Carriera अवार्ड से नवाजा गया है. यहां शाहरुख खान ने पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर बोला है. साथ ही शाहरुख खान ने सुजॉय घोष संग अपनी मास एक्शन फिल्म किंग पर भी मुहर लगा दी है. साथ ही बताया है कि फिल्म में अपने रोल के लिए वह वजन भी घटा रहे हैं. फिल्म में अभिषेक बच्चन भी होंगे.

ये भी पढे़ं :

WATCH: शाहरुख खान ने सुजॉय घोष की 'किंग' पर लगाई मुहर, एक्शन सीन्स के लिए कर रहे हैं ये बड़ा काम - Shah Rukh Khan In King


'मुफासा' का हिंदी वर्जन ट्रेलर OUT, बेटे आर्यन संग लौटे SRK, अबराम भी एक्टिंग डेब्यू के लिए तैयार - Mufasa The Lion King Hindi Version


WATCH: लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में SRK ने क्राउड संग मिलाया सुर से सुर, 'कुछ कुछ होता है' गाना गाकर फैंस को किया खुश - Shah Rukh Khan


हैदराबाद : शाहरुख खान को हाल ही में स्विट्जरलैंड में आयोजित लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड मिला था. शाहरुख खान इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के इकलौते ऐसे एक्टर हैं, जिन्हें ये अवार्ड मिला है. इस अवार्ड शो में शाहरुख खान अपनी उस हरकत के लिए ट्रोल हुए थे, जिसमें वह एक बूढ़े शख्स को धक्का मारते दिख रहे थे. अब शाहरुख खान का इस शख्स संग एक और वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें किंग खान इस शख्स के साथ चलते दिख रहे हैं.

शाहरुख को अहंकारी और घमंडी बताया गया था

बता दें, 77वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल से वायरल पहले वीडियो में शाहरुख खान ने जब इस शख्स को धक्का मारा तो लोगों ने शाहरुख को अहंकारी, घमंडी, बताने लगे थे. यहां तक कि कुछ यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को डिलीट करने की भी मांग उठाई थी. अब शाहरुख खान का इस शख्स संग एक और वीडियो सामने आया है.

शाहरुख खान शख्स संग नया वीडियो

अब शाहरुख खान इस शख्स संग नए वीडियो में दिख रहे हैं. इस नए वीडियो में यह बूढ़ा शख्स शाहरुख खान के साथ चलता दिख रहा है. साथ ही शाहरुख खान इस शख्स संग बात करते दिख रहे हैं. इस वीडियो पर अब शाहरुख खान के फैंस कमेंट्स कर रहे हैं. एक ने लिखा है, यह शाहरुख के ओल्ड फ्रेंड हैं, नफरत फैलाने से पहले पूरी क्लिप देखें'. एक और एक्स यूजर ने लिखा है, मैं शाहरुख खान का फैन नहीं हूं, लेकिन लगता है कि वह इस शख्स को जानते हैं, लोगों के साथ शाहरुख खान के एक दयालू और शानदार इंसान की तरह पेश आते हैं, कई बार उकसाने के बाद भी वह अपना नियंत्रण नहीं खोते हैं.

बता दें, लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान को Pardo all Carriera अवार्ड से नवाजा गया है. यहां शाहरुख खान ने पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर बोला है. साथ ही शाहरुख खान ने सुजॉय घोष संग अपनी मास एक्शन फिल्म किंग पर भी मुहर लगा दी है. साथ ही बताया है कि फिल्म में अपने रोल के लिए वह वजन भी घटा रहे हैं. फिल्म में अभिषेक बच्चन भी होंगे.

ये भी पढे़ं :

WATCH: शाहरुख खान ने सुजॉय घोष की 'किंग' पर लगाई मुहर, एक्शन सीन्स के लिए कर रहे हैं ये बड़ा काम - Shah Rukh Khan In King


'मुफासा' का हिंदी वर्जन ट्रेलर OUT, बेटे आर्यन संग लौटे SRK, अबराम भी एक्टिंग डेब्यू के लिए तैयार - Mufasa The Lion King Hindi Version


WATCH: लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में SRK ने क्राउड संग मिलाया सुर से सुर, 'कुछ कुछ होता है' गाना गाकर फैंस को किया खुश - Shah Rukh Khan


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.