हैदराबाद: सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने हाल ही में फिल्म नादानियां से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में इब्राहिम के अपोजिट श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर नजर आई थीं. फिल्म खास नहीं चली और इब्राहिम व खुशी अपनी एक्टिंग के चलते खूब ट्रोल हुए. यहां तक कि इस फिल्म को इब्राहिम की दादी शर्मिला टैगोर ने भी अच्छा नहीं बताया. अब इब्राहिम ने एक इंटरव्यू में फिल्म पर खुलकर बात की है. इब्राहिम ने डेब्यू फिल्म पर ट्रोल होने के बाद चुप्पी तोड़ी है.
नादानियां की फ्लॉप पर क्या बोले एक्टर?
इब्राहिम ने कहा, 'अब दर्शकों की फिल्मों को लेकर उम्मीदें बढ़ चुकी हैं, वो अब एक्शन के साथ-साथ बड़ी-बड़ी चीजों की उम्मीद करते हैं, लेकिन नादानियां का प्लॉट बहुत सिंपल था, यह कोई ग्रैंड फिल्म नहीं थी, बल्कि एक स्वीट और रॉम-कॉम फिल्म थी, जिसे फ्राइडे नाटइ को एन्जॉय कर सकते हैं'.
वहीं, इब्राहिम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए 'हेटफुल' शब्द का इस्तेमाल किया है, उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया एक नफरती दुनिया है, आजकल, यह चीजों को बहुत घुमा देता है, मैं भी बड़े स्टार्स की तरह काम करना चाहता हूं, बड़े प्रोजेक्ट लाना चाहता हूं, लेकिन फिलहाल मैं खुश हूं, मैंने हार्डवर्किंग लोगों के साथ काम किया है और एक स्वीट फिल्म बनाई है, हालांकि मुझे आलोचना का शिकार होना पड़ा, लेकिन मैं अपने काम के साथ खुश हूं, मैं कहूंगा की यह अच्छा है'.
बता दें, नादानियां को शौना गौतम ने डायरेक्ट किया है, जो बीती 7 मार्च को रिलीज हुई थी. फिल्म को करण जौहर, अपूर्वा मेहता, सोमेन मिश्रा और अदार पूनावाला ने प्रोड्यूस किया था.