मुंबई: शहर के परेल स्थित रवींद्र नाट्य मंदिर में वरिष्ठ गीतकार जावेद अख्तर संजय राउत की किताब 'नरकाताल स्वर्ग' के विमोचन के मौके पर गए थे. जहां उन्होंने किताब के साथ ही भारत और पाकिस्तान के मौजूदा संबंधों को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने यहां तक कह डाला कि वे पाकिस्तान जाने के बजाय नर्क जाना पसंद करेंगे.
क्या बोले जावेद अख्तर
मुंबई में शनिवार रात शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत की पुस्तक के विमोचन के अवसर पर बोलते हुए मशहूर स्क्रीन राइटर और गीतकार जावेद अख्तर ने कहा कि अगर कभी ऐसा समय आए कि उन्हें पाकिस्तान और नर्क में से किसी एक को चुनना पड़े, तो वे नर्क जाना पसंद करेंगे. 80 वर्षीय अख्तर ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों के कट्टरपंथी उन्हें रोजाना गालियां देते हैं.
किसी दिन, मैं आपको अपना ट्विटर (अब एक्स) और व्हाट्सएप दिखाऊंगा. मुझे दोनों तरफ से गालियां दी जाती हैं. एक पक्ष कहता है, 'तुम काफिर हो और नर्क जाओगे. दूसरा पक्ष कहता है, 'जिहादी, पाकिस्तान जाओ.' यदि पाकिस्तान और नरक के बीच चुनाव करना हो तो मैं नरक में जाना पसंद करूंगा.
उन्होंने आगे कहा, 'इस तरह वे कह सकते हैं कि उन्हें क्या सही लगता है और क्या गलत, किसी पार्टी के प्रति वफादारी नहीं होनी चाहिए. सभी पार्टियां हमारी हैं, फिर भी कोई पार्टी हमारी नहीं है. मैं भी उन नागरिकों में से एक हूं. अगर आप एक तरफ से बोलते हैं, तो आप दूसरे पक्ष को नाखुश करेंगे. लेकिन अगर आप अलग-अलग नजरिए से बोलते हैं, तो आप कई और लोगों को नाखुश करेंगे'.
#WATCH | Mumbai: " many people encourage me and praise me. but it is true that people from both sides abuse me. one side say you are a kafir and will go to hell. the other side say you are a jihadi and go to pakistan. if i have to choose between hell and pakistan, i would prefer… pic.twitter.com/peRIBwCH5E
— ANI (@ANI) May 17, 2025
19 साल की उम्र में मुंबई आए अख्तर ने अपनी सभी उपलब्धियों का श्रेय शहर और महाराष्ट्र को दिया. मुंबई में रहने के अपने पिछले 30 सालों में, दिग्गज कवि ने कहा कि उन्हें खतरे की आशंका के चलते चार बार पुलिस सुरक्षा दी गई. जिसमें से तीन बार किसी विशेष धर्म के कट्टरपंथियों के कारण.