ETV Bharat / entertainment

अरिजीत सिंह की आवाज में 'सिकंदर' का पहला रोमांटिक गाना 'हम आपके बिना' रिलीज, प्यार में डूबे सलमान-रश्मिका - HUM AAPKE BINA SONG

सिकंदर से पहला रोमांटिक गाना हम आपके बिना आज रिलीज हो चुका है. इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है.

Hum Aapke Bina Song
सिकंदर सॉन्ग हम आपके बिना (Song Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : March 28, 2025 at 5:25 PM IST

2 Min Read

हैदराबाद: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी वाली मास एक्शन फिल्म सिकंदर में एक्शन के साथ-साथ रोमांस भी देखने को मिलेगा. सलमान और रश्मिका की जोड़ी को एक्टर के फैंस पास कर चुके हैं. सलमान और रश्मिका की जोड़ी के पहले ही तीन गाने बम-बम भोले, जोहरा जबीं और सिकंदर नाचे रिलीज हो चुके हैं. अब फिल्म सिकंदर का नया गाना हम आपके बिना, जो कि रोमांटिक सॉन्ग है, आज 28 मार्च को रिलीज हो चुका है. गाने में सलमान और रश्मिका की खूबसूरत लविंग केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

अरिजीत की आवाज का चला जादू

देश के नंबर 1 सिंगर अरिजीत सिंह की आवाज में फिल्म सिकंदर का गाना हम आपके बिना रिलीज हो चुका है. इसे प्रीतम ने कंपोज किया है. सॉन्ग हम आपके बिना के बोल गीतकार समीर ने लिखे हैं. इस रोमांटिक गाने में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के लविंग सीन और प्यारे-प्यारे मोमेंट्स दिख रहे हैं. यह दूसरी बार है जब अरिजीत ने सलमान खान के लिए कोई गाना गाया है. इससे पहले अरिजीत सिंह ने सलमान के लिए फिल्म टाइगर में गाना गाया था.

बता दें, एक विवाद के बाद सलमान खान ने अरिजीत सिंह को अपनी फिल्मों में गाने के लिए मौका नहीं दिया था. वहीं, यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन के जरिए अरिजीत और सलमान की सुलह हुई और तब से अरिजीत सिंह को सलमान के लिए गाना गाने का मौका मिल रहा है.

सिकंदर फिलहाल अपने एडवांस बुकिंग फेज में हैं. सिकंदर की एडवांस बुकिंग बीती 25 मार्च को शुरू हुई थी और आज 28 मार्च को बुकिंग का चौथा दिन चल रहा है. फिल्म सिकंदर एडवांस बुकिंग में अब तक कितने नोट छाप चुकी हैं, नीचे दिए गए लिंक में पढ़ें..

ये भी पढे़ं : एडवांस बुकिंग में 'किसी का भाई किसी की जान' से आगे निकली 'सिकंदर', सलमान की फिल्म की हुई इतनी कमाई - SIKANDAR ADVANCE BOOKING

हैदराबाद: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी वाली मास एक्शन फिल्म सिकंदर में एक्शन के साथ-साथ रोमांस भी देखने को मिलेगा. सलमान और रश्मिका की जोड़ी को एक्टर के फैंस पास कर चुके हैं. सलमान और रश्मिका की जोड़ी के पहले ही तीन गाने बम-बम भोले, जोहरा जबीं और सिकंदर नाचे रिलीज हो चुके हैं. अब फिल्म सिकंदर का नया गाना हम आपके बिना, जो कि रोमांटिक सॉन्ग है, आज 28 मार्च को रिलीज हो चुका है. गाने में सलमान और रश्मिका की खूबसूरत लविंग केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

अरिजीत की आवाज का चला जादू

देश के नंबर 1 सिंगर अरिजीत सिंह की आवाज में फिल्म सिकंदर का गाना हम आपके बिना रिलीज हो चुका है. इसे प्रीतम ने कंपोज किया है. सॉन्ग हम आपके बिना के बोल गीतकार समीर ने लिखे हैं. इस रोमांटिक गाने में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के लविंग सीन और प्यारे-प्यारे मोमेंट्स दिख रहे हैं. यह दूसरी बार है जब अरिजीत ने सलमान खान के लिए कोई गाना गाया है. इससे पहले अरिजीत सिंह ने सलमान के लिए फिल्म टाइगर में गाना गाया था.

बता दें, एक विवाद के बाद सलमान खान ने अरिजीत सिंह को अपनी फिल्मों में गाने के लिए मौका नहीं दिया था. वहीं, यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन के जरिए अरिजीत और सलमान की सुलह हुई और तब से अरिजीत सिंह को सलमान के लिए गाना गाने का मौका मिल रहा है.

सिकंदर फिलहाल अपने एडवांस बुकिंग फेज में हैं. सिकंदर की एडवांस बुकिंग बीती 25 मार्च को शुरू हुई थी और आज 28 मार्च को बुकिंग का चौथा दिन चल रहा है. फिल्म सिकंदर एडवांस बुकिंग में अब तक कितने नोट छाप चुकी हैं, नीचे दिए गए लिंक में पढ़ें..

ये भी पढे़ं : एडवांस बुकिंग में 'किसी का भाई किसी की जान' से आगे निकली 'सिकंदर', सलमान की फिल्म की हुई इतनी कमाई - SIKANDAR ADVANCE BOOKING

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.