हैदराबाद: 'हाउसफुल 5' बीती 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. तीन दिनों में फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की है. इस बीच साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस ने 'हाउसफुल' के 15 साल पूरे होने की खुशी अपने फैंस संग साझा की है. 15 साल पहले 30 अप्रैल 2010 में पहली फिल्म 'हाउसफुल' रिलीज हुई थी. अब इसने 15 साल पूरे कर लिए हैं. इस फ्रेंचाइज में कई फिल्में और कलाकारों में बदलाव हुए हैं, जिसमें लेटेस्ट इंस्टॉलमेंट 'हाउसफुल 5' 6 जून, 2025 को रिलीज हुई.
फिल्म की सक्सेस के बाद मेकर्स ने 'हाउसफुल' के पांच पार्ट अब तक सिनेमाघरों में रिलीज कर चुके हैं. इस फ्रेंचाइज फिल्म की 5वीं इंस्टॉलमेंट 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फ्रेंचाइज फिल्म का जश्न मनाते हुए नाडियाडवाला प्रोडक्शन हाउस ने आज, 9 जून को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें 'हाउसफुल' से लेकर 'हाउसफुल 5' तक के सफर की झलक दिखाई गई है.
इस वीडियो को साझा करते हुए मेकर ने कैप्शन में लिखा है, 'कॉमेडी, कंफ्यूजन और केओस के 15 साल. और इस वीकेंड आपने हमें याद दिलाया कि हम ऐसा क्यों करते हैं. इस मील के पत्थर का जश्न पूरे दिल से और हाउसफुल शो के साथ मनाना.'
'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी के बारे में...
'हाउसफुल' (2010)
'हाउसफुल' 30 अप्रैल 2010 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, दीपिका पादुकोण, लारा दत्ता अहम भूमिका में थे. फिल्म को साजिद खान ने डायरेक्ट किया था. जबकि ने साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया था.
'हाउसफुल 2' (2012)
'हाउसफुल' सक्सेफुल होने के बाद साजिद नाडियाडवाला साजिद खान के साथ मिलकर 2012 में 'हाउसफुल' का सीक्वल लेकर आए. इस फिल्म में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख बने रहे. 'हाउसफुल' के सीक्वल में जॉन अब्राहम, श्रेयस तलपड़े, जैकलीन फर्नांडीज, आसीन समेत कई कलाकारों को शामिल किया गया. यह फिल्म भी दर्शकों को हंसाने में सफल रही.
'हाउसफुल 3' (2016)
लगभग 4 सालों के बाद साजिद-फरहाद ने साजिद नाडियाडवाला से 'हाउसफुल 3' के लिए हाथ मिलाया. 3 पार्ट में अक्षय और रितेश के साथ अभिषेक बच्चन भी जुड़े.
'हाउसफुल 4' (2019)
इस सीरीज की चौथी फिल्म 2019 में रिलीज हुई. इसे फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया. फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख के साथ, बॉबी देओल जुड़े. वहीं, कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े इस फिल्म लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आई थी. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया.
'हाउसफुल 5' (2025)
'हाउसफुल 5' के लिए एक बार फिल्म 'हाउसफुल 3' की तिकड़ी यानी अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन साथ आए है. फिल्म में सितारों की बड़ी टोली शामिल है. यह फिल्म सिनेमाघरों में सक्सेसफुल रन कर रही है.