ETV Bharat / entertainment

होली खेलना नहीं हैं पसंद?, तो रूम का दरवाजा बंद कर देख लें ये 5 मास्टरपीस कॉमेडी फिल्में, दिल में भर जाएगा खुशियों का रंग - HOLI SPECIAL MOVIES

अगर आपने इन 5 कॉमेडी फिल्मों में से एक भी फिल्म देख ली तो आपके होली के त्योहार का मजा दोगुना हो जाएगा.

Holi Special Comedy Movies
होली स्पेशल कॉमेडी फिल्में (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : March 12, 2025 at 1:10 PM IST

Updated : March 12, 2025 at 4:33 PM IST

4 Min Read

हैदराबाद: होली भारत के सबसे फेवरेट त्योहारों में से एक है. होली पर्व पर देश में जश्न देखने लायक होता है. होली के रंग अब भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फैलने लगे हैं. कई देशों में होली के त्योहार को सेलिब्रेट किया जाता है, जहां भारतीय लोग विदेशियों संग जमकर होली खेलते हैं. फिल्मों से भी होली का खास लगाव रहा है. पुरानी फिल्मों में होली के गाने और सीक्वेंस देखने को मिलते थे, लेकिन यह चलन बीते कई समय से कम हो गया है, हालांकि अब सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' में होली का गाना जोड़ा गया है, जिसने 'भाईजान' के फैंस के सेलिब्रेशन को दोगुना करने का काम किया है. कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें होली खेलना पसंद नहीं हैं, उनके लिए एक ही ऑप्शन है कि वो घर में रूम का दरवाजा बंद इन 5 कॉमेडी फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं.

हेरा फेरी

होली खेलने के बाद या जिसे होली खेलना पसंद नहीं हैं वो साल 2000 में रिलीज हुई मास्टरपीस कॉमेडी फिल्म 'हेरी फेरी' देख सकते हैं. अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिकड़ी की यह फिल्म आपके रंगों के त्योहार को और भी रंगीन कर सकती है. फिल्म का एक-एक सीन आपको हंसने पर मजबूर कर देगा. हिंदी सिनेमा में कॉमेडी जोनर की यह टॉप फिल्मों में शामिल है.

गोलमाल

होली ना खेलने वालों के पास मौका है कि वो इस दिन फिल्म 'गोलमाल' देखकर भी अपना दिन काट सकते हैं. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म गोलमाल अल्टीमेट कॉमेडी फिल्म है, जिसमें अजय देवगन, अरशद वारसी, शरमन जोशी, रिमी सेन और तुषार कपूर हैं. गोलमाल एक बेहद मजेदार कॉमेडी फिल्म है, जो आपको हर सीन पर लोटपोट करने का काम करेगी.

वेलकम

अक्षय कुमार के करियर की हिट लिस्ट में कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'वेलकम' भी शामिल है. कॉमेडी जोनर में अक्षय कुमार की 'वेलकम' सबसे आगे नजर आती है. अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म 'वेलकम' में अक्षय कुमार, परेश रावल, अनिल कपूर, नाना पाटेकर और फिरोज खान ने शानदार काम किया है. अनिल और नाना की जोड़ी ने तो अपनी कॉमेडी से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. फिल्म के डायलॉग और गाने तो और भी ज्यादा मजेदार हैं.

ड्रीम गर्ल

आयुष्मान खुराना और अन्नू कपूर की फिल्म ड्रीम गर्ल नहीं देखी तो कुछ नहीं देखा. कॉमेडी की दुनिया की यह अलग तरह की फिल्म है, जो लोगों की सोच से परे है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और अन्नू कपूर के काम और उनकी कॉमेडी केमिस्ट्री ने दर्शकों को खूब लोटपोट किया है. अगर आपने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी है, तो इस होली पर देखने का प्लान बना सकते हैं. यकीन मानिए फिल्म में बाप-बेटे की यह जोड़ी आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देगी.

मुन्नाभाई MBBS

संजय दत्त के फिल्मी करियर की सबसे हिट कॉमेडी फिल्मों में से एक 'मुन्नाभाई MBBS' भी है, जिसने उनके करियर को बड़ी हवा दी थी. मुन्नाभाई (संजय दत्त) और सर्किट (अरशद वारसी) की शानदार और मजेदार जोड़ी हिंदी सिनेमा में अमर हो चुकी है. बॉलीवुड की यह मास्टरपीस कॉमेडी फिल्म है, जो ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर है. खबर में दी गईं इन पांचों फिल्मों को आप लाइफ में कभी भी देख सकते हैं और यह सभी फिल्में हंसाने की गारंटी देती हैं. इन फिल्मों से आप कभी भी उबेंगे नहीं.

ये भी पढे़ं :

होली पर 'सिकंदर' संग जमेगा रंग, सलमान खान की फिल्म का 'बम बम भोले' गाना रिलीज - BAM BAM BHOLE SONG

वो 5 फिल्में जिनमें दिखे थे होली के अनोखे रोमांटिक रंग, जुनूनी आशिक बन इन एक्टर्स ने मचाया था गदर - BOLLYWOOD

हैदराबाद: होली भारत के सबसे फेवरेट त्योहारों में से एक है. होली पर्व पर देश में जश्न देखने लायक होता है. होली के रंग अब भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फैलने लगे हैं. कई देशों में होली के त्योहार को सेलिब्रेट किया जाता है, जहां भारतीय लोग विदेशियों संग जमकर होली खेलते हैं. फिल्मों से भी होली का खास लगाव रहा है. पुरानी फिल्मों में होली के गाने और सीक्वेंस देखने को मिलते थे, लेकिन यह चलन बीते कई समय से कम हो गया है, हालांकि अब सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' में होली का गाना जोड़ा गया है, जिसने 'भाईजान' के फैंस के सेलिब्रेशन को दोगुना करने का काम किया है. कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें होली खेलना पसंद नहीं हैं, उनके लिए एक ही ऑप्शन है कि वो घर में रूम का दरवाजा बंद इन 5 कॉमेडी फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं.

हेरा फेरी

होली खेलने के बाद या जिसे होली खेलना पसंद नहीं हैं वो साल 2000 में रिलीज हुई मास्टरपीस कॉमेडी फिल्म 'हेरी फेरी' देख सकते हैं. अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिकड़ी की यह फिल्म आपके रंगों के त्योहार को और भी रंगीन कर सकती है. फिल्म का एक-एक सीन आपको हंसने पर मजबूर कर देगा. हिंदी सिनेमा में कॉमेडी जोनर की यह टॉप फिल्मों में शामिल है.

गोलमाल

होली ना खेलने वालों के पास मौका है कि वो इस दिन फिल्म 'गोलमाल' देखकर भी अपना दिन काट सकते हैं. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म गोलमाल अल्टीमेट कॉमेडी फिल्म है, जिसमें अजय देवगन, अरशद वारसी, शरमन जोशी, रिमी सेन और तुषार कपूर हैं. गोलमाल एक बेहद मजेदार कॉमेडी फिल्म है, जो आपको हर सीन पर लोटपोट करने का काम करेगी.

वेलकम

अक्षय कुमार के करियर की हिट लिस्ट में कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'वेलकम' भी शामिल है. कॉमेडी जोनर में अक्षय कुमार की 'वेलकम' सबसे आगे नजर आती है. अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म 'वेलकम' में अक्षय कुमार, परेश रावल, अनिल कपूर, नाना पाटेकर और फिरोज खान ने शानदार काम किया है. अनिल और नाना की जोड़ी ने तो अपनी कॉमेडी से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. फिल्म के डायलॉग और गाने तो और भी ज्यादा मजेदार हैं.

ड्रीम गर्ल

आयुष्मान खुराना और अन्नू कपूर की फिल्म ड्रीम गर्ल नहीं देखी तो कुछ नहीं देखा. कॉमेडी की दुनिया की यह अलग तरह की फिल्म है, जो लोगों की सोच से परे है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और अन्नू कपूर के काम और उनकी कॉमेडी केमिस्ट्री ने दर्शकों को खूब लोटपोट किया है. अगर आपने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी है, तो इस होली पर देखने का प्लान बना सकते हैं. यकीन मानिए फिल्म में बाप-बेटे की यह जोड़ी आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देगी.

मुन्नाभाई MBBS

संजय दत्त के फिल्मी करियर की सबसे हिट कॉमेडी फिल्मों में से एक 'मुन्नाभाई MBBS' भी है, जिसने उनके करियर को बड़ी हवा दी थी. मुन्नाभाई (संजय दत्त) और सर्किट (अरशद वारसी) की शानदार और मजेदार जोड़ी हिंदी सिनेमा में अमर हो चुकी है. बॉलीवुड की यह मास्टरपीस कॉमेडी फिल्म है, जो ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर है. खबर में दी गईं इन पांचों फिल्मों को आप लाइफ में कभी भी देख सकते हैं और यह सभी फिल्में हंसाने की गारंटी देती हैं. इन फिल्मों से आप कभी भी उबेंगे नहीं.

ये भी पढे़ं :

होली पर 'सिकंदर' संग जमेगा रंग, सलमान खान की फिल्म का 'बम बम भोले' गाना रिलीज - BAM BAM BHOLE SONG

वो 5 फिल्में जिनमें दिखे थे होली के अनोखे रोमांटिक रंग, जुनूनी आशिक बन इन एक्टर्स ने मचाया था गदर - BOLLYWOOD

Last Updated : March 12, 2025 at 4:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.