ETV Bharat / entertainment

हैप्पी बर्थडे टू यू: कब और कैसे हुई इस पॉपुलर सॉन्ग की शुरुआत, जानें किसने गाया पहली बार - Happy Birthday Song

author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 6, 2024, 3:16 PM IST

हैप्पी बर्थडे टू यू सॉन्ग - आपने यह सॉन्ग लगभग हर किसी के बर्थडे पर सुना या गाया होगा. लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा कि यह सॉन्ग कैसे बना. अगर नहीं तो आइए जानते हैं क्या है इसकी कहानी?

Happy Birthday To You
हैप्पी बर्थडे टू यू (ETV Bharat)

मुंबई: जब भी किसी का बर्थडे होता है तो एक चीज काफी कॉमन होती है और वो है हैप्पी बर्थडे सॉन्ग गाकर सेलिब्रेट करना. दुनियाभर के लगभग हर बर्थडे पर यह गाना बजाया या गाया जाता है. लेकिन कभी तो आपने सोचा होगा आखिर इसकी शुरुआत हुई कैसे या ये गाना कैसे बना और इसके पीछे की कहानी क्या है जिसके बाद ये गाना पूरी दुनिया में इतना फेमस बन गया. आज हम आपके लिए इसका जवाब लेकर आए हैं. आइए जानते हैं इस मेलोडियस धुन की जर्नी क्या है जिसे हम बचपन से सुनते और गाते आ रहे हैं.

कैसे बना यह सॉन्ग

यह 19वीं सदी के आखिरी में दो अमेरिकी बहनों, पैटी और मिल्ड्रेड हिल के साथ शुरू हुआ. उन्होंने अपने किंडरगार्टन स्टूडेंट्स के लिए गुड मॉर्निंग टू ऑल नाम का एक गीत बनाया, जो आगे चलकर हैप्पी बर्थडे टू यू में बदल गया. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि यह अंग्रेजी में सबसे ज्यादा गाया जाने वाला गीत बन जाएगा. हैप्पी बर्थडे टू यू पूरा गाना पहली बार 1901 में पब्लिश हुआ और इसकी मेलोडी 1911 में बनी जीसके बाद 1930 तक इस सॉन्ग ने पॉपुलैरिटी हासिल की.

कई कॉपीराइट मामले हुए दायर

कई बार कॉपीराइट मामलों ने इसमें अड़चनें डालीं. जिसके बाद हिल सिस्टर्स और उनकी फैमिली ने मुकदमा दायर कर कॉपीराइट अपने पास रखा. जिसके बाद 1988 में वार्नर कम्युनिकेशंस ने इसके राइट्स ले लिए. इसकी कानूनी लड़ाई 2016 में खत्म हुई जिसमें वार्नर म्यूजिक ग्रुप केस हार गया और $14 मिलियन का भुगतान किया.

हालांकि अब सोशल मीडिया पर कई बर्थडे सॉन्ग हैं लेकिन कोई भी इस सॉन्ग को पीछे नहीं छोड़ नहीं पाया. कुछ गानों जैसे हैप्पी, हैप्पी बर्थडे बेबी, हैप्पी बर्थडे, स्वीट सिक्सटीन, बर्थडे, हैप्पी बर्थडे डार्लिन और हैप्पी बर्थडे जैसे गानों ने कुछ पॉपुलैरिटी हासिल की है. आपको बता दें कि हैप्पी बर्थडे टू यू को 1996 में मिल्ड्रेड और पैटी स्मिथ को मरणोपरांत मान्यता के साथ सॉन्ग राइटर्स हॉल ऑफ फेम से टावरिंग सॉन्ग अवार्ड मिला है. हैप्पी बर्थडे टू यू सॉन्ग एक गीत से ज्यादा लोगों के लिए इमोशन बन गया है जो दुनिया भर में अरबों लोगों के लिए खुशी लाता है. तो अगली बार जब आप इसे गाएं, तो इसके खूबसूरत इतिहास को जरुर याद रखें.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: जब भी किसी का बर्थडे होता है तो एक चीज काफी कॉमन होती है और वो है हैप्पी बर्थडे सॉन्ग गाकर सेलिब्रेट करना. दुनियाभर के लगभग हर बर्थडे पर यह गाना बजाया या गाया जाता है. लेकिन कभी तो आपने सोचा होगा आखिर इसकी शुरुआत हुई कैसे या ये गाना कैसे बना और इसके पीछे की कहानी क्या है जिसके बाद ये गाना पूरी दुनिया में इतना फेमस बन गया. आज हम आपके लिए इसका जवाब लेकर आए हैं. आइए जानते हैं इस मेलोडियस धुन की जर्नी क्या है जिसे हम बचपन से सुनते और गाते आ रहे हैं.

कैसे बना यह सॉन्ग

यह 19वीं सदी के आखिरी में दो अमेरिकी बहनों, पैटी और मिल्ड्रेड हिल के साथ शुरू हुआ. उन्होंने अपने किंडरगार्टन स्टूडेंट्स के लिए गुड मॉर्निंग टू ऑल नाम का एक गीत बनाया, जो आगे चलकर हैप्पी बर्थडे टू यू में बदल गया. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि यह अंग्रेजी में सबसे ज्यादा गाया जाने वाला गीत बन जाएगा. हैप्पी बर्थडे टू यू पूरा गाना पहली बार 1901 में पब्लिश हुआ और इसकी मेलोडी 1911 में बनी जीसके बाद 1930 तक इस सॉन्ग ने पॉपुलैरिटी हासिल की.

कई कॉपीराइट मामले हुए दायर

कई बार कॉपीराइट मामलों ने इसमें अड़चनें डालीं. जिसके बाद हिल सिस्टर्स और उनकी फैमिली ने मुकदमा दायर कर कॉपीराइट अपने पास रखा. जिसके बाद 1988 में वार्नर कम्युनिकेशंस ने इसके राइट्स ले लिए. इसकी कानूनी लड़ाई 2016 में खत्म हुई जिसमें वार्नर म्यूजिक ग्रुप केस हार गया और $14 मिलियन का भुगतान किया.

हालांकि अब सोशल मीडिया पर कई बर्थडे सॉन्ग हैं लेकिन कोई भी इस सॉन्ग को पीछे नहीं छोड़ नहीं पाया. कुछ गानों जैसे हैप्पी, हैप्पी बर्थडे बेबी, हैप्पी बर्थडे, स्वीट सिक्सटीन, बर्थडे, हैप्पी बर्थडे डार्लिन और हैप्पी बर्थडे जैसे गानों ने कुछ पॉपुलैरिटी हासिल की है. आपको बता दें कि हैप्पी बर्थडे टू यू को 1996 में मिल्ड्रेड और पैटी स्मिथ को मरणोपरांत मान्यता के साथ सॉन्ग राइटर्स हॉल ऑफ फेम से टावरिंग सॉन्ग अवार्ड मिला है. हैप्पी बर्थडे टू यू सॉन्ग एक गीत से ज्यादा लोगों के लिए इमोशन बन गया है जो दुनिया भर में अरबों लोगों के लिए खुशी लाता है. तो अगली बार जब आप इसे गाएं, तो इसके खूबसूरत इतिहास को जरुर याद रखें.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.