ETV Bharat / entertainment

'गुरुओं के बारे में मैं क्या ही कहूं, ये नरक...', कंगना रनौत ने दिखाई अपने बचपन के गुरु की झलक - Guru Purnima 2024

Kangana Ranaut on Guru Purnima 2024: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने बचपन के गुरु की तस्वीर साझा की है. साथ एक प्यारे नोट के साथ अपने सभी चाहने वालों को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी हैं.

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 21, 2024, 11:20 AM IST

Kangana Ranaut
कंगना रनौत (फाइल फोटो) (ANI)

मुंबई: देशभर में आज, 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का उत्सव मनाया जा रहा है. इस शुभ अवसर पर एक्ट्रेस ने नेता बनीं कंगना रनौत ने अपने फैंस को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी है. साथ अपने बचपन के गुरु, जिन्हें वे अपना आदर्श मानती है, की झलक दिखाई है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.

रविवार को कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर आवास से तस्वीरें शेयर की है. ये तस्वीर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर की गई पूजा की है. इस तस्वीर को साझा करते हुए 'पंगा' एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, बचपन से जो मेरे गुरू रहे हैं, जिन्होंने अपने आशीर्वाद और शिक्षाओं से सदा मेरा मार्गदर्शन किया है, आज उन्हीं स्वामी विवेकानंद जी के रामकृष्ण मठ में सुबह सुबह दिल्ली निकालने से पहले उनका आशीर्वाद लिया.'

अपने गुरु के बारे में जिक्र करते हुए कंगना ने आगे लिखा है, 'गुरुओं के बारे में मैं क्या ही कहूं, ये नरक समान जीवन गुरु के चरण मात्र दर्शनों से स्वर्ग बन जाता है, गुरुओं की कृपा सबपे बनी रहे, गुरुपूर्णिमा की सबको हार्दिक शुभकामनाएं.

तस्वीरों की बात करें तो पहली तस्वीर में स्वामी विवेकनंद की झलक देखी जा सकता है. अन्य तस्वीरों में एक्ट्रेस को पूजा के बाद अपने गुरु का आशीर्वाद लेते हुए देखा जा सकता है. बेज और लाइट येलो कलर की साड़ी में कंगना खूबसूरत लग रही हैं.

कंगना रनौत का वर्क फ्रंट
कंगना रनौत ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' की नई रिलीज डेट का अनाउंसमेंट किया है. यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती नजर आएंगी. स्टूडियोज की निर्मित 'इमरजेंसी' का निर्माण रेणु पिट्टी और कंगना ने किया है. स्क्रीनप्ले और डायलॉग रितेश शाह ने लिखे हैं, जबकि संगीत संचित बलहारा ने दिया है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: देशभर में आज, 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का उत्सव मनाया जा रहा है. इस शुभ अवसर पर एक्ट्रेस ने नेता बनीं कंगना रनौत ने अपने फैंस को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी है. साथ अपने बचपन के गुरु, जिन्हें वे अपना आदर्श मानती है, की झलक दिखाई है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.

रविवार को कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर आवास से तस्वीरें शेयर की है. ये तस्वीर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर की गई पूजा की है. इस तस्वीर को साझा करते हुए 'पंगा' एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, बचपन से जो मेरे गुरू रहे हैं, जिन्होंने अपने आशीर्वाद और शिक्षाओं से सदा मेरा मार्गदर्शन किया है, आज उन्हीं स्वामी विवेकानंद जी के रामकृष्ण मठ में सुबह सुबह दिल्ली निकालने से पहले उनका आशीर्वाद लिया.'

अपने गुरु के बारे में जिक्र करते हुए कंगना ने आगे लिखा है, 'गुरुओं के बारे में मैं क्या ही कहूं, ये नरक समान जीवन गुरु के चरण मात्र दर्शनों से स्वर्ग बन जाता है, गुरुओं की कृपा सबपे बनी रहे, गुरुपूर्णिमा की सबको हार्दिक शुभकामनाएं.

तस्वीरों की बात करें तो पहली तस्वीर में स्वामी विवेकनंद की झलक देखी जा सकता है. अन्य तस्वीरों में एक्ट्रेस को पूजा के बाद अपने गुरु का आशीर्वाद लेते हुए देखा जा सकता है. बेज और लाइट येलो कलर की साड़ी में कंगना खूबसूरत लग रही हैं.

कंगना रनौत का वर्क फ्रंट
कंगना रनौत ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' की नई रिलीज डेट का अनाउंसमेंट किया है. यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती नजर आएंगी. स्टूडियोज की निर्मित 'इमरजेंसी' का निर्माण रेणु पिट्टी और कंगना ने किया है. स्क्रीनप्ले और डायलॉग रितेश शाह ने लिखे हैं, जबकि संगीत संचित बलहारा ने दिया है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.