हैदराबाद: होली का त्यौहार उमंग और उत्साह से भरा होता है रंगों से भरे इस त्यौहार का इंतजार सबको होता है. लेकिन रंगों का ये त्यौहार म्यूजिक के बिना अधूरा है और बॉलीवुड के पास हर तरह का म्यूजिक है. इसीलिए हम आपके लिए बॉलीवुड के कुछ होली स्पेशल सॉन्ग लेकर आए हैं जिन्हें आप अपनी प्लेलिस्ट में शामिल कर सकते हैं. तो आइए शुरू करते हैं.
1. बम बम भोले
इस होली पर सबसे पहले नाम आएगा बम बम भोले का जो सलमान खान की सिकंदर का गाना है. सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी. लेकिन भाईजान ने अपने फैंस को होली पर तोहफा देते हुए ये गाना रिलीज किया जो होली के सेलिब्रेशन को दोगुना कर देगा. इस गाने में सलमान खान और रश्मिका मंदाना को होली खेलते हुए दिखाया गया है. बम बम भोले पूरी तरह होली सेलिब्रेशन की वाइब देता है और इसमें जबरदस्त रैप भी है.
2. बलम पिचकारी
अगर होली पर ये जवानी है दीवानी का गाना बलम पिचकारी पर नहीं नाचा तो क्या किया. इस गाने की वाइब ही अलग है, गाने में दोस्तों की मस्ती, म्यूजिक और जबरदस्त लिरिक्स होली के मजे को बढ़ा देते हैं. इस गाने को दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, आदित्य रॉय कपूर और कल्कि कोचलीन पर फिल्माया गया है. दोस्तों संग होली को भरपूर एंजॉय करने के लिए बलम पिचकारी इस बार अपनी प्लेलिस्ट जरुर शामिल करें.
3. होलिया में उड़े रे गुलाल
फिल्म 'वेदा' का होलिया में उड़े रे गुलाल भी इस बार आपकी होली प्लेलिस्ट के लिए परफेक्ट चॉइस होगी. गाने में शरवरी वाघ को कोरियोग्राफ किया गया है, गाने की बीट, रैप और डीजे होली सेलिब्रेशन को धमाकेदार बना देगा.
4. बद्री की दुल्हनिया
बद्रीनाथ की दुल्हनिया का टाइटल सॉन्ग बद्री की दुल्हनिया एक परफेक्ट होली सॉन्ग है. जिसे वरुण धवन और आलिया भट्ट पर फिल्माया गया है. गाने की धांसू बीट, लिरिक्स और रैप होली सेलिब्रेशन को धमाकेदार बनाने के लिए काफी है. इसे नेहा कक्कर, मोनाली ठाकुर, इक्का सिंह और देव नेगी ने गाया है.
5. डू मी ए फेवर
वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम का गाना डू मी ए फेवर...लेट्स प्ले होली एक सदाबहार होली सॉन्ग है जिसके बिना होली सेलिब्रेशन अधूरा है. इसे प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार पर फिल्माया गया है. गाने की बीट आपको झूमने पर मजबूर कर देती है जिससे होली सेलिब्रेशन का मजा बढ़ जाता है. इस गाने को अनू मलिक और सुनिधि चौहान ने गाया है.