ETV Bharat / entertainment

EXCLUSIVE: नहीं ली कभी कुकिंग क्लास, ना ही कोई ट्रेनिंग, फिर सेलिब्रिटी मास्टरशेफ विनर गौरव खन्ना ने कैसे सीखा खाना बनाना, यहां जानें - CELEBRITY MASTERCHEF

गौरव खन्ना ने कुकिंग को जीवन में कैसे उतारा और कैसे उनके अंदर यह टैलेंट आया. यहां जानें

Celebrity MasterChef Winner Gaurav Khanna
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ विनर गौरव खन्ना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : April 12, 2025 at 5:02 PM IST

Updated : April 12, 2025 at 5:18 PM IST

3 Min Read

Story By: पारोमिता कामिला

हैदराबाद: टीवी का पॉपुलर स्टार कुकिंग कंपटीशन शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को उसके पहले सीजन का पहला विनर मिल गया है. अनुपमा फेम एक्टर गौरव खन्ना ने शो में बाजी मारी और 20 लाख रुपये समेत ट्रॉफी घर लेकर गए. इस शो में विनर गौरव खन्ना समेत 12 कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया था, जिसमें फैजल शेख, गौरव खन्ना, राजीव अदातिया, निक्की तंबोली, तेजस्वी प्रकाश, अर्चना गौतम, उषा नाडकर्णी, दीपिका कक्कड़, कबिता सिंह, आयशा झुलका, अभिजीत सावंत और चंदन प्रभाकर के नाम शामिल थे.

शो के जज मशहूर शेफ विकास खन्ना और रणवीर बरार थे. शो की तीसरी जज कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान थीं. शो का पहला एपिसोड 27 जनवरी 2025 को ऑनएयर हुआ था और तकरीबन ढाई महीने यह शो चला. बीती 11 अप्रैल को गौरव खन्ना को असली स्टार शेफ के तौर पर विजेता चुना गया. गौरव खन्ना ने ईटीवी भारत से अपनी जीत को शेयर किया और साथ ही अपने खाने बनाने के शौक के बारे में बताया है.

कहां सीखा खाना बनाना?

जब सेलिब्रिटी मास्टरशेफ विनर गौरव खन्ना से पूछा गया कि उन्होंने खाना बनाना कहां से सीखा? तो इस पर अनुपमा फेम एक्टर ने बताया कि उन्होंने खाना बनाने की कोई खास ट्रेनिंग नहीं ली है. वो बस जब दोस्तों या फैमिली के साथ लंबे समय के लिए जब बाहर हिल स्टेशन पर जाते थे, तो वहीं बनाते-बनाते खान बनाना सीखा. गौरव ने बताया कि शो में जाने के बाद भी तीन महीने ट्रेनिंग भी हुई थी. इसके अलावा उन्होंने कहीं से भी खाना बनाना नहीं सीखा.

खाना बनाने का पैशन कैसे आया?

जब गौरव से पूछा गया कि शो प्रति इतना पैशन कैसे आया तो एक्टर ने बताया कि जब उन्हें इस शो के बारे में पता चला तो उन्होंने सोचा कि जरूर कुछ नया सीखने को मिलेगा. गौरव पूरी तरह से इस शो को लेकर आश्वत थे कि वह खाना बना सकते हैं, हालांकि वह एक ट्रेंड बावर्ची नहीं हैं. गौरव ने कहा कि उन्होंने शो में ही खाना बनाना सीखा है और फिर धीरे-धीरे खुद को यहां ट्रेंड किया. गौरव ने कहा कि वह इस बात को लेकर भी नर्वस रहते थे कि इतने बड़े शेफ के सामने अपने हाथ का बना खाना कैसे पेश करेंगे, लेकिन उनके हौसले और भरोसे उन्हें किचन मास्टर बना दिया.

शो में कैसी थी बॉन्डिंग?

गौरव ने हमें यह भी बताया कि शो में आए सभी कंटेस्टेंट्स से उनकी अच्छी बॉन्डिंग थी और खासकर तेजस्वी प्रकाश उनकी खास दोस्त थी. गौरव ने कहा कि वह तेजस्वी को तब से जानते हैं जब वह तेजा नहीं थीं. बता दें, तेजस्वी टीवी एक्टर करण कुंद्रा को डेट करती हैं. तेजस्वी इस शो की सेकंड रनर अप रही हैं. वहीं, निक्की तंबोली को शो की फर्स्ट रनर अप रही हैं, जबकि माना जा रहा थी कि तेजस्वी इस शो की विनर हो सकती हैं. हम गौरव को उनकी जीत पर हार्दिक बधाई देते हैं!

ये भी पढे़ं : कौन हैं सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के पहले विनर गौरव खन्ना?, किसे दी मात, कितनी मिली प्राइज मनी, जानें नेटवर्थ समेत सबकुछ - GAURAV KHANNA

Story By: पारोमिता कामिला

हैदराबाद: टीवी का पॉपुलर स्टार कुकिंग कंपटीशन शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को उसके पहले सीजन का पहला विनर मिल गया है. अनुपमा फेम एक्टर गौरव खन्ना ने शो में बाजी मारी और 20 लाख रुपये समेत ट्रॉफी घर लेकर गए. इस शो में विनर गौरव खन्ना समेत 12 कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया था, जिसमें फैजल शेख, गौरव खन्ना, राजीव अदातिया, निक्की तंबोली, तेजस्वी प्रकाश, अर्चना गौतम, उषा नाडकर्णी, दीपिका कक्कड़, कबिता सिंह, आयशा झुलका, अभिजीत सावंत और चंदन प्रभाकर के नाम शामिल थे.

शो के जज मशहूर शेफ विकास खन्ना और रणवीर बरार थे. शो की तीसरी जज कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान थीं. शो का पहला एपिसोड 27 जनवरी 2025 को ऑनएयर हुआ था और तकरीबन ढाई महीने यह शो चला. बीती 11 अप्रैल को गौरव खन्ना को असली स्टार शेफ के तौर पर विजेता चुना गया. गौरव खन्ना ने ईटीवी भारत से अपनी जीत को शेयर किया और साथ ही अपने खाने बनाने के शौक के बारे में बताया है.

कहां सीखा खाना बनाना?

जब सेलिब्रिटी मास्टरशेफ विनर गौरव खन्ना से पूछा गया कि उन्होंने खाना बनाना कहां से सीखा? तो इस पर अनुपमा फेम एक्टर ने बताया कि उन्होंने खाना बनाने की कोई खास ट्रेनिंग नहीं ली है. वो बस जब दोस्तों या फैमिली के साथ लंबे समय के लिए जब बाहर हिल स्टेशन पर जाते थे, तो वहीं बनाते-बनाते खान बनाना सीखा. गौरव ने बताया कि शो में जाने के बाद भी तीन महीने ट्रेनिंग भी हुई थी. इसके अलावा उन्होंने कहीं से भी खाना बनाना नहीं सीखा.

खाना बनाने का पैशन कैसे आया?

जब गौरव से पूछा गया कि शो प्रति इतना पैशन कैसे आया तो एक्टर ने बताया कि जब उन्हें इस शो के बारे में पता चला तो उन्होंने सोचा कि जरूर कुछ नया सीखने को मिलेगा. गौरव पूरी तरह से इस शो को लेकर आश्वत थे कि वह खाना बना सकते हैं, हालांकि वह एक ट्रेंड बावर्ची नहीं हैं. गौरव ने कहा कि उन्होंने शो में ही खाना बनाना सीखा है और फिर धीरे-धीरे खुद को यहां ट्रेंड किया. गौरव ने कहा कि वह इस बात को लेकर भी नर्वस रहते थे कि इतने बड़े शेफ के सामने अपने हाथ का बना खाना कैसे पेश करेंगे, लेकिन उनके हौसले और भरोसे उन्हें किचन मास्टर बना दिया.

शो में कैसी थी बॉन्डिंग?

गौरव ने हमें यह भी बताया कि शो में आए सभी कंटेस्टेंट्स से उनकी अच्छी बॉन्डिंग थी और खासकर तेजस्वी प्रकाश उनकी खास दोस्त थी. गौरव ने कहा कि वह तेजस्वी को तब से जानते हैं जब वह तेजा नहीं थीं. बता दें, तेजस्वी टीवी एक्टर करण कुंद्रा को डेट करती हैं. तेजस्वी इस शो की सेकंड रनर अप रही हैं. वहीं, निक्की तंबोली को शो की फर्स्ट रनर अप रही हैं, जबकि माना जा रहा थी कि तेजस्वी इस शो की विनर हो सकती हैं. हम गौरव को उनकी जीत पर हार्दिक बधाई देते हैं!

ये भी पढे़ं : कौन हैं सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के पहले विनर गौरव खन्ना?, किसे दी मात, कितनी मिली प्राइज मनी, जानें नेटवर्थ समेत सबकुछ - GAURAV KHANNA
Last Updated : April 12, 2025 at 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.