हैदराबाद: जूनियर एनटीआर की एक डाई हार्ड महिला फैन का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद किसी का भी दिल खुश हो जाएगा. दरअसल, मामला आंध्र प्रदेश के काकीनाडा सरकारी अस्पताल का है, जहां एक महिला ने ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी के दौरान साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म 'अदूर्स' देखी. यह सर्जरी तकरीबन ढाई घंटे चली थी. कोट्टापल्ली की रहने वाली महिला मरीज अनंतलक्ष्मी ने फिल्म में जूनियर एनटीआर और ब्रह्मानंदम के कॉमेडी सीन देख खूब लुत्फ उठाया. अब ऑपरेशन थिएटर से आया यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ऑपरेशन थिएटर में देखी फिल्म
डॉक्टर ने इस 55 साल की इस महिला मरीज को फिल्म देखने के मना नहीं किया और ढाई घंटे की मशक्कत के बाद मष्तिक के बाईं ओर से ब्रेन ट्यूमर को निकाल फेंका. महिला के ब्रेन से 3.3x2.7CM का ट्यूमर निकला है. जानकर हैरानी होगी कि यह ऑपरेशन एक सरकारी अस्पताल में हुआ है, जहां महिला मरीज को फिल्म देखने के लिए कोई मनाही थी.
ఎన్టీఆర్ అదుర్స్ సినిమా చూపిస్తూ బ్రెయిన్ సర్జరీ చేసిన డాక్టర్లు
— Telugu Scribe (@TeluguScribe) September 18, 2024
కాకినాడలోని గవర్నమెంట్ జనరల్ హాస్పిటల్లో అదుర్స్ సినిమాని చూపిస్తూ " అవేక్ క్రానియోటమీ" ద్వారా మహిళా రోగికి బ్రెయిన్ ట్యూమర్ను తొలగించిన డాక్టర్లు.
తొండంగి మండలం ఎ.కొత్తపల్లికి చెందిన ఎ. అనంతలక్ష్మి (55) అనే మహిళ… pic.twitter.com/7TY8qUhV00
महिला की सर्जरी सफल हुई और डॉक्टर के मुताबिक, जूनियर एनटीआर की यह महिला फैन अगले पांच में दिनों में अस्पताल से रिचार्ज भी हो जाएगी. वायरल वीडियो में अनंतलक्ष्मी के हाथ में टेलबेट है और वह ऑपरेशन थिएटर में पड़ी मजे से फिल्म दिख रही हैं.
अमेरिका में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) के अनुसार, अवेक क्रैनियोटॉमी, जिसे अवेक ब्रेन सर्जरी के रूप में भी जाना जाता है, मस्तिष्क पर की जाने वाली एक प्रक्रिया है, जबकि रोगी सचेत रहता है और सर्जिकल टीम के साथ बातचीत कर सकता है और फिल्म भी देख सकता है.